पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान
14-Aug-2025 07:21 AM
By First Bihar
PM Modi Rally: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक और दौरा तय हो गया है। पीएम मोदी 22 अगस्त, शुक्रवार को गया जिले के बोधगया पहुंचेंगे, जहां वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह सभा मगध विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी।
इस मौके पर प्रधानमंत्री राज्य को लगभग 1675 करोड़ रुपये की 30 से अधिक विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें सड़क, स्वास्थ्य, रेल, सिंचाई, और पर्यटन से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोग से किया जा रहा है। हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नीतीश सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने बुधवार को जानकारी दी कि पीएम मोदी की गयाजी यात्रा से क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि मोक्षधाम गयाजी का धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से अत्यधिक महत्व है, और प्रधानमंत्री की यह यात्रा इसे वैश्विक पर्यटन केंद्र बनाने के प्रयासों को बल देगी।
भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के अन्य घटक दलों द्वारा जनसभा की तैयारियाँ युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। लगभग ढाई लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। 80 x 40 फीट का भव्य मंच तैयार किया जा रहा है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, और ड्रोन कैमरे, सीसीटीवी, और विशेष सुरक्षा बल (SPG) की निगरानी में कार्यक्रम आयोजित होगा।
बीजेपी का दावा है कि इस रैली में 3 लाख से अधिक लोग शामिल होंगे, जो अब तक की सबसे बड़ी चुनाव पूर्व रैलियों में से एक होगी। बिहार में अक्टूबर-नवंबर 2025 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इसी के तहत प्रधानमंत्री मोदी लगातार बिहार दौरे कर रहे हैं और बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर रहे हैं। 18 जुलाई को मोतिहारी में उन्होंने 7200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की थी। साथ ही, 4 नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इससे पहले पीएम मोदी सीवान, रोहतास, पटना, मधुबनी, और दरभंगा जैसे जिलों में भी रैलियां कर चुके हैं।
संभावित परियोजनाओं की सूची में गया में पर्यटन और बौद्ध सर्किट विकास योजनाएं, एनएच-83 और एनएच-2 के चौड़ीकरण का काम, बोधगया एयरपोर्ट विस्तार योजना, नए रेलवे ओवरब्रिज और स्टेशन आधुनिकीकरण, स्थानीय जलापूर्ति एवं सीवरेज प्रोजेक्ट और आधुनिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का उद्घाटन शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा न केवल बिहार के चुनावी माहौल को गरमा रहा है, बल्कि क्षेत्रीय विकास को लेकर एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शा रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस दौरे और परियोजनाओं का प्रभाव आगामी विधानसभा चुनावों में कितना दिखाई देगा।