Voter Adhikar Yatra: ललन और सिन्हा के गढ़ में आज राहुल दिखाएंगे अपनी ताकत, इन चीजों पर रहेगी ख़ास नजर Bihar Water Metro: बिहार के लोगों को मिलने जा रही एक और बड़ी सौगात, पटना से इस जगह के लिए जल्द शुरू होगी वाटर मेट्रो Bihar Water Metro: बिहार के लोगों को मिलने जा रही एक और बड़ी सौगात, पटना से इस जगह के लिए जल्द शुरू होगी वाटर मेट्रो TEJPRATAP YADAV : पांच जयचंदों में से एक ने छोड़ा बिहार .., तेजप्रताप ने किसको लेकर किया इशारा Bihar Crime News: प्रेग्नेंट पत्नी ने मायके में कर दिया कौन सा खेल? पति ने उठा लिया खौफनाक कदम Rajballabh Yadav : पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को एक और मामले में बड़ी राहत, जानिए कोर्ट का फैसला Bihar News: फ्री बिजली योजना के नाम पर बिहार में बड़ा साइबर फ्रॉड, 7 लोगों के साथ 11 लाख की ठगी क्यों कम प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहीं Samantha Ruth Prabhu? फैंस की चिंता के बीच एक्ट्रेस ने बताई असली वजह Special Trains: दिवाली-छठ को लेकर हजारों स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, किराए में भी मिलेगी जबरदस्त छूट UPSC Mains: भूलकर भी न करें UPSC Mains की तैयारी में ये गलतियां, नहीं तो हो सकता है नुकसान; जानें... आंसर राइटिंग का सही तरीका
10-May-2025 03:49 PM
By First Bihar
KISHANGANJ: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पिछले 4 दिन चल रहा है। पाकिस्तान के हमले के बाद हिन्दुस्तान लगातार जवाब दे रहा है। इन सबके बीच बॉर्डर इलाके में सेना के जवान अलर्ट मोड में हैं। हर आने जाने की तलाशी ली जा रही है। इसी क्रम में किशनगंज के इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर के पास बीएसएफ के बागडोगरा सैन्य छावनी के पास से एक बांग्लादेशी जासूस को पकड़ा गया।
बांग्लादेशी जासूस की पहचान अशरफुल आलम के रूप में हुई है। जिसने पूछताछ में बताया कि मैं बांग्लादेश के खुफिया एजेंसी का जासूस हूं। बांग्लादेशी जासूस के पास से इलेक्टॉनिक डिवाइस, आपत्तिजनक डॉक्यूमेंट्स बरामद किया गया है। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह बांग्लादेश से सीमा को पाकर कर 5 महीने पहले भारत आया था। सेना की खुफिया एजेंसियां ने उससे फिर पूछा कि क्या वो 5 महीने पहले भारत की सीमा में घुसा था तब इस बार वो अपना स्टेटमेंट बदल दिया कहने लगा कि वो 5 दिन पहले बांग्लादेश-भारत बॉर्डर से भारत में प्रवेश किया है।
अशरफुल आलम अपना बयान बार-बार बदल रहा है। फिलहाल उसे बागडोगरा एयरपोर्ट के पास सिलिगुड़ी में रखा गया है। बांग्लादेशी जासूस को अब दिल्ली भेजने की कार्रवाई की जा रही है। उससे पहले उससे पूछताछ की जा रही है क्योंकि वो भारत में घुसकर सेंसिटिव इनफॉर्मेशन जुटा रहा था। उसे बीएसएफ के सैन्य छावनी के पास से पकड़ा गया है। उसने पूछताछ के दौरान यह भी कहा कि वह पहले भी काम की तलाश में सीमा पाकर करता था। नाविक उसे नदी पार कराया करते थे।
इस बार फिर वो भारत में पहुंच गया लेकिन उसने किस सीमा से भारत के भीतर घुसा यह बताने से बांग्लादेशी जासूस ने इनकार कर दिया। उसने इतना जरूर बताया कि बांग्लादेश के प्राइवेट खुफिया एजेंसी मैनामाति के लिए वो काम करता था। इस बार वह पैदल ही बेंगडुबी आया था। उसकी बातें सुनकर अधिकारी भी हैरान रह गये। अब इस बात की सूचना बांग्लादेशी दूतावास को दी जाएगी। एजेंसियां यह पता लगा रही है कि गिरफ्तार बांग्लादेशी जासूस का नेटवर्क कितना बड़ा है.
बता दें कि बांग्लादेशी जासूस के पकड़े जाने से पहले 7 मई को मोतिहारी में भी 4 चीनी नागरिक को पकड़ा गया था। साथ ही 2 महिलाएं भी पकड़ी गयी है। कुल 6 लोगों को अवैध रूप से भारत में घुसते एसएसबी ने दबोचा था। ये लोग भी नेपाल से भारत में पैदल ही एंट्री कर रहे थे, सभी चाइनीज में बात कर रहे थे। एसएसबी के जवानों ने कार्रवाई करते हुए इन सबको धर दबोचा। इनके पास से बरामद पासपोर्ट और वीजा की जब जांच की गयी तब भारत में एंट्री का वीजा उनके पास नहीं मिला। जिसके बाद इन सभी को थाने ले जाया गया। अब किशनगंज में बॉर्डर से बांग्लादेशी जासूस को पकड़ा गया है। फिलहाल एसएसबी आगे की कार्रवाई में जुटी है।