ब्रेकिंग न्यूज़

IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान Bihar News: शादी के मंडप से सीधे परीक्षा केंद्र पहुंची नई नवेली दुल्हन, LLB का एग्जाम देकर पति के साथ रवाना हुई ससुराल Bihar News: शादी के मंडप से सीधे परीक्षा केंद्र पहुंची नई नवेली दुल्हन, LLB का एग्जाम देकर पति के साथ रवाना हुई ससुराल Bihar Crime News: बूढ़ी गंडक नदी से बोरे में बंद महिला का शव बरामद, हत्या कर लाश फेंकने की आशंका बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान माइक खराब, स्पीकर ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश Teacher News: 32 हजार शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, अब नहीं जाएगी नौकरी; हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला Teacher News: 32 हजार शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, अब नहीं जाएगी नौकरी; हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला Bihar News: SKMCH में मरीज की मौत पर भारी बवाल, परिजनों और डॉक्टरों के बीच जमकर मारपीट

Bihar News: शादी के मंडप से सीधे परीक्षा केंद्र पहुंची नई नवेली दुल्हन, LLB का एग्जाम देकर पति के साथ रवाना हुई ससुराल

Bihar News: मुंगेर में एक नई नवेली दुल्हन शादी के मंडप से सीधे एलएलबी की परीक्षा देने पहुंच गई। विदाई के तुरंत बाद दुल्हन संजना शर्मा ने कॉलेज में पहुंचकर परीक्षा दी और फिर पति के साथ ससुराल रवाना हुई।

Bihar News

03-Dec-2025 06:20 PM

By FIRST BIHAR

Bihar News: बिहार के मुंगेर में शादी के मंडप से एक दुल्हन सीधे परीक्षा केंद्र जा पहुंची। नई नवेली दुल्हन ने शादी के बाद ससुराल जाने से पहले एलएलबी की परीक्षा दी। परीक्षा के बाद पति के साथ अपने ससुराल रवाना हो गई। मंडप से सीधे परीक्षा देने पहुंची संजना को देखकर शिक्षक और छात्र सभी हैरान रह गए।


दरअसल, मुंगेर के आरडी एंड डीजे कॉलेज में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। बांका की रहने वाली नई नवेली दुल्हन संजना शर्मा ने विदाई के तुरंत बाद ससुराल जाने के बजाय अपने कर्तव्य और भविष्य को प्राथमिकता दी और परीक्षा देने कॉलेज पहुंच गई। शादी के महज अगले ही दिन दुल्हन की तरह सजी-धजी संजना सीधे परीक्षा केंद्र पहुंचीं, जहां उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ एलएलबी की परीक्षा दी। कॉलेज परिसर में मौजूद छात्र-छात्राएं और शिक्षक भी इस नज़ारे को देखकर हैरान रह गए।


जानकारी के अनुसार, बांका जिले के बुद्ध कॉलोनी निवासी मनोज कुमार शर्मा की पुत्री संजना शर्मा एलएलबी के सेमेस्टर-चार की छात्रा है और उसकी विधि की परीक्षा मंगलवार को मुंगेर जिले स्थित आर.डी. एंड डी.जे. कॉलेज में आयोजित की गई थी। सोमवार की रात पटना जिले के खुसरूपुर निवासी जगन्नाथ शर्मा के पुत्र सत्य प्रकाश के साथ उसका विवाह संपन्न हुआ। 


ऐसे तो सामान्यत: शादी के बाद दुल्हन की विदाई और ससुराल जाना होता है, लेकिन संजना ने यह साबित कर दिया कि शिक्षा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है और वह मंगलवार की सुबह विदाई से पहले अपने पति के साथ सीधे मुंगेर के आर.डी. एंड डी.जे. कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पहुंची और शांत मन से परीक्षा में शामिल हुई। परीक्षा देने के बाद ही वह अपने पति के साथ पटना स्थित ससुराल के लिए रवाना हुई। 


विवाह के तुरंत बाद परीक्षा देने पहुंची संजना को देखकर शिक्षक और अन्य छात्र भी हैरान रह गए और उसकी प्रशंसा करने लगे। संजना के पिता मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को शादी के बाद मंगलवार की सुबह विदाई की गई थी, लेकिन ससुराल पक्ष खुद बेटी को सबसे पहले परीक्षा दिलाने परीक्षा केंद्र लेकर पहुंचा। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गर्व का विषय है कि उनकी बेटी शिक्षा के प्रति इतनी सजग और जिम्मेदार है। संजना की यह कहानी आज क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।