गुंडों ने राजा यादव को दी तालिबानी सजा, गर्म रॉड ऐसा घुसाया कि हाथ काटना पड़ा, BJP अध्यक्ष ने हॉस्पिटल में की मुलाकात बड़हरा में राजद का प्रचार रथ रवाना, हर घर तक पहुंचेगा 'माई बहिन योजना' का संदेश Patna News: पटना में 48.96 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक हाट, बिहार की लोक कला और संस्कृति की दिखेगी झलक Patna News: पटना में 48.96 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक हाट, बिहार की लोक कला और संस्कृति की दिखेगी झलक Bihar News: बिहार में महिला ने एकसाथ तीन बच्चों को दिया जन्म, तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ Patna Crime News: पटना के बड़े बालू माफिया रामाकांत यादव की गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका Patna Crime News: पटना के बड़े बालू माफिया रामाकांत यादव की गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका आरा में पटना STF की बड़ी कार्रवाई: हथियार और कारतूस के साथ तस्कर को दबोचा मुंगेर में ट्रैक्टर के नाम से बन गया आवासीय प्रमाण पत्र, सरकारी लापरवाही उजागर Corruption in Bihar: धनकुबेर DSP साहब के पास क्या-क्या मिला ? आलीशान घर, 9 सेल डीड, 20 बैंक अकाउंट और भी बहुत कुछ, जानें...
10-Jul-2025 12:35 PM
By First Bihar
Shravani Mela 2025: 11 जुलाई से शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर मुंगेर जिला प्रशासन जहां बड़े-बड़े दावे कर रहा है, वहीं जमीनी सच्चाई कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। प्रशासन द्वारा लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद कांवरिया पथ पर अधूरी और लापरवाह तैयारियां मेले की गरिमा पर सवाल खड़े कर रही हैं।
श्रावणी मेला, जो कि जुलाई से अगस्त तक चलता है, बिहार के सुल्तानगंज से लेकर झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम तक लगभग 109 किलोमीटर लंबी कांवर यात्रा का प्रमुख हिस्सा है। इस रूट में मुंगेर जिला के 26 किलोमीटर क्षेत्र कमराएं से कुमरसार तक में कांवरिया पथ पड़ता है। यहां कांवरियों की सुविधा हेतु हर साल प्रशासन द्वारा विशेष तैयारियां की जाती हैं।
कांवरियों के चलने के लिए गंगा बालू सही ढंग से नहीं बिछाया गया है, जिससे यात्रा असहज हो सकती है। कई जगहों पर कुर्सियाँ टूटी पड़ी हैं, कांवर रखने के स्टैंड भी जर्जर हैं। स्टैंड और कुर्सियों के आस-पास झाड़ियों और घास-फूस का अंबार है, जिससे सांप-बिच्छुओं के खतरे से इंकार नहीं किया जा सकता। PHD विभाग द्वारा लगाए गए चांपा नल खराब हैं। कई जगहों पर नल से पानी निकलना तो दूर, उन्हें चलाना ही मुश्किल हो रहा है।
नालियों की सफाई नहीं हुई है, और कई जगहों पर नाले बजबजा रहे हैं, जिससे बदबू और संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। शौचालयों की स्थिति भी खराब पाई गई, जिससे महिला कांवरियों को काफी असुविधा हो सकती है। कांवरिया पथ पर दुकान लगाने वाली एक महिला दुकानदार ने कहा, सरकार करोड़ों की बात करती है, लेकिन ज़मीन पर कुछ भी नहीं बदला। बारिश के बाद कीचड़ और बदबू में रहना मुश्किल है।
कुंदन कुमार, जो सालों से कांवरियों की सेवा के लिए दुकान लगाते हैं, उन्होंने बताया कि प्रशासन सिर्फ मेले के नाम पर पैसा खर्च करने की खानापूर्ति करता है। असल में सुविधाएं सिर्फ फाइलों में दिखती हैं। इस बार मेले को “विश्व स्तरीय” बनाने के नाम पर लाखों रुपये की योजनाओं की बात की जा रही है, लेकिन न तो पेयजल, न स्वच्छता और न ही सुरक्षा की स्थिति संतोषजनक दिख रही है।
यह न सिर्फ श्रावण महीने की धार्मिक आस्था का अपमान है, बल्कि श्रद्घालुओं की जान से खिलवाड़ भी है। जरूरत है कि जिला प्रशासन जमीनी सच्चाई का संज्ञान ले और तत्काल प्रभाव से कांवरिया पथ पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करे। अन्यथा आने वाले दिनों में भारी भीड़ के बीच यह अव्यवस्था एक बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकती है।
रिपोर्ट- इम्तियाज खान