NEET student case : नीट छात्रा मौत मामले में मोबाइल खोलेगा राज, ज्यादा बातचीत वाले फोन नंबरों की जांच शुरू Tufcon TMT : Tufcon TMT द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय योगीटांड़ गिरिडीह में 220 कंबलों का वितरण, जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत Bihar liquor mafia : बिहार में शराब माफियाओं पर बड़ा एक्शन, 24 तस्करों पर कसेगा शिकंजा; सम्राट चौधरी के आदेश पर ऐक्शन Bihar weather update : बिहार में घना कोहरा, 19-20 जनवरी को येलो अलर्ट; तापमान में जल्द बढ़ोतरी से मिलेगी राहत क्या यही शराबबंदी है? शराब तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, डाक पार्सल वैन से 22 लाख की विदेशी वाइन बरामद बिहार में चोरों की करतूत: घर के सामने लगी स्कॉर्पियों को किया गायब, घटना की तस्वीर CCTV में कैद मुजफ्फरपुर नगर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, लापरवाही और कोर्ट आदेश की अवहेलना पड़ी भारी लव मैरिज के चार महीने बाद पत्नी की हत्या, पति ने थाने जाकर किया सरेंडर गया के बाराचट्टी में दर्दनाक सड़क हादसा, कंटेनर की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया का आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’ रचा इतिहास, यूट्यूब पर पूरे किए 1 बिलियन व्यूज
18-Sep-2025 06:47 PM
By First Bihar
GAYA: गया में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर शंभू कुमार को 50 हजार घूस लेते विजिलेंस ने रंगेहाथ दबोचा था। भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरों ने कार्रवाई की है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरों में दर्ज कांड में न्यायालय ने उक्त जेई शंभू कुमार को दोषी करार दिया है। निगरानी कोर्ट ने आरोपी शंभू कुमार को एक साल की सजा और 25 हजार रुपये अर्थदंड लगाया है। जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर एक महीने का अतिरिक्त कारावास होगा।
18.09.2025 को मो० रूस्तम, माननीय न्यायाधीश, निगरानी, पटना द्वारा अभियुक्त श्री शंभू कुमार, तत्कालीन कनीय अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, ग्रामीण गया, विद्युत विभाग, जिला गया को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(2) सह पठित धारा 13 (1) (d) के तहत निगरानी थाना कांड संख्या-37/2013 (विशेष वाद सं-44/2013) में दोषी ठहराया गया।
यह मामला शंभू कुमार, तत्कालीन कनीय अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, ग्रामीण गया, विद्युत विभाग, जिला गया द्वारा शिकायतकर्ता श्री शशि शेखर सिंह, पे०-हरिहर सिंह, मगध कॉलोनी, रोड नं0-11, पो० चन्दौती, थाना मगध मेडिकल कॉलेज, गया से उनकी की पत्नी श्रीमती संगीता देवी के ट्रांसफार्मर एसेम्बलिंग कारखाने में विद्युत कनेक्शन प्रदान करने के लिए रिश्वत माँगने का आरोप लगाया गया। जिसमें आरोपी को 50,000/- रूपया रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।
इस मामले का तत्कालीन अनुसंधानकर्ता पुलिस निरीक्षक, प्रद्युम्न सिंह, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार, पटना द्वारा सटीक और समय पर आरोप-पत्र दायर किया। बिहार सरकार की ओर से विजय भानू, विशेष लोक अभियोजक निगरानी (ट्रैप केसेज) पटना ने प्रभावी तरीके से पैरवी की और आरोपी को दोष सिद्ध कराने में सफलता हासिल की।
शंभू कुमार, तत्कालीन कनीय अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, ग्रामीण गया, विद्युत विभाग, जिला- गया को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-7 में एक वर्ष सश्रम कारावास एवं 25,000/- (पच्चीस हजार) रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया है। धारा-13 (2) सह पठित धारा 1 3(1)(d) में एक वर्ष सश्रम कारावास एवं 25,000/- (पच्चीस हजार) रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया है। अर्थदण्ड की राशि नहीं जमा करने पर एक महीने का अतिरिक्त साधारण कारावास होगा।
अब तक वर्ष 2025 में कुल 18 भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में न्यायालय द्वारा सजा सुनायी जा चुकी है। ये सभी दोषसिद्ध की कार्रवाई मो० रूस्तम, माननीय न्यायाधीश, निगरानी के न्ययालय पटना द्वारा की गई है। पिछले वर्ष 2024 में कुल 18 मामलों में सजा सुनायी गयी थी। इस प्रकार इस वर्ष न्यायालयों द्वारा अधिक मामलों में सजा सुनाये जाने की कार्यवाही की गयी है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा अभियोजन की कार्यवाही लगातार जारी है।

