ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में फर्स्ट बिहार-झारखंड कॉन्क्लेव, तेजस्वी यादव-सम्राट चौधरी सहित कई दिग्गज नेता होंगे शामिल ई-रिक्शा से चोरी का माल ले जाते युवक को पुलिस ने दबोचा, दो नाबालिग भी हिरासत में Bihar Election 2025: बेगूसराय में चुनावी रणभूमि तैयार, एक्टिव मोड में जिला प्रशासन; डीएम-एसपी ने दी पूरी जानकारी Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों पर आया प्रशांत किशोर का रिएक्शन, PK ने बताया किसके बीच है असली मुकाबला Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों पर आया प्रशांत किशोर का रिएक्शन, PK ने बताया किसके बीच है असली मुकाबला Bihar Election 2025: बिहार चुनाव की तारीखों के एलान के बाद चुनावी तैयारियां हुईं तेज, गोपालगंज डीएम और एसपी ने बताया पूरा प्लान Bihar Election 2025: बिहार चुनाव की तारीखों के एलान के बाद चुनावी तैयारियां हुईं तेज, गोपालगंज डीएम और एसपी ने बताया पूरा प्लान जमुई स्टेशन बना चोर-उचक्कों का अड्डा: SDO की पत्नी और बेटी को बनाया शिकार Bihar News: बिहार में हादसे की शिकार हुई तेज रफ्तार बस, दुर्घटना में शख्स की मौत; एक दर्जन लोग घायल Assembly Election 2025 Date: बिहार चुनाव के साथ देश के 7 राज्यों के 8 विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव, जानिए.. पूरा शेड्यूल

जमुई स्टेशन बना चोर-उचक्कों का अड्डा: SDO की पत्नी और बेटी को बनाया शिकार

जमुई रेलवे स्टेशन पर चोर-उचक्कों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इंटरसिटी ट्रेन में एक ही दिन में एसडीओ की पत्नी से मोबाइल और सोने का लॉकेट, तथा एक आम यात्री का मोबाइल चोरी हुआ। बढ़ती घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं, जीआरपी जांच में जुटी है।

बिहार

06-Oct-2025 06:38 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: जमुई रेलवे स्टेशन पर चोर-उचक्कों के बढ़ते आतंक ने यात्रियों का जीना दुश्वार कर दिया है। मोबाइल, पर्स और गहनों की चोरी की घटनाएं अब इतनी आम हो गई हैं कि न केवल सामान्य यात्री बल्कि सरकारी अधिकारी भी इन अपराधियों के शिकार बन रहे हैं। इन घटनाओं ने यात्रियों में भय का माहौल पैदा कर दिया है, और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


ताजा मामला बिजली विभाग के एसडीओ दिग्विजय कुमार से जुड़ा है। उनकी पत्नी कोमल कुमारी और पांच साल की बेटी भी चोरों के शिकार बन गईं। वे धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़ने जमुई स्टेशन पर आई थीं। जैसे ही वे ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थीं, भीड़ का फायदा उठाकर एक उचक्के ने उनकी बेटी के गले से सोने का लॉकेट उड़ा लिया। उसी समय एक अन्य उचक्के ने कोमल कुमारी के हाथ से मोबाइल फोन भी छीन लिया और भीड़ में गायब हो गया। घटना के तुरंत बाद, एसडीओ दिग्विजय कुमार ने जमुई जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई।


इससे पहले भी जमुई स्टेशन पर चोरियों की कई घटनाएं घट चुकी हैं। बरहट प्रखंड के बेला गांव की अनिता बेसरा भी अपनी बहन के साथ पटना जाने के लिए स्टेशन पहुंची थीं, लेकिन ट्रेन में चढ़ते समय उनका मोबाइल चोरी हो गया। अनिता ने भी जीआरपी को इस मामले की सूचना दी है। हालांकि, स्टेशन पर RPF और GRP की तैनाती रहती है, लेकिन इन घटनाओं ने उनकी कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरी की घटनाएं न केवल रात के समय, बल्कि दिन में भी हो रही हैं। चोर और उचक्के बड़े आराम से यात्रियों के कीमती सामान पर हाथ साफ कर रहे हैं। जीआरपी थाना अध्यक्ष मनोज देव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और यात्रियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।