Bihar News : पंचाने नदी में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत, परिवार में मातम का माहौल; चप्पल और कपड़े से हुई पहचान BJP election campaign : बिहार को लेकर पीएम मोदी ने खुद संभाली कमान , ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम से भाजपा कार्यकर्ताओं को करेंगे एक्टिव; मिल सकता है यह संकेत Beur Jail Raid : पटना बेऊर जेल में पुलिस की बड़ी छापेमारी, यह सामान हुआ जब्त; कैदियों में मचा हड़कंप Bihar Assembly Election : चिराग पासवान का दावा: राजद की जीत में लोजपा (R) की बड़ी भूमिका, तेजस्वी यादव अकेले चुनाव नहीं लड़ सकते Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से इतने दिनों तक ट्रेन कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट Bihar election 2025 : 51 विधानसभा सीट पर सीधी टक्कर, तेजस्वी और सम्राट की सीटें भी शामिल; RJD और BJP कौन मारेगा बाजी Road Accident: जयपुर से बिहार आ रही बस NH-28 पर दुर्घटनाग्रस्त, 20 यात्री घायल Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर NDA हुई एक्टिव, मैदान में उतरे नीतीश-मोदी और चिराग; तेजस्वी को लेकर आज होगा अहम फैसला Chhath Puja : छठ पूजा को लेकर पटना में घाट और तालाब तैयार, प्रशासन ने इन घाटों को किया बंद, जानिए कहां कर पाएंगे पूजा Chhath Puja 2025: बिहार के लिए इस राज्य से चलाई जाएंगी AC बसें, महापर्व के दौरान हजारों यात्रियों को बड़ी राहत
06-Sep-2025 07:00 PM
By First Bihar
PATNA: पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने के खिलाफ बीजेपी ने 4 सितंबर को 5 घंटे के लिए बिहार बंद किया था। जहानाबाद के अरवल मोड़ के पास महिला शिक्षिका और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच बहस हुई थी। इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उक्त शिक्षिका से विभाग ने स्पष्टीकरण मांगा है। जहानाबाद की जिला शिक्षा पदाधिकारी सरस्वती कुमारी ने राज्य संपोषित बालिका इंटर विद्यालय की शिक्षिका दिप्ती रानी को शो-कॉज नोटिस भेजा है और 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।
डीईओ द्वारा भेजे गये नोटिस में इस बात का जिक्र है कि व्हाट्सएप एवं सोशल मीडिया पर वायल वीडियो क्लीप को देखने से पता चला कि यह वीडियो 4 सितंबर 2025 का है। आपके द्वारा अरवल मोड़ के पास बीजेपी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक/ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए गैर जिम्मेदाराना तरीके से बयान दी गई है। उन्होंने कहा कि आप शिक्षिक जैसे महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत हैं और आपके द्वारा विभाग की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। आपके द्वारा अपने कर्तव्यों के विपरीत कार्य किया गया है।
उन्होंने कहा आपका यह कृत अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता, आपत्तिजनक एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने लोक सेवक आचार नियमावली 2005 के निहित प्रावधानों के विपरीत कार्य करने का परिचायक है। डीईओ ने आगे लिखा कि आपको आदेश दिया जाता है कि 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे कि 4 सितंबर को अरवल मोड़ के पास प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक, अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के आरोप में क्यों नहीं आपके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई शुरू की जाए। ससमय स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में अधोहस्ताक्षरी द्वारा यह समझा जाएगा कि उक्त आरोपों में आपको कुछ नहीं कहना है। जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल 27 अगस्त को दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां को गाली दिये जाने के मामले में 22 साल के रिजवी उर्फ राजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, वही अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने के खिलाफ बीजेपी ने 4 सितंबर को 5 घंटे के लिए बिहार बंद किया था। इस दौरान बिहार के जहानाबाद स्थित राज्य संपोषित बालिका इंटर विद्यालय की शिक्षिका दिप्ती रानी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बहस और धक्का-मुक्की हुई थी।
बंद समर्थकों का कहना था कि उक्त शिक्षिका ने पीएम मोदी को गाली दी है। जबकि शिक्षिका का कहना था कि उन्हें स्कूल जाने से रोका जा रहा था। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने महिला शिक्षक पर विरोधी पार्टी का समर्थक होने का आरोप लगाया था। हालांकि शिक्षिका दिप्ति रानी ने इस बात से इनकार किया था। कहा था कि वह किसी भी पार्टी की समर्थक नहीं है। वह बच्चों को पढ़ाने स्कूल जाने के लिए निकली थी लेकिन उन्हें रास्ते में ही रोक दिया गया। पुलिस की टीम ने किसी तरह वहां से सुरक्षित निकाला जिसके बाद वो स्कूल पहुंची।