ब्रेकिंग न्यूज़

NEET student case : शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET छात्रा की मौत का रहस्य : शुरू हुई SIT की जांच तो IMA से पत्र लिखवा खुद को पाक-साफ़ बताने में जुटा प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल NEET student case : नीट छात्रा मौत मामले में मोबाइल खोलेगा राज, ज्यादा बातचीत वाले फोन नंबरों की जांच शुरू Tufcon TMT : Tufcon TMT द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय योगीटांड़ गिरिडीह में 220 कंबलों का वितरण, जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत Bihar liquor mafia : बिहार में शराब माफियाओं पर बड़ा एक्शन, 24 तस्करों पर कसेगा शिकंजा; सम्राट चौधरी के आदेश पर ऐक्शन Bihar weather update : बिहार में घना कोहरा, 19-20 जनवरी को येलो अलर्ट; तापमान में जल्द बढ़ोतरी से मिलेगी राहत क्या यही शराबबंदी है? शराब तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, डाक पार्सल वैन से 22 लाख की विदेशी वाइन बरामद बिहार में चोरों की करतूत: घर के सामने लगी स्कॉर्पियों को किया गायब, घटना की तस्वीर CCTV में कैद मुजफ्फरपुर नगर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, लापरवाही और कोर्ट आदेश की अवहेलना पड़ी भारी लव मैरिज के चार महीने बाद पत्नी की हत्या, पति ने थाने जाकर किया सरेंडर गया के बाराचट्टी में दर्दनाक सड़क हादसा, कंटेनर की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत

PM Modi Rally: चुनावी साल में पीएम मोदी का बिहार दौरा, बोधगया से करेंगे 1657 करोड़ की योजनाओं की घोषणा

PM Modi Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गयाजी के बोधगया में जनसभा करेंगे। वे 1675 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे, जिससे बिहार के चुनावी माहौल को नई दिशा मिलेगी।

PM Modi Rally

14-Aug-2025 07:21 AM

By First Bihar

PM Modi Rally: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक और दौरा तय हो गया है। पीएम मोदी 22 अगस्त, शुक्रवार को गया जिले के बोधगया पहुंचेंगे, जहां वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह सभा मगध विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी।


इस मौके पर प्रधानमंत्री राज्य को लगभग 1675 करोड़ रुपये की 30 से अधिक विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें सड़क, स्वास्थ्य, रेल, सिंचाई, और पर्यटन से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोग से किया जा रहा है। हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नीतीश सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने बुधवार को जानकारी दी कि पीएम मोदी की गयाजी यात्रा से क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि मोक्षधाम गयाजी का धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से अत्यधिक महत्व है, और प्रधानमंत्री की यह यात्रा इसे वैश्विक पर्यटन केंद्र बनाने के प्रयासों को बल देगी।


भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के अन्य घटक दलों द्वारा जनसभा की तैयारियाँ युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। लगभग ढाई लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। 80 x 40 फीट का भव्य मंच तैयार किया जा रहा है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, और ड्रोन कैमरे, सीसीटीवी, और विशेष सुरक्षा बल (SPG) की निगरानी में कार्यक्रम आयोजित होगा।


बीजेपी का दावा है कि इस रैली में 3 लाख से अधिक लोग शामिल होंगे, जो अब तक की सबसे बड़ी चुनाव पूर्व रैलियों में से एक होगी। बिहार में अक्टूबर-नवंबर 2025 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इसी के तहत प्रधानमंत्री मोदी लगातार बिहार दौरे कर रहे हैं और बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर रहे हैं। 18 जुलाई को मोतिहारी में उन्होंने 7200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की थी। साथ ही, 4 नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इससे पहले पीएम मोदी सीवान, रोहतास, पटना, मधुबनी, और दरभंगा जैसे जिलों में भी रैलियां कर चुके हैं।


संभावित परियोजनाओं की सूची में गया में पर्यटन और बौद्ध सर्किट विकास योजनाएं, एनएच-83 और एनएच-2 के चौड़ीकरण का काम, बोधगया एयरपोर्ट विस्तार योजना, नए रेलवे ओवरब्रिज और स्टेशन आधुनिकीकरण, स्थानीय जलापूर्ति एवं सीवरेज प्रोजेक्ट और आधुनिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का उद्घाटन शामिल है।  प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा न केवल बिहार के चुनावी माहौल को गरमा रहा है, बल्कि क्षेत्रीय विकास को लेकर एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शा रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस दौरे और परियोजनाओं का प्रभाव आगामी विधानसभा चुनावों में कितना दिखाई देगा।