ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar crime news : बेगूसराय में CBI की छापेमारी, राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामले में 8 घंटे तक पूछताछ; दस्तावेज जब्त Jeevika Salary Hike 2026: 1 अप्रैल 2026 से बढ़ेगा जीविका कर्मियों का वेतन, बिहार सरकार का बड़ा फैसला; आदेश जारी Bihar model school scheme : बिहार में बनेंगे 572 मॉडल स्कूल, निजी स्कूलों से बेहतर शिक्षा देने की तैयारी Bihar severe cold : बिहार में भीषण ठंड का कहर जारी, शीतलहर के साथ बारिश की भी संभावना Patna school closed : पटना में बढ़ती ठंड का असर: 5 जनवरी तक कक्षा पांच तक के सभी स्कूल बंद, ऊपरी कक्षाओं के लिए बदला समय Bihar State Women Commission : बिहार की महिलाओं पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे महिला मंत्री के हसबैंड , महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान ; सरकार से कार्रवाई की मांग Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा

फिर बिहार आ रहे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, 6 दिनों तक दिव्य सजेगा दरबार

Dhirendra Krishna Shastri : बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इस बार वे 6 दिनों तक हनुमत कथा करेंगे और दिव्य दरबार लगाएंगे. आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने खुद 6 मार्च से बिहार आने की जानकारी दी है

Dhirendra Krishna Shastri

02-Mar-2025 08:04 AM

By First Bihar

GOPALGANJ; (Dhirendra Krishna Shastri) बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फिर बिहार के दौरे पर आने वाले हैं. इस बार वे 6 दिनों तक हनुमत कथा करने के साथ साथ दरबार सजाएंगे. बागेश्वर बाबा के आगमन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं.


गोपालगंज में सजेगा दिव्य दरबार

आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री इस बार बिहार के गोपालगंज जिले में आने वाले हैं. 6 से लेकर 10 मार्च तक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गोपालगंज रामनगर में आयोजित  हनुमंत कथा करेंगे.  6 दिनों के इस कार्यक्रम में अयोध्या,मथुरा, वृंदावन के संत भी शामिल होंगे. आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप जारी कर हुए यह जानकारी दी है.


कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर

गोपालगंज के रामनगर में आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कार्यक्रम को लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. रामनगर में यज्ञ मंडप, यज्ञशाला के साथ-साथ भव्य और काफी बड़े पंडाल के निर्माण का कार्य जोर शोर से चल रहा है. उत्तर प्रदेश की एक एजेंसी की ओर से कथा आयोजन स्थल पर व्यापक स्तर पर पंडाल बनाया जा रहा है. 


रामनगर श्री राम जानकी मठ के महंत हेमकांत देवाचार्य ने मीडियाकर्मियों को बताया कि मठ में हर साल महायज्ञ का आयोजन होता है. पिछले साल की तरह इस साल भी श्रीराम जानकी मठ में महायज्ञ को ऐतिहासिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इस बार यहां आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का आगमन हो रहा है. 


उन्होंने बताया कि यज्ञ और हनुमत कथा के लिए करीब चार एकड़ में भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। पूजा पंडाल के साथ साथ साधु संतों के आश्रय स्थल का भी निर्माण किया जा रहा है. वहीं भोजनालय और स्नानागार शौचालय आदि की व्यवस्था यज्ञ मंडप के बाहरी परिसर में की जा रही है. महंत हेमकांत ने बताया कि प्रतिदिन पांच हजार से अधिक लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी.


पांच मार्च को भव्य कलश यात्रा

रामनगर स्थित श्रीराम जानकी मठ में छह मार्च से होने वाले श्री हनुमंत कथा महायज्ञ से एक दिन पहले पांच मार्च को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी.  इसमें 1 लाख से अधिक कन्याएं भाग लेंगी। मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर कलश यात्रा भोरे प्रखंड के लखरांव बाग पहुंचेगी. यहां शिव मंदिर के किनारे राजकीय तालाब से जल भरा जाएगा. 

महायज्ञ की तैयारियों को लेकर शनिवार को श्रीराम जानकी मठ परिसर में एक बैठक भी हुई. इसमें यज्ञ की तैयारियां और सफलता पर लेकर विचार विमर्श किया गया. आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों में भारी उत्साह है और पूरे दमखम के साथ यज्ञ और हनुमत कथा को सफल बनाने में लगे है.

प्रशासन भी सतर्क

यज्ञ के आयोजन और भरी संख्या में श्रद्धालुओं के आने को लेकर स्थानीय प्रशासन भी सतर्क है अनुमंडल स्तर के अधिकारी रामनगर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है. वहीं, आयोजन समिति ने हनुमंत कथा महायज्ञ को लेकर यज्ञ मंडप की ओर आने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर स्वागत द्वार बनाए हैं.=मीरगंज-भोरे मुख्य पथ पर राजघाट के समीप रामनगर जाने वाले पथ के साथ-साथ कल्याणपुर- हुस्सेपुर पथ के दुबवलिया गांव के अलावे कल्याणपुर आदि जगहों पर स्वागत गेट बनाए गए हैं.