ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर के डीएम के नाम से फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल, प्रशासन ने जारी की चेतावनी भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप ने सासाराम में मनाया जन्मदिन, AB क्रिकेट अकादमी में हुआ खास आयोजन सुपौल के लोहियानगर रेलवे गुमटी पर बड़ा हादसा, ऑटो की टक्कर से टूटा फाटक, भीषण जाम की स्थिति बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद श्यामा मंदिर में संजय सरावगी ने की पूजा, नेतृत्व के विश्वास पर खड़ा उतरने का लिया संकल्प Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला, दो वेटिंग फॉर पोस्टिंग; सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला, दो वेटिंग फॉर पोस्टिंग; सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar Crime News: घर के बरामदे में सो रहे शख्स की हत्या, बदमाशों ने बैक टू बैक मारी तीन गोलियां Bihar Crime News: घर के बरामदे में सो रहे शख्स की हत्या, बदमाशों ने बैक टू बैक मारी तीन गोलियां Ration Card: अगर अबतक नहीं किया यह काम तो रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, बिहार में शुरू होने जा रहा विशेष अभियान Ration Card: अगर अबतक नहीं किया यह काम तो रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, बिहार में शुरू होने जा रहा विशेष अभियान

महापर्व छठ में भी अपराधी बेलगाम: व्यवसायी के घर और दुकान को टारगेट बनाते हुए 60 राउंड की फायरिंग , इलाके में दहशत

जमुई जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम अज्ञात बदमाशों ने व्यवसायी के घर और दुकान पर 60 राउंड फायरिंग की। घटना सीसीटीवी में कैद हुई। पुलिस जांच में जुटी, इलाके में दहशत का माहौल।

बिहार

27-Oct-2025 02:07 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: छठ महापर्व में भी अपराधी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। एक समय था जब अपराधी भी लोक आस्था के महापर्व छठ में गलत काम करने से डरता था। सोचता था कि कही छठी मईया हमसे नाराज हो गयी तो कही के नहीं रहेंगे। भगवान सूर्य और छठी मईया को लेकर तब के अपराधियों में खौफ रहता था लेकिन आज इनके अंदर का डर ही मानों खत्म हो गया है। ताजा मामला बिहार के जमुई जिले की है जहां लछुआड़ थाना क्षेत्र के दरखा मोड़ पर अपराधियों ने एक कपड़ा व्यवसायी के घर और दुकान को निशाना बनाते हुए अंधाधूंध फायरिंग कर दी। 


इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया। हालांकि फायरिंग की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।  मिली जानकारी के अनुसार नकाबपोश बदमाशों ने पहुंचते ही 50 से 60 राउंड गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए। फायरिंग की पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें बदमाशों को अंधाधुंध फायरिंग करते देखा जा सकता है। घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए।


पीड़ित अजय यादव ने बताया कि "देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने मेरे मकान और दुकान पर हमला कर दिया। जब तक हमें सूचना मिली और हम पहुंचे, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी गई। पुलिस पहुंची और घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए। घटना की सूचना मिलते ही लछुआड़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से बरामद कारतूस के खोखे को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है।


मोबाइल विवाद बना फायरिंग की वजह!

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि मोबाइल पर दो बच्चों के बीच किसी बात को लेकर गाली-गलौज और झगड़ा हुआ था, जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा और उसी का नतीजा यह फायरिंग बताई जा रही है। पुलिस इस एंगल पर भी गंभीरता से जांच कर रही है।


कुछ युवकों पर शक, गिरफ्तारी नहीं

जांच के दौरान सोंखार गांव के कुछ युवकों पर संदेह जताया जा रहा है, हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है।


थानाध्यक्ष उपेंद्र पाठक ने कहा कि "मामले की हर बिंदु पर गंभीरता से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।"