ब्रेकिंग न्यूज़

Nitin Naveen resignation : नितिन नवीन ने नीतीश कैबिनेट से दिया इस्तीफा, BJP में बनाए गए हैं कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष UGC Merger: उच्च शिक्षा में बदलाव की दिशा में बड़ा कदम, सरकार के फैसले से इतिहास बन जाएगा UGC UGC Merger: उच्च शिक्षा में बदलाव की दिशा में बड़ा कदम, सरकार के फैसले से इतिहास बन जाएगा UGC Expressway News : बिहार को मिलेगी नई लाइफलाइन; मुजफ्फरपुर को पहला सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे, रक्सौल से हल्दिया का सफर होगा आधा Bihar BSSC Vacancy : बिहार में इंटर पास युवाओं के लिए बड़ी सरकारी नौकरी की राहत, BSSC ने बढ़ाई आवेदन की तारीख; पदों में भी वृद्धि Court News: ‘आप वकील बनने के लायक नहीं’, एडवोकेट पर क्यों भड़कीं हाई कोर्ट की महिला जज? Court News: ‘आप वकील बनने के लायक नहीं’, एडवोकेट पर क्यों भड़कीं हाई कोर्ट की महिला जज? चमत्कार: DM ने खोली थी पोल...विभागीय जांच में भी CO के खिलाफ सभी आरोप साबित हुए, फिर भी चुनाव से पहले ‘सिस्टम ने दी 'माफी’, राजस्व विभाग ने डीएम के आरोप, संचालन पदाधिकारी के 'प्रमाणित' जांच रिपोर्ट को किया खारिज Success Story: पिता बस ड्राइवर, बेटे ने किया कमाल, कड़ी मेहनत कर बनें IAS अधिकारी; जानें सफलता की कहानी Bihar News: बिहार में बनेगी नई एजुकेशन सिटी, कैबिनेट में मिली मंजूरी; जानिए सरकार का क्या है प्लान?

जमुई में विधानसभा चुनाव चेक पोस्ट पर अवैध वसूली का वीडियो वायरल, कैमरा देख हाइवा चालक को पैसे लौटाते नजर आया सिपाही

जमुई जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान बने चेक पोस्ट पर अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ है। सिपाही को चालक से ₹700 लेते कैमरे में कैद किया गया। मामला सामने आने पर प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।

बिहार

18-Oct-2025 10:05 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आचार संहिता का पालन कराने को लेकर चेक पोस्ट बनाए गए हैं। लेकिन इन्हीं चेक पोस्टों में से एक पर अवैध वसूली किये जाने का मामला सामने आया है। चेक पोस्ट के पीछे वाहन चालक से सिपाही 700 रुपये ले रहा था लेकिन मीडिया के कैमरे पर नजर पड़ते ही उसने वह पैसा लौटा दिया. वीडियो वायरल होने के बाद जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने मामले को गंभीरता से लिया। कहा कि जांच के बाद दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।


मामला जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना SST चेक पोस्ट का है। जहां झारखंड के गिरिडीह जिले के देवरी से शेखपुरा जा रहे हाइवा चालक वकील यादव ने आरोप लगाया कि देर रात पुलिस कर्मियों ने उनकी गाड़ी में गाना बजाने पर रुकवाया और 15 हजार रुपये की मांग की। मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी सदानंद कुमार ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए 10 हजार जुर्माने की बात कही।


इस दौरान चेक पोस्ट पर तैनात एक सिपाही का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह चालक को चेक पोस्ट के पीछे ले जाकर ₹700 लेते हुए दिखाई दे रहा है। हालांकि, कैमरे पर पूछताछ होने पर सिपाही ने पैसा चालक को वापस कर दिया और मौके से फरार हो गया। ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार (विशेष सर्वे प्राधिकारी, राजस्व विभाग) ने कहा कि गाड़ी को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में रोका गया था। पुलिस को सूचना दी जा रही थी, मलयपुर थाना की टीम आने के बाद ही फाइन काटा जाना था। सिपाही द्वारा पैसे लेने की जानकारी मुझे नहीं है।


वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में ही सिपाही ने ट्रक चालक को पीछे ले जाकर वसूली की। यह सवाल उठाता है कि आखिर एक सिपाही को इतनी हिम्मत कैसे हुई कि वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में ही रिश्वत ले ले। पुलिस पदाधिकारी सदानंद कुमार ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि कौन क्या कर रहा था, इसकी जानकारी नहीं है। सदानंद कुमार ने यह भी बताया कि ड्यूटी पर मौजूद सिपाही अचानक वहां से गायब हो गया और उन्हें उसका नाम भी ज्ञात नहीं है। इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। खासकर चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होने के बावजूद ऐसे मामलों के सामने आने पर।