Bihar Crime News: बिहार में JDU का पूर्व जिला प्रवक्ता गिरफ्तार, वैशाली पुलिस ने यहां से किया अरेस्ट; क्या है मामला? Bihar Crime News: जंगल में पेड़ से लटके दो नर कंकाल मिलने से सनसनी, ऑनर किलिंग की आशंका Bihar News: सकरी और रैयाम में जल्द खुलेंगे सहकारी चीनी मिल, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश Bihar News: सकरी और रैयाम में जल्द खुलेंगे सहकारी चीनी मिल, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश पटना में NEET छात्रा की मौत पर उबाल: शंभू गर्ल्स हॉस्टल के बाहर महिला संगठनों का जोरदार प्रदर्शन, बुलडोजर एक्शन की मांग पटना में NEET छात्रा की मौत पर उबाल: शंभू गर्ल्स हॉस्टल के बाहर महिला संगठनों का जोरदार प्रदर्शन, बुलडोजर एक्शन की मांग PM Awas Yojana Gramin: पीएम आवास योजना से बदली बिहार के गांवों की तस्वीर, 12 लाख परिवारों को मिलेगा अपना घर PM Awas Yojana Gramin: पीएम आवास योजना से बदली बिहार के गांवों की तस्वीर, 12 लाख परिवारों को मिलेगा अपना घर Prayagraj Magh Mela: प्रयागराज माघ मेला में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने पर आभार सभा, संतों ने दिया सनातन संरक्षण का संदेश Prayagraj Magh Mela: प्रयागराज माघ मेला में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने पर आभार सभा, संतों ने दिया सनातन संरक्षण का संदेश
22-Jan-2026 07:43 PM
By FIRST BIHAR
Bihar News: बिहार के जमालपुर स्टेशन के रेलवे मालगोदाम में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय बच्चे की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। घटना चावल अनलोडिंग के दौरान हुई, जब मालगोदाम परिसर में ट्रक की आवाजाही चल रही थी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आक्रोशित परिजनों व स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया।
मृतक की पहचान नगर परिषद जमालपुर के सफाईकर्मी एवं ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के बड़ी आशिकपुर निवासी सोनी हांड़ी के पुत्र आदित्य (12) के रूप में हुई है। बताया गया कि दोपहर करीब 12 बजे मार्शलिंग यार्ड स्थित रेलवे मालगोदाम में चावल की रैक से ट्रकों पर लोडिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान चावल चुनने के लिए वहां मौजूद बच्चे ट्रकों के आसपास थे। ट्रक को आगे-पीछे करने के दौरान आदित्य उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। आरोप है कि मौके पर मौजूद ठेकेदार, मुंशी और कुछ मजदूरों ने शव को छिपाने की कोशिश की और उसे यार्ड परिसर में एक झोपड़ी में रखकर बोरे से ढक दिया। हालांकि, घटना को अन्य बच्चों ने देख लिया और घर जाकर इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव को झोपड़ी से निकालकर रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
घटना से आक्रोशित परिजनों और समर्थकों ने पहले आदर्श थाना पहुंचकर कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद रेलवे मालगोदाम परिसर में भी जमकर हंगामा हुआ। गुस्साए लोगों ने मुंशी हीरा को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और ऑफिस की कुर्सियों व खड़े ट्रकों के शीशे तोड़ दिए। सीमा विवाद को लेकर थानों के बीच भी काफी देर तक खींचतान चली।
सूचना मिलते ही आदर्श थाना जमालपुर, आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई और मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया, हालांकि देर शाम तक परिजन ठेकेदार के आने का इंतजार करते हुए मालगोदाम परिसर में शव के साथ बैठे रहे।
इस मामले में आदर्श थाना जमालपुर के एसएचओ पंकज कुमार पासवान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेजा गया है। सड़क हादसे से जुड़ा मामला होने के कारण जीरो एफआईआर दर्ज की जा रही है, ताकि संबंधित यातायात थाना में केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।