BIHAR: हिंदू स्वाभिमान संगठन के कार्यकर्ताओं ने NDA उम्मीदवार को खदेड़ा, दिखाया काला झंडा CBSE Board Exam 2026: CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की फाइनल डेटशीट जारी, दो बार होगी दसवीं की परीक्षा CBSE Board Exam 2026: CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की फाइनल डेटशीट जारी, दो बार होगी दसवीं की परीक्षा Bihar Politics: ‘14 नवंबर को बिहार की जनता देगी जवाब’, युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘14 नवंबर को बिहार की जनता देगी जवाब’, युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला Bihar Election 2025: गौराबौराम से VIP के संतोष सहनी महागठबंधन के उम्मीदवार घोषित, तेजस्वी यादव ने दिया जीत का आशीर्वाद Bihar Election 2025: गौराबौराम से VIP के संतोष सहनी महागठबंधन के उम्मीदवार घोषित, तेजस्वी यादव ने दिया जीत का आशीर्वाद Bihar Election 2025: बिहार में राजनीतिक रंजिश को लेकर मारपीट, ‘हाथी’ बनाम ‘लालटेन’ के विवाद को लेकर बवाल Test Cricket : टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा बड़ा बदलाव, लंच और टी ब्रेक का क्रम बदला जाएगा; जानिए क्या है वजह Bihar Voter Service : चुनावी सहायता अब आसान, बीएलओ के साथ करें कॉल बुक, इस टोल फ्री नंबर पर हल होंगी सभी दुविधाएं
09-Jul-2025 10:12 PM
By Dhiraj Kumar Singh
JAMUI: जमुई में मिस कॉल से शुरू हुआ प्यार मंगलवार के देर रात शादी के बंधन में बंध गया। 2 साल पहले ट्रक ड्राइवर ने लड़की के फोन पर कॉल किया कॉल मिस होने पर लड़की ने सामने से फोन मिलाया इसके बाद दोनों के बीच शुरू में टकरार हुआ फिर धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई और प्यार परवान चढ़ गया। कुछ दिन बात करने के बाद दोनों की दोस्ती हो गई। एक दूसरे से मिलने लगे। इसी बीच लड़के ने प्रपोज कर दिया। जवाब में लड़की ने भी हां बोल दिया।
2 साल के रिलेशन में ड्राइवर ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। चार दिन पहले भी दोनों मिले थे और शारीरिक संबंध भी बनाएं इसके बाद लड़के ने शादी से इनकार कर दिया। मंगलवार के दिन लड़की ने प्रेमी सचिन को मलयपुर बाजार बुलाया। इसके बाद जमुई स्टेशन के टेंपो स्टैंड में दोनों के बीच बात होते-होते इतना उग्र हो गया कि दोनों हाथापाई पर आ गए। इसे देख स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना जमुई जीआरपी थाना अध्यक्ष मनोज देव को दिया जीआरपी ने दोनों को हिरासत में ले लिया और थाना ले गई।
इसके बाद परिजनों को बुलाया गया दोनों के परिजनों ने जीआरपी थाना के बाहर जखराज स्थान के पास ही अंधेरे में मोबाइल की रोशनी में दोनों की शादी कर दी। प्रेमी ड्राइवर सचिन की पहचान बरहट प्रखंड के कोयबा गांव निवासी अशोक यादव का पुत्र सचिन कुमार के रूप में हुआ है वहीं लड़की की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के जावा तारी गांव निवासी संगीता कुमारी के रूप में हुई। संगीता कुमारी ने बताया कि 2 साल पहले सचिन का मिस कॉल मेरे फोन परआया। इसके बाद हम दोनों की बातचीत शुरू हुई और प्रेम संबंध बन गया। दोनों चोरी छिपे मिलने लगे। सचिन ने मुझे शादी का वादा भी किया था।
2 साल के रिलेशन में कई बार हमारे बीच शारीरिक संबंध भी बना। चार दिन पहले भी वह मुझसे मिलने मेरे घर आया था। उसे दिन भी हमारे बीच संबंध बना था। इसके बाद उसने मेरा फोन छीन लिया। उसने बोला कि तुम किसी और लड़के से भी बात करती हो मैं अब तुमसे शादी नहीं करूंगा। इसके बाद वह फोन लेकर मेरे घर से चला गया। मंगलवार की रात में उसे जिद करके स्टेशन मिलने बुलाया और यहां हम दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। विवाद बढ़ने पर जीआरपी पुलिस हमें थाना ले आई और फोन कर हमारे परिजनों को बुलाया। यहां भी सचिन शादी से इनकार कर रहा था। उसने बोला जबरदस्ती करेगी तो शादी करने के बाद मैं मर जाऊंगा।
इसलिए तुम मुझसे 5 लाख ले लो और मुझे छोड़ दो। लेकिन मैंने पैसे लेने से इनकार कर दिया और शादी की बात परडर्टी रही। मेरे घर वाले और पुलिस ने जब दवा बनाया और शादी नहीं करने पर केस करने की धमकी दी। इसके बाद सचिन शादी के लिए तैयार हो गया। थाना अध्यक्ष ने परिवार की मौजूदगी में मंदिर में मंगलवार की रात हमारी शादी कराई अब मैं खुश हूं। लड़के के पिता ने बताया कि लड़का लड़की एक दूसरे से प्यार करते थे। दोनों की मर्जी शामिल है। तो मुझे इस शादी से कोई दिक्कत नहीं। जीआरपी थाना अध्यक्ष मनोज देव ने बताया कि दोनों प्रेमी जोड़े रेलवे स्टेशन पर झगड़ा कर रहे थे। पूछताछ में बताया गया कि दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं। 2 साल तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद अब युवक शादी से इनकार कर रहा था। इसके बाद परिजन और प्रेमी जोड़े की राजामंदी के बाद दोनों की हिंदू रीति रिवाज के साथ मंदिर में शादी करवा दी गई।