ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Bhumi: बिहार में सरकारी जमीन के अवैध खरीद-बिक्री पर तत्काल रोक, भू-माफिया और भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश Bihar Bhumi: बिहार में सरकारी जमीन के अवैध खरीद-बिक्री पर तत्काल रोक, भू-माफिया और भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश Bharti Singh Second Baby: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने दी दूसरी बार खुशखबरी, घर आया नन्हां मेहमान BTSC Result 2025: बिहार BTSC ड्रेसर रिजल्ट जारी, यहां देखें परिणाम सासाराम: IPL में चयन के बाद होम ग्राउंड पर तेज़ गेंदबाज़ आकाशदीप बहा रहे पसीना, बिहार के इस क्रिकेटर पर KKR ने लगाई 1 करोड़ की बोली UPSC Engineering Services 2025: बिहार के उम्मीदवारों ने UPSC ESE में मचाया धमाल, पटना के राजन कुमार और उत्कर्ष पाठक बने टॉपर Free Electricity Scheme: बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली योजना से लोग गदगद, पीएम सूर्य घर योजना की लोकप्रियता घटी Free Electricity Scheme: बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली योजना से लोग गदगद, पीएम सूर्य घर योजना की लोकप्रियता घटी थावे दुर्गा मंदिर चोरी मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली, अपराधियों को पकड़ने के लिए इनाम की घोषणा की थावे दुर्गा मंदिर चोरी मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली, अपराधियों को पकड़ने के लिए इनाम की घोषणा की

Bihar News: बिहार के गयाजी जंक्शन पर RPF की बड़ी कार्रवाई, दून एक्सप्रेस से 102 जिंदा कछुए बरामद; कीमत जानकर दंग रह जाएंगे

Bihar News: गया जंक्शन पर आरपीएफ ने ऑपरेशन विलेप के तहत दून एक्सप्रेस से 102 जिंदा कछुए बरामद किए। अंतरराज्यीय वन्यजीव तस्करी का शक, कछुए वन विभाग को सौंपे गए।

Patna Crime News

19-Dec-2025 12:31 PM

By FIRST BIHAR

Bihar News: गयाजी रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ऑपरेशन विलेप के तहत वन्यजीव तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। आरपीएफ की संयुक्त टीम ने गया जंक्शन पर गश्त के दौरान दून एक्सप्रेस से 102 जिंदा कछुए बरामद किए हैं, जिन्हें सुरक्षित रूप से वन विभाग को सौंप दिया गया। बरामद कछुओं की अनुमानित कीमत करीब 51 लाख रुपये बताई जा रही है।


यह कार्रवाई गुरुवार रात करीब 10:30 बजे की है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आरपीएफ पोस्ट गया के निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव और अपराध आसूचना शाखा के निरीक्षक चंदन कुमार के नेतृत्व में स्टेशन परिसर में अपराध नियंत्रण और निगरानी के लिए संयुक्त गश्त की जा रही थी। इसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर खड़ी ट्रेन संख्या 13010 दून एक्सप्रेस के कोच एस-3 की तलाशी ली गई।


तलाशी के दौरान कोच में रखे पांच पिठू बैग और एक झोला संदिग्ध अवस्था में पाए गए। जब आरपीएफ टीम ने बैगों को खोला तो उनमें कुल 102 जिंदा कछुए बरामद हुए। आसपास बैठे यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी इन बैगों पर अपना दावा नहीं किया। इसके बाद सभी बैग जब्त कर कछुओं को सुरक्षित रूप से आरपीएफ पोस्ट गया लाया गया।


आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव ने बताया कि कछुआ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत संरक्षित और अमूल्य प्रजाति है। प्रारंभिक जांच में मामला अंतरराज्यीय वन्यजीव तस्करी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। तत्काल इसकी सूचना गया वन विभाग को दी गई।


सूचना मिलने पर वन विभाग की रेंज अधिकारी सुश्री आरती कुमारी आरपीएफ पोस्ट पहुंचीं, जहां सभी 102 कछुओं को अग्रिम कार्रवाई और संरक्षण के लिए सुरक्षित रूप से वन विभाग को सौंप दिया गया।


इस संयुक्त कार्रवाई में आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार, सहायक निरीक्षक अनिल कुमार चौधरी, उप निरीक्षक मुकेश कुमार, प्रधान आरक्षी महेश ठाकुर सहित आरक्षी राकेश कुमार सिंह, अमित कुमार, देवेंद्र प्रसाद, विपिन कुमार और सीपीडीएस टीम गया की अहम भूमिका रही।


आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल न केवल रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि वन्यजीव संरक्षण और तस्करी रोकने में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इस सफलता से तस्करों को बड़ा झटका लगा है और आगे भी ऐसे अभियान और तेज किए जाएंगे। इससे पहले बीते सोमवार को भी आरपीएफ ने नेताजी एक्सप्रेस के जनरल कोच से 76 जिंदा कछुए बरामद किए थे। इस मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

रिपोर्ट: नितम राज, गया