ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Navi Mumbai Airport : प्रधानमंत्री मोदी ने किया नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन , जानें कब और कहां के लिए शुरू होंगी फ्लाइट?

कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक

कैमूर जिले में मोहनिया से टोल प्लाजा तक राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर बुधवार सुबह से भीषण जाम लगा है। कई किलोमीटर लंबी वाहन कतारों में चालक और यात्री घंटों फंसे रहे। जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

बिहार

08-Oct-2025 04:51 PM

By RANJAN

kaimur: कैमूर जिले में एक बार फिर जाम नासूर बन गया है। बुधवार की सुबह से ही राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर मोहनिया शहर से लेकर टोल प्लाजा मोहनिया तक वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। सुबह से लेकर दोपहर तक जाम की स्थिति जस की तस बनी रही। घंटों तक वाहन चालक जाम में फंसे रहे, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।


वाहन चालकों ने बताया कि सुबह से अब तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं। सड़क पर ट्रक, बस, कार और ऑटो की कतारें कई किलोमीटर तक फैली हुई हैं। इससे जहां ईंधन की बर्बादी हो रही है, वहीं यात्रियों को गर्मी और भूख-प्यास से जूझना पड़ रहा है।


चालक सुधाकर ने बताया कि वे खाली गाड़ी लेकर लखनऊ जा रहे थे, लेकिन सुबह 10 बजे से ही जाम में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि “गाड़ी रेंग-रेंग कर चल रही है, किसी को समझ नहीं आ रहा कि आखिर जाम खुल क्यों नहीं रहा।”


वहीं चालक अजय यादव ने बताया कि वे नासरीगंज से बालू लोड कर इलाहाबाद जा रहे हैं। सुबह 5 बजे से जाम में फंसे हैं और अब तक सिर्फ मोहनिया तक पहुंच पाए हैं। उन्होंने कहा कि आठ घंटे से ज्यादा हो गए, लेकिन जाम का अंत नहीं दिख रहा। एक अन्य चालक उमर ने बताया कि वे फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर बेंगलुरु जा रहे हैं। सासाराम से मोहनिया तक पहुंचने में ही सात घंटे लग गए। “हम रोड टैक्स और टोल टैक्स देते हैं, लेकिन फिर भी इस तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है,” ।


स्थानीय लोगों का कहना है कि  मोहनिया में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर अव्यवस्थित ट्रैफिक नियंत्रण के कारण जाम की स्थिति बार-बार बनती है। बावजूद इसके, प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। यात्रियों ने मांग की है कि ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन तत्काल मोर्चा संभाले ताकि राहत मिल सके।