ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, कट्टा और गोलियां बरामद Bihar Crime News: बिहार में एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी का खुलासा, जनरल कोच से 311 कछुए बरामद Bihar Crime News: बिहार में एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी का खुलासा, जनरल कोच से 311 कछुए बरामद पटना में NEET छात्रा की मौत का मामला: शंभू हॉस्टल की छात्राओं ने पुलिस की मौजूदगी में खाली किया रूम, परिजन बोले- अब बेटी को नहीं पढ़ने देंगे पटना में NEET छात्रा की मौत का मामला: शंभू हॉस्टल की छात्राओं ने पुलिस की मौजूदगी में खाली किया रूम, परिजन बोले- अब बेटी को नहीं पढ़ने देंगे Bihar News: बिहार के निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, परिजनों ने किया भारी बवाल; अस्पताल छोड़कर भागे धरती के भगवान Bihar News: बिहार के निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, परिजनों ने किया भारी बवाल; अस्पताल छोड़कर भागे धरती के भगवान Farmer Registry Bihar: फार्मर रजिस्ट्री को गति देने के लिए सरकार का बड़ा कदम, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में हुई तैनात Farmer Registry Bihar: फार्मर रजिस्ट्री को गति देने के लिए सरकार का बड़ा कदम, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में हुई तैनात झारखंड में भीषण सड़क हादसा: सगाई समारोह में जा रही बस पलटी, हादसे में पांच लोगों की मौत; 25 से ज्यादा घायल

किशनगंज में ऊंट तस्करी का बड़ा खुलासा, 3 तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज के कोचाधामन थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऊंट तस्करी के मामले का पर्दाफाश किया। 12 ऊंट बरामद और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में है।

bihar

18-Jan-2026 07:41 PM

By First Bihar

KISHANGANJ: किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऊंट तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने एक ट्रक से अवैध रूप से ले जाए जा रहे 12 ऊंटों को बरामद किया और ट्रक चालक सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।


पुलिस को 18 जनवरी 2026 को जानकारी मिली थी कि कोचाधामन से किशनगंज जाने वाली सड़क के रास्ते ऊंटों की अवैध तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर कोचाधामन थानाध्यक्ष के नेतृत्व में हांडीभाषा मौधो पक्की सड़क पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।


चेकिंग के दौरान यूपी रजिस्ट्रेशन नंबर UP12CT6052 वाले एक ट्रक को रोका गया। चालक ने ट्रक में कोई सामान न होने का दावा किया, लेकिन संदेह होने पर पुलिस ने तलाशी ली। जांच में ट्रक के अंदर से 12 ऊंट बरामद हुए। प्रारंभिक पूछताछ से यह मामला अंतरराष्ट्रीय ऊंट तस्करी के एक संगठित नेटवर्क से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, जिसमें पड़ोसी देशों तक ऊंट पहुंचाए जाने की संभावना है।


पुलिस ने मौके से ट्रक, सभी 12 ऊंट और तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं। इस संबंध में कोचाधामन थाना में केस नंबर-27/2026 दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमजद (36 वर्ष, निवासी कसेरवा, शाहपुर, मुजफ्फरनगर, यूपी), हासीम (36 वर्ष, निवासी भडल, दोगट, बागपत, यूपी) और मो. सोयेब (28 वर्ष, निवासी कसेरवा, शाहपुर, मुजफ्फरनगर, यूपी) के रूप में हुई है।


 पुलिस इस बड़े तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। किशनगंज क्षेत्र में बकरीद के मौके पर कुर्बानी के लिए ऊंट तस्करी के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। एसपी संतोष कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है और तस्करों के नेटवर्क की भी तलाश जारी है। अभी तक तीन गिरफ्तारियाँ हुई हैं और 12 ऊंट जब्त किए गए हैं।