ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी

Madhepura News: बिजली बिल के चक्कर में मर्डर, बड़े भाई ने पीट-पीटकर की छोटे भाई की हत्या

बिहार के मधेपुरा में 10 हजार रुपये के बिजली बिल को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि बड़े भाई ने छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

Bihar

16-Aug-2025 04:57 PM

By First Bihar

MADHEPURA: बिहार के मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुरा वार्ड संख्या-5 में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महज़ 10 हजार रूपये के बिजली बिल को लेकर दो सगे भाइयों के बीच शुरू हुआ विवाद इस कदर बढ़ गया कि बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है।।


मिली जानकारी के अनुसार, मृतक श्याम यादव और उसके बड़े भाई उमाकांत यादव के बीच बिजली बिल के भुगतान को लेकर बहस चल रही थी। दोनों एक ही घर में रहते थे और मीटर साझा था। इस बार ₹10,000 का बिजली बिल आने के बाद यह तय नहीं हो पाया कि भुगतान कौन करेगा, क्योंकि ज़मीन का बंटवारा पहले ही हो चुका था।


विवाद इतना बढ़ गया कि उमाकांत यादव ने अपनी पत्नी पार्वती देवी और ससुराल पक्ष के कुछ लोगों को बुलाकर श्याम यादव और उसके परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में श्याम यादव को गंभीर चोटें आईं। उसे आनन-फानन में घैलाढ़ पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना में श्याम के पिता प्रयाग प्रसाद यादव, मां सत्यभामा देवी और छोटे भाई बबलू यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी का इलाज फिलहाल घैलाढ़ पीएचसी में चल रहा है।


ग्रामीणों का कहना है कि मृतक श्याम यादव चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था और गांव में ही किराना दुकान चलाता था। घटना के वक्त उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। परिजनों का आरोप है कि अगर समय रहते ग्रामीण बीच-बचाव न करते, तो हमलावर पूरे परिवार को खत्म कर देते। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उमाकांत यादव समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।