ब्रेकिंग न्यूज़

पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान

Pm Modi In Bihar: पीएम मोदी का खुला ऐलान- आतंकवादी, चाहे पाताल में क्यों न छिप जाय, भारत की मिसाइलें उन्हें दफन...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर गए। गयाजी में 13 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया और दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।आतंकवाद पर सख्त संदेश देते हुए कहा कि भारत अब किसी भी आतंकी को पाताल तक ढूंढकर खत्म करेगा।

M Modi Bihar Visit, पीएम मोदी गया जनसभा, Bihar Modi Rally 2025, मोदी 13 हजार करोड़ योजना, पीएम मोदी आतंकवाद बयान, मोदी गयाजी परियोजना, बिहार मोदी कैंसर अस्पताल उद्घाटन

22-Aug-2025 12:06 PM

By Viveka Nand

Pm Modi In Bihar: प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार दौरे पर हैं. गया में जनसभा में पीएम मोदी के अलावे राज्यपाल, मुख्यमंत्री,दोनों डिप्टी सीएम समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे. प्रधानमंत्री मोदी ने गयाजी में लगभग 13 हजार करोड़ रू की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया.साथ ही दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने राजद-कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस को जनता के पैसे का मतलब रहा है खुद की तिजोरी भरना. कांग्रेस-राजद की सरकारों में सालों साल तक परियोजनाएं पूरी नहीं होती थी. योजनाओं को लटकाकर पैसे कमाते थे. 

गयाजी से मोदी की हुंकार 

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गया के लोगों की मांग थी कि गया का नाम गयाजी हो. बिहार सरकार ने नाम गयाजी कर दिया, इसके लिए यहां की सरकार बधाई के पात्र है.  बिहार में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आज कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर का उद्घाटन हुआ है. सूबे के लोगों को कैंसर के इलाज के लिए एक और सुविधा मिल गई है. हमें जनता जनार्दन का सेवक बनकर काम करने में सबसे ज्यादा खुुशहाली होती है.  हमारा एक संकल्प है,जब तक हर जरूरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता, मोदी चैन से नहीं बैठेगा. इसी सोच के साथ पिछले 11 सालों में चार करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर बनाकर दे दिए गए। अकेले हमारे बिहार में 31 लाख से अधिक आवास बनाये गए। सिर्फ घर नहीं दिए गए बल्कि गरीबों को स्वाभिमान दिए गए। 

जब-जब चुनौती मिली,बिहार ढाल बनकर खड़ा हुआ

पीएम मोदी ने कहा कि यह चंद्रगुप्त और चाणक्य की धऱती है. जब-जब देश को चुनौती मिली है, बिहार ढाल बनकर खड़ा हुआ है. कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, धर्म पूछकर मारा गया, तब बिहार की धऱती से आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी. आज दुनिया देख रही है. बिहार की धऱती से लिया गया वो संकल्प पूरा हो चुका है. आपको याद होगा, उधर से पाकिस्तान ड्रोन हमले कर रहा था,मिसाइले दांग रहा था. भारत पाकिस्तानी मिसाइलों को तिनके की तरह बिखेर रहा था. पाकिस्तान की एक भी मिसाइल हमें नुकसान नहीं पहुंचा पाई. ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षा नीति की नई लकीर खींच दी है. अब भारत में आतंकी भेजकर हमले करा के कोई बच नहीं सकेगा. आतंकवादी, चाहे पाताल में क्यों न छिप जाय, भारत की मिसाइलें उन्हें दफन करके रहेंगी. 

लालटेन राज वालों ने बिहार को बर्बाद कर दिया था 

उन्होंने कहा कि, लालटेन राज में यहां कैसी दुर्दशा थी. लाल आतंक से बिहार जकड़ा हुआ ता. माओवादियों की वजह से शाम के बाद आना-जाना मुश्किल था. गया जैसे शहर लालटेन राज में अंधेरे में डूबे हुए थे. बिजली खंभे तक नहीं पहुंचे थे. लालटेन वालों ने पूरे बिहार के भविष्य को अंधेरे में ठकेल दिया था. कई पीढ़ियों को पलायन के लिए मजबूर कर दिया था.

पीएम मोदी की मौजूदगी में सीएम नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी राज पर प्रहार करते हुए कहा कि पहले बिहार में पहले कोई कपड़ा ठीक पहन पाता था ? इन लोगों ने मुस्लिम के लिए भी कुछ काम नहीं किया. हम लोगों ने सबके लिए काम किया है.