ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना फरहदा में कौशल युवा प्रोग्राम प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम, समाजसेवी अजय सिंह ने युवाओं को दिखाई सफलता की राह Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से 4 ग्रामीणों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा Bihar Police Transfer: बिहार के चार जिलों में 1347 पुलिसकर्मियों का तबादला, पिछले 5 साल से एक ही जगह थे तैनात Bihar Police Transfer: बिहार के चार जिलों में 1347 पुलिसकर्मियों का तबादला, पिछले 5 साल से एक ही जगह थे तैनात

BIHAR: शीशम के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

मृतक की पहचान लखीसराय के खावा गांव निवासी राजकुमार महतो के रूप में हुई है। युवक 11 मई की दोपहर से लापता था और आज उसका शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से मामले की जांच की मांग की है।

bihar

12-May-2025 03:11 PM

By First Bihar

MUNGER: बिहार के मुंगेर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कुतलुपुर दियारा इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव शीशम के पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान लखीसराय जिले के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के खावा गांव निवासी राजकुमार महतो के रूप में की गई है। शव मिलने की खबर से आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया, वहीं मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजन हत्या की आशंका जता रहा है और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक की पत्नी यशोदा कुमारी अपने बच्चों और परिजनों के साथ मौके पर पहुंची। शव को देखते ही पत्नी और अन्य परिजन फफक-फफक कर रोने लगे। यशोदा कुमारी ने स्पष्ट रूप से आशंका जताई कि उसके पति की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया गया है। उन्होंने बताया कि राजकुमार कल दोपहर तीन बजे से लापता थे और आखिरी बार उन्हें उनके चचेरे भैसुर के साथ देखा गया था।


मौके पर पहुंची पुलिस और FSL की टीम

घटना की गंभीरता को देखते हुए मुफस्सिल थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही, फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि तकनीकी जांच के जरिए हत्या या आत्महत्या के बीच फर्क स्पष्ट किया जा सके।


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और फिलहाल सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट या ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है जो यह साफ कर सके कि यह आत्महत्या थी या सुनियोजित हत्या..


परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

मृतक की पत्नी ने अपने बयान में कहा कि राजकुमार के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था और वह अपने चचेरे भैसुर के साथ ही रह रहा था। उन्होंने दावा किया कि राजकुमार की हत्या के पीछे पारिवारिक रंजिश हो सकती है और इस मामले में जांच के दौरान उन सभी संबंधों की भी पड़ताल की जानी चाहिए।


गांव में दहशत

इस घटना के बाद कुतलुपुर दियारा और आसपास के गांवों में डर और अनिश्चितता का माहौल बन गया है। लोग इस बात से दहशत में हैं कि आखिर किस परिस्थिति में युवक की जान गई और क्या यह किसी रंजिश का नतीजा है? पुलिस ने मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल्स, अंतिम लोकेशन और पारिवारिक संबंधों की जांच शुरू कर दी है ताकि जल्द से जल्द मामले की सच्चाई सामने लाई जा सके।

इम्तियाज खान की रिपोर्ट