निजी गाड़ी को कमर्शियल बनाना हुआ आसान, परिवहन विभाग की नई स्कीम लागू NEET छात्रा की संदिग्ध मौत पर पटना में बवाल, मृतका के शव को लेकर सड़क पर उतरे परिजन बिहार में अपहरण के बाद महिला से गैंगरेप: आरोपी मोहम्मद जुनैद गिरफ्तार, 5 अन्य फरार, शराब पिलाकर पीड़िता से करवाया डांस मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी से शुरू करेंगे 'समृद्धि यात्रा', देखिये पूरा शेड्यूल जमुई के मजोस-भंटा मैग्नेटाइट ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया तेज, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 'रोडशो' का आयोजन Bihar News: दरभंगा राज की महारानी कामसुंदरी देवी के अंतिम संस्कार से पहले भारी बवाल, दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट Bihar News: दरभंगा राज की महारानी कामसुंदरी देवी के अंतिम संस्कार से पहले भारी बवाल, दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट लखीसराय में GTSE सेमिनार का भव्य आयोजन, मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित Shikhar Dhawan Engagement: शिखर धवन ने सोफी शाइन के साथ की सगाई, फैंस को इंस्टाग्राम पर दी खुशखबरी Shikhar Dhawan Engagement: शिखर धवन ने सोफी शाइन के साथ की सगाई, फैंस को इंस्टाग्राम पर दी खुशखबरी
12-Jan-2026 04:28 PM
By First Bihar
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, जहां एक ससुर पर दामाद की गोली मारकर हत्या किये जाने का आरोप लगा है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ससुर मौके से फरार हो गया है। वही इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है। बताया जाता है कि बेटी के प्रेम विवाह किये जाने से वो नाराज थे, इसी बात को लेकर कथित तौर पर उन्होंने घर में घुसकर अपने ही दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी।
इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। परिजन पुलिस से पूरे मामले की जांच करने और आरोपी को सजा दिये जाने की मांग कर रहे हैं। घटना मुजफ्फरपुर के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बंगरा गांव की है। जहां एक ससुर पर दामाद की गोली मारकर हत्या किये जाने का आरोप है। मृतक की पहचान आयुष कुमार के रूप में हुई है। घटना रविवार देर रात की है, जिसके बारे में बताया जाता है कि अचानक कुछ लोग आयुष के घर में घुस गये और गोली मारकर हत्या कर मौके से फरार हो गये।
गोली लगने से गंभीर रूप से घायल आयुष की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जिसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और पूरे मामले की छानबीन शुरू की। मौके पर पहुंची सिवाईपट्टी थाने की पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की। मृतक की पत्नी तनु से भी घटना की जानकारी ली। तनु ने अपने मायके वालों पर गंभीर आरोप लगाया है। उसने बताया कि डेढ़ साल पहले उसने आयुष के साथ लव मैरिज की थी। इस शादी से उनके परिवारवाले नाराज थे।
वे इस शादी के खिलाफ थे। वे नहीं चाहते थे कि आयुष से उसकी शादी हो। शादी के बाद मायके वालों ने उनके पति आयुष को कई बार जान से मारने की धमकी दी थी। पति की हत्या से तनु काफी सदमें में है। उसका रो-रोकर बुरा हाल है। 8 महीने के बेटे को गोद में लिए तनु फूट-फूट कर रोने लगी। उसके आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। वह रोते हुए कह रही थी अब वो कैसी जियेगी उसके 8 महीने के बेटे के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए छीन लिया गया है। तनु की बातें सुनकर वहां मौजूद लोगों के आंख भी भर गये। उनके आंखों से भी आंसू निकलने लगे।
फिलहाल पुलिस इस मामले को ऑनर किलिंग मान रही है। मुजफ्फरपुर ग्रामीण एसपी राजेश कुमार सिंह प्रभाकर ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। घटना के सभी बिन्दुओं की जांच की जा रही है। आरोपी ससुर घटना के बाद से फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस जल्द गिरफ्तारी का दावा कर ही है। इस घटना के मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पूरे इलाके में इस घटना की चर्चा हो रही है।