ब्रेकिंग न्यूज़

Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश BPSC 70वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 5,401 अभ्यर्थी हुए सफल BIG BREAKING: नितिन नबीन के इस्तीफे के बाद दिलीप जायसवाल और विजय कुमार सिन्हा को मिली बड़ी जिम्मेदारी Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: पत्रकार गोकुल हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला, सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा घने कोहरे का असर: राजधानी एक्सप्रेस 15 घंटे लेट, भूख-प्यास से यात्री परेशान

जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत

जमुई में करवा चौथ पर उस वक्त हाई-वोल्टेज ड्रामा हुआ जब 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग लौट आया। पत्नी और ससुर ने दोनों को पकड़कर थाने पहुंचाया, जहां कई घंटे हंगामा चलता रहा।

बिहार

12-Oct-2025 05:39 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: जमुई जिले के बरहट में करवा चौथ के दिन 28 वर्षीय राहुल कुमार के घर लौटने के बाद घंटों हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।आरोप है कि राहुल पिछले 80 दिनों से प्रेमिका गीता कुमारी के साथ रह रहा था और उससे दूसरी शादी कर ली थी; घर पर दोनों को देख पहली पत्नी रेणु कुमारी और राहुल के पिता उमेश कुमार साह ने थाने में इस बात की शिकायत दर्ज कराई। 


राहुल बरहट गांव में मोबाइल रिचार्ज करता है। 21 जून 2021 को बांका जिले के बेलहर साहिबगंज निवासी 25 वर्षीय रेणु कुमारी से शादी की थी। जिसके बाद एक बेटी का जन्म हुआ जो आज तीन साल की है। वर्ष 2022 में राहुल की जमुई रेलवे स्टेशन पर देवघर की रहने वाली गीता कुमारी से मुलाकात हुई थी। गीता ने राहुल को बताया था कि उसे घरेलू हिंसा और पति रवि कुमार के शराब के कारण ससुराल छोड़कर आना पड़ा था।


राहुल ने गीता की मदद की और दोनों के बीच धीरे-धीरे प्रेम संबंध बन गया। गीता ने कहा वह तीन साल से रिलेशनशिप में थी और कई बार साथ में रहने और घूमने के लिए बाहर जा चुके हैं। दार्जिलिंग, जम्मू-कश्मीर सहित कई जगहों पर वो राहुल के साथ घूम चुकी है। पहली पत्नी रेणु ने कहा कि राहुल घर से करीब ढाई लाख लेकर गीता के साथ फरार हो गया था जो 2 माह 20 दिन तक घर नहीं लौटे थे।


करवा चौथ पर जब राहुल प्रेमिका के साथ घर लौटा तो उसकी पत्नी रेणु और ससुराल में हंगामा शुरू हो गया। थाने पहुंचकर रेणु ने थानेदार से गुहार लगाते हुए कहा कि राहुल तीन साल से यही महिला के पीछे पड़ा हुआ है, जब घर वालों ने उत्तर तो घर से फरार था और इस महिला पर पैसे खर्च कर चुका है। साथ ही रेणू ने यह भी कहा की गीता ने कॉल करके हमारी सास को कहा कि अगर बेटे का पीछा चाहती हो हम छोड़ दे तो हमें 20 लाख रुपया रंगदारी दे दो हम तुम्हारा बेटा का पीछा छोड़ देंगे। रेणु ने आरोप लगाया कि राहुल के इस सम्बन्ध आने के बाद से उसके साथ मारपीट भी होती रही।


दूसरी तरफ गीता कुमारी का कहना है कि राहुल ने कभी विवाह होने की बात गीता से नहीं बताई। गीता ने कहा कि राहुल ने उसे जमुई आने के लिए कहा था और करवा चौथ के बहाने परिवार को समझाने की बात कही, गीता ने यह भी कहा कि 20 लाख रंगबाजी वाली बात जो रेनू कह रही है वह हम गुस्सा में राहुल की मां को बोले थे हमें नहीं पता था कि इस मामले का इतना बड़ा आप हम पर लगेगा। साथ ही गीता ने कहा । कि उन्हें पता नहीं था कि राहुल शादीशुदा है और अब वह उसके साथ नहीं रहना चाहतीं और देवघर अपने घर लौटना चाहती हैं।


राहुल के पिता उमेश शाह ने बताया कि राहुल करीब 2 माह 20 दिन से घर से गायब था। जब परिवार को पता चला कि वह दूसरी महिला के साथ है और उसने शादी कर ली तो डांट-फटकार के बाद वह और दूर चला गया था। आज जब वह घर लौटा तो परिवार ने उसे थाने ले जाकर मामले को संज्ञान में दिलाया। उमेश शाह ने बताया कि यदि राहुल प्रेमिका को नहीं छोड़ेगा तो वे उसे अपनी संपत्ति से बेदखल कर देंगे और संपत्ति बहू व पोती के नाम कर देंगे।


बरहट थाना प्रभारी कुमार संजीव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। प्रेमिका देर रात अपने परिजन के साथ अपने घर देवघर चली गई। राहुल अपनी पहले पत्नी के साथ घर चला गया। यदि पीड़ित पक्ष आवेदन देगा तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।