BIHAR NEWS : सिलेंडर ब्लास्ट से हॉस्टल में लगी भीषण आग; लाखों का नुकसान; मची अफरातफरी Bihar News: बिहार सरकार का बड़ा आदेश, 5 दिन के अंदर 300 आवास खाली करने का जारी हुआ नोटिस; पढ़िए पूरी खबर Bihar Police: बिहार के एक SDPO के कारनामों से पुलिस बिरादरी की भद्द पिटी ! पुलिस मुख्यालय से कार्रवाई की सिफारिश BIHAR TEACHER NEWS : 'सर हेडमास्टर साहब स्कूल में पीटते हैं, हाजरी भी नहीं बनाने देते ...', टीचर ने प्रिंसिपल के खिलाफ दर्ज करवाया केस; जानिए वजह Road Accident in bihar : कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ऑटो और ट्रक के बीच भिडंत, तीन की मौत; मां-बेटी घायल BIHAR CRIME : बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! सुबह -सुबह महिला टीचर के पति को मारी गोली, वाइफ की छुट्टी का आवेदन देने गए थे स्कूल BIHAR CRIME : पटना में जमीन कारोबारियों के बीच गोलीबारी, गोली लगने से हलवाई की मौत Arvind Kejriwal News : दिल्ली में न सही तो पंजाब के CM बनेंगे अरविंद केजरीवाल ? क्यों इन दावों में दिख रहा दम, यह सीट भी दे रही इस बात की गवाही BIHAR POLICE : 50 साल से ज्यादा उम्र के पुलिस वाले जबरन होंगे रिटायर, तैयार हो रहा लिस्ट BIHAR POLICE : बिहार के 500 पुलिसकर्मियों पर दर्ज होगा FIR, मिल गया निर्देश; मचा हड़कंप ; जानिए क्या है पूरी खबर
10-Feb-2025 06:08 PM
By FIRST BIHAR
Pariksha Pe Charcha 2025: आगामी बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ‘परीक्षा पे चर्चा’ के 8वें संस्करण में तीन करोड़ से ज्यादा छात्र-छात्राओं से बात की और उन्हें परीक्षा के दौरान तनाव को दूर करने के टिप्स दिए। इस दौरान बिहार के गया के रहने वाले विराज ने पीएम मोदी से ऐसा सवाल पूछ लिया कि प्रधानमंत्री बिहार के मुरीद हो गए।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में बच्चों से बात की। बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं से कहा चाहे उम्र कोई भी हो हमेशा लिखने की आदत बनाए रखनी चाहिए। छात्र किताबी कीड़ा न बनें लेकिन ज्ञान प्राप्त करने से पीछे भी नहीं हटें। इंसान को हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए। पढाई के साथ साथ रिलैक्स होने की भी जरूरत है। अपने माता-पिता के समझाएं कि रोबोट की तरह नहीं जीना है बल्कि हम इंसान हैं।
बिहार से इस कार्यक्रम में गया के छात्र विराज कुमार ने पूरे राज्य का प्रतिनिधित्व किया। 11वीं के छात्र विराज ने अपने आत्मविश्वास और शानदार सवाल से न सिर्फ कार्यक्रम में अपनी छाप छोड़ी, बल्कि बिहार का नाम भी रोशन किया। इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा बिहार गदगद है। गया के टी मॉडल स्कूल में पढ़ाई करने वाला विराज, बिहार से इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में शामिल होने वाला अकेला छात्र था।
विराज ने बताया कि शुरू में किसी को यह जानकारी नहीं थी कि परीक्षा पर चर्चा में भाग लेना है। स्कूल स्तर पर टेस्ट हुआ, और वह चयनित हो गया। इसके बाद मुंबई में यशराज स्टूडियो में दीपिका पादुकोण के साथ शूटिंग की गई। शूटिंग शानदार रही और इसके बाद पीएम मोदी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चयन हुआ। इस बात को गोपनीय रखने के निर्देश दिए गए थे, और विराज ने इसका पूरी तरह पालन किया।
कार्यक्रम के दौरान विराज ने प्रधानमंत्री से लीडरशिप पर सवाल किया। उन्होंने पूछा, आप लंबे समय से पीएम हैं और ग्लोबल लीडर भी। क्या वह दो-तीन बातें हैं जो हम बच्चों के लिए जरूरी हैं? इस पर पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा कि, बिहार का लड़का राजनीति से जुड़ा सवाल न पूछे, यह हो ही नहीं सकता। पीएम ने लीडरशिप के लिए बेहतर ज्ञान, समाज के लिए कुछ कर गुजरने की चाहत और एक मजबूत दृष्टिकोण को अहम बताया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने तिल से निर्मित मिठाई भी सभी बच्चों को भेंट किया।
विराज की इस उपलब्धि ने उनके परिवार को गर्व से भर दिया। कार्यक्रम को पूरे परिवार ने साथ बैठकर देखा। उनके दादा राम लखन स्वर्णकार, दादी सावित्री देवी, मां संगीता देवी, भाभी और बुआ ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। सभी ने विराज की मेहनत और प्रधानमंत्री के साथ बातचीत को सराहा।
विराज की इस उपलब्धि ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बिहार के बच्चों में असीम प्रतिभा है। यह न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। बिहार जैसे राज्य से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाना आसान नहीं, लेकिन विराज ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह साबित कर दिखाया। यह कहानी केवल विराज की नहीं है, बल्कि बिहार की क्षमता, मेहनत और सपनों की भी है।
रिपोर्ट- नितम राज, गया