जमुई पुलिस कैंप में हादसा: पानी की टंकी गिरने से दो CRPF जवान घायल, अस्पताल में भर्ती पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को मिली जमानत, आचार संहिता उल्लंघन मामले में बिक्रमगंज कोर्ट से मिली राहत साइबर थाने में केस दर्ज होने पर बोले सुनील सिंह, कहा..हमारी आवाज को कोई दबा नहीं सकता काउंटिंग से पहले तेजस्वी यादव ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, महागठबंधन के तमाम नेता मौजूद श्रेयसी सिंह को जान से मारने की मिली धमकी, साइबर DSP से भाजपा प्रत्याशी ने की शिकायत Bihar Election 2025: 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी बिहार चुनाव की मतगणना, 4372 काउंटिंग टेबलों पर 5 करोड़ वोटों की गिनती Bihar Election 2025: 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी बिहार चुनाव की मतगणना, 4372 काउंटिंग टेबलों पर 5 करोड़ वोटों की गिनती दिल्ली ब्लास्ट अलर्ट के बीच बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में घुसा संदिग्ध युवक, फर्जी पुलिस आईडी के साथ गिरफ्तार जमुई में मतगणना की तैयारियाँ पूरी: डीएम-एसपी ने की संयुक्त ब्रीफिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम Bihar Politics: ‘सपने देखना अच्छी बात, लेकिन सीएम बनने का सपना न देंखे’, तेजस्वी के शपथ वाले बयान पर शांभवी चौधरी का पलटवार
13-Nov-2025 07:03 PM
By Dhiraj Kumar Singh
JAMUI: जमुई के केकेएम कॉलेज में 14 नवंबर को होने वाली मतगणना कार्य के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। चार विधानसभा क्षेत्र 240 सिकंदरा, 241 जमुई, 242 झाझा और 243 चकाई के मतों की गिनती यहीं पर होगी। पूरे परिसर को त्रि-स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है।
जिलाधिकारी नवीन कुमार और पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर सभी कर्मियों की संयुक्त ब्रीफिंग की। इस दौरान उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि सुबह 8:00 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी, जिसके बाद 8:30 बजे से ईवीएम मतों की गणना की जाएगी। प्रत्येक राउंड की जानकारी मीडिया सेंटर के माध्यम से समय-समय पर साझा की जाएगी।
मतगणना केंद्र के आसपास धारा 144 लागू की गई है, साथ ही आमलोगों को निर्धारित दूरी पर रुकने के लिए बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जाएगा। डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि परिणाम घोषणा के बाद किसी भी प्रकार का विजय जुलूस निकालना प्रतिबंधित रहेगा। सोशल मीडिया पर अफवाहों पर रोक के लिए निगरानी टीम गठित की गई है। प्रशासन ने अपील की है कि नागरिक केवल प्रशासनिक प्रेस विज्ञप्तियों पर ही भरोसा करें।
मतगणना स्थल पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल, जिला पुलिस बल और दंडाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं। पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मतगणना कर्मियों और अभ्यर्थियों के लिए पेयजल, चिकित्सा, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएँ भी सुनिश्चित की गई हैं।
प्रवेश व्यवस्था इस प्रकार रहेगी:
गेट नंबर 3 (दक्षिणी द्वार): चकाई और झाझा विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थी एवं अभिकर्ता
उत्तर द्वार: सिकंदरा और जमुई विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थी एवं अभिकर्ता
मुख्य द्वार: पदाधिकारी और मतगणना कर्मी
मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन ले जाना वर्जित रहेगा।
डीएम नवीन कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वहीं एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा, “पुलिस हर स्तर पर सतर्क और सजग है। किसी भी शरारती तत्व पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।” इस अवसर पर एडीएम रविकांत सिन्हा, नजारत उप समाहर्ता भानु प्रकाश, वरीय उपसमाहर्ता नागमणि कुमार वर्मा, डीपीआरओ विनोद प्रसाद और जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी विकेश कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।


