ब्रेकिंग न्यूज़

बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार को AIMIM ने दिया समर्थन, रोमांचक हुई वजीरगंज विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में 73 साल बाद होगी वोटिंग, चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने रचा नया कीर्तिमान, सितम्बर-अक्टूबर में 2035 वाहनों की डिलीवरी Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

Development News : 6 नए फ्लाईओवर से बदलेगा शहर का नक्शा...मई से शुरू होगा मेगा प्रोजेक्ट, हर रास्ता बनेगा फास्ट ट्रैक!

Development News :गया शहर में ट्रैफिक जाम की परेशानी खत्म होने वाली है। शहर में विकास की रफ्तार को नई ऊंचाई देने के लिए 6 नए फ्लाईओवर और आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) के निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है।

गया फ्लाईओवर, Gaya Flyover, आरओबी निर्माण, ROB Construction, ट्रैफिक सुधार, Traffic Improvement, मेगा प्रोजेक्ट, Mega Project, भूमि अधिग्रहण, Land Acquisition, मई 2025 निर्माण, May 2025 Construction,

09-Apr-2025 04:06 PM

By First Bihar

Development News : गया के मानपुर के पटवाटोली के स्थानीय बुनकर और सामाजिक संगठनों की लंबे समय से चली आ रही मांग को आखिरकार सरकार ने स्वीकार कर लिया है। अब मानपुर के मुफस्सिल मोड़ पर बनने वाले फ्लाईओवर में 700 मीटर की अतिरिक्त एक लेन गोपालगंज रोड की ओर जोड़ी जाएगी। इससे संबंधित क्षेत्र में रहने वाले लोगों में खुशी की लहर है।


फ्लाईओवर के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह फ्लाईओवर न केवल स्थानीय ट्रैफिक को सुगम बनाएगा, बल्कि बोधगया और राजगीर जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों से भी जोड़ने का कार्य करेगा। इसके बनने से पर्यटकों को विष्णुपद मंदिर तक पहुँचने में राहत मिलेगी और जाम से भी मुक्ति मिलेगी। इसका विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर लिया गया है। फ्लाईओवर मानपुर सिक्स लेन पुल से सीधे गया-नवादा सड़क मार्ग के मेहता पेट्रोल पंप तक जाएगा। इसके अलावा, मुफस्सिल मोड़ से बाएं ओर गया-खिजरसराय मार्ग की ओर 700 मीटर तथा सीताकुंड रोड स्थित नया जगजीवन कॉलेज भवन तक फ्लाईओवर की ढलान बनेगी। इस पूरी परियोजना पर कुल 350 करोड़ रुपये का व्यय अनुमानित है।

जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी

बागेश्वरी गुमटी आरओबी और घुघरीटांड फ्लाईओवर के लिए भूमि मापी कार्य पूरा कर लिया गया है। इन परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अब जल्द शुरू की जाएगी।

बागेश्वरी गुमटी आरओबी 

इस बहुप्रतीक्षित रेल ओवरब्रिज (आरओबी) के लिए जमीन की मापी मानक अनुसार की जा चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा भूमि अधिग्रहण इसी क्षेत्र में होगा। अधिकतर जमीन रेलवे की होने के कारण, निजी भूमि मालिकों को नोटिस भेजकर स्थिति स्पष्ट करने का समय दिया जाएगा। इस आरओबी की लागत 90.16 करोड़ रुपये आंकी गई है।

घुघरीटांड फ्लाईओवर 

घुघरीटांड बाईपास पर बनने वाला फ्लाईओवर गया आने वाले पिंडदानी, पर्यटकों और आम नागरिकों को जाम से राहत दिलाने का काम करेगा। इस निर्माण में केवल एक एकड़ भूमि का अधिग्रहण करना पड़ेगा, क्योंकि शेष भूमि पहले से सरकारी है। इसके लिए मापी कार्य नगर अंचल से कराने का निर्देश दिया गया है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 141.21 करोड़ रुपये है।

कुल 6 फ्लाईओवर और आरओबी तैयार होंगे

कुल 6 फ्लाईओवर और आरओबी के निर्माण को लेकर प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है। जमीन की मापी पूरी हो चुकी है और पहले सरकारी जमीन को चिन्हित किया गया है, अब निजी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने जानकारी दी है कि मई 2025 से इन परियोजनाओं का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।