ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Assembly : विधानसभा पहुंचे नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने किया स्वागत; आज से शीतकालीन सत्र, पहले दिन विधायकों का होगा शपथ ग्रहण Sasaram road accident : अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने ली बाइक सवार की जान, शादी से लौट रहे युवक की रास्ते में मौत Bihar Assembly : बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र शुरू, नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण और अध्‍यक्ष चुनाव तय; जानिए सदन में इस बार क्या-क्या होगा Bihar politics : विधानसभा सत्र के दौरान महागठबंधन में होगी बड़ी टूट! MGB के कई विधायकों का NDA से संपर्क में होने का दावा; मंत्री ने किया सब क्लियर Bihar road safety : बिहार में सड़क किनारे खड़े वाहनों पर कड़ी कार्रवाई, नीतीश सरकार के परिवहन मंत्री श्रवण कुमार का फरमान जान लें Traffic Management : पटना में आज से गरजेगा बुलडोजर: गांधी मैदान से जेपी गंगा पथ तक 9 प्रमुख इलाकों से होगा अतिक्रमण उन्मूलन, DM ने बनाई 9 टीमें" PMC Hospital news : पीएमसीएच गार्डों ने कार चालक को पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; मामले की जांच में जुटी पुलिस MLA Oath Ceremony : कौन होता है प्रोटेम स्पीकर? नए विधायकों को शपथ दिलवाने की जिम्मेदारी क्यों दी जाती है; बिहार विधानसभा सत्र से पहले आप भी जान लें इस सवाल का जवाब Bihar encounter : बिहार में सम्राट का एक्शन शुरू ! सुबह -सुबह इस जगह हुआ एनकाउंटर, कुख्यात अपराधी को पुलिस ने मारी गोली Bihar Assembly Winter Session 2025 : बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ-ग्रहण और डिजिटल सदन की शुरुआत

Bihar News: नामांकन से पहले 1125 लीटर शराब बरामद, ट्रक चालक गिरफ्तार

Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले तस्करी की बड़ी कोशिश विफल कर दी गई है। मोहनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित उत्पाद चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रक से 1125 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की।

Bihar News

10-Oct-2025 08:28 AM

By Ranjan Kumar

Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले तस्करी की बड़ी कोशिश विफल कर दी गई है। मोहनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित उत्पाद चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रक से 1125 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। यह शराब ट्रक के छत और केबिन में बनाए गए गुप्त तहखाने में छिपाकर रखी गई थी।


सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई कैमूर उत्पाद विभाग की टीम ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान के दौरान की। टीम ने चुनावी सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से मोहनिया समेकित जांच चौकी पर सभी वाहनों की सघन जांच की। इसी दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहे संदिग्ध ट्रक को रुकवाया गया। प्रारंभिक जांच में ट्रक खाली नजर आया, लेकिन गहन तलाशी के दौरान ट्रक की छत और केबिन में छिपाए गए कार्टन में शराब बरामद हुई।


इस कार्रवाई में ट्रक का चालक गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के मऊ जिले, सुरहुरपुर मोहम्मदाबाद निवासी अरुण यादव (पिता: रामकुंवर यादव) के रूप में हुई है। पूछताछ में चालक ने स्वीकार किया कि वह वाराणसी जिले के राजा तालाब से शराब लाकर बिहार के डेहरी-ऑन-सोन तक पहुंचाने की योजना में था। उत्पाद विभाग का मानना है कि विधानसभा चुनाव के दौरान शराब की यह खेप मतदाताओं तक पहुँचाने की तैयारी की जा रही थी।


उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर गुंजेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई चुनावी सघन निगरानी के तहत की गई और शराब तस्करी की यह योजना पहले ही विफल हो गई। उन्होंने कहा कि ट्रक और शराब जब्त कर ली गई हैं और चालक से पूछताछ जारी है। विभाग यह भी पता लगाने में लगा है कि इस तस्करी के पीछे कौन-कौन से संगठित गिरोह सक्रिय हैं और शराब बिहार के किन हिस्सों में खपाने की योजना थी।


चुनाव के दौरान शराब की तस्करी को रोकना लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सुरक्षा के लिए बेहद आवश्यक है। पिछले वर्षों में बिहार में चुनावी वक्त शराब और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी पर कई बार प्रशासन को सजग होना पड़ा है। अधिकारियों ने कहा कि इस बार की कार्रवाई को एक सफल प्रयास के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि इससे मतदाता प्रभावित होने की संभावना कम हुई।


स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की तस्करी रोकने के लिए लगातार निगरानी और चेकपोस्ट पर गहन तलाशी जरूरी है। आगामी दिनों में विभाग ने इसे और सख्त बनाने की योजना बनाई है ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके। इस मामले में पुलिस और उत्पाद विभाग की सहयोगात्मक जांच जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही तस्करी के पीछे सक्रिय गिरोहों का पता लगाया जाएगा।