बिहार चुनाव 2025: गोविंदपुर से LJP (रामविलास) की विनीता मेहता विजयी, नवादा-हिसुआ-अरवल में भी NDA उम्मीदवारों की जीत Bihar Election Result 2025: बेतिया से रेनू देवी की बड़ी जीत, वासी अहमद सहित सभी प्रतिद्वंद्वी छूटे पीछे Govindganj election result : गोविंदगंज सीट पर चिराग पासवान की पार्टी का परचम, राजू तिवारी ने 32,683 वोटों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत चुनाव आयोग ने की आरजेडी के पहले विजयी उम्मीदवार के नाम की घोषणा, फतुहा से विधानसभा चुनाव जीते रामानंद यादव Bihar Election Result 2025: पटना से दिल्ली तक उड़ रहे गुलाल, BJP की जीत का उत्सव शुरू Bihar Election Result : आयोग ने जारी किए पहले आधिकारिक नतीजे, बीजेपी के 3 और जेडीयू के 6 उम्मीदवार विजयी Bihar Election Result 2025: राणा रंधीर की शानदार जीत, अन्य उम्मीदवार पिछड़ गए Bihar Election Results 2025: लौरिया विधानसभा सीट पर विनय बिहारी की शानदार जीत, जानिए किसको मिली कितनी वोट बिहार विधानसभा चुनाव: 7 सीटों पर उम्मीदवारों के जीत की घोषणा, बेलागंज से मनोरमा देवी सहित ये उम्मीदवार विजयी सीएम हाउस पहुंचे संजय झा और अशोक चौधरी, नीतीश कुमार को दी जीत की बधाई
14-Nov-2025 02:39 PM
By First Bihar
Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की प्रचंड जीत होती दिख रही है। गया टाउन से चुनाव मैदान में उतरे बीजेपी उम्मीदवार प्रेम कुमार चुनाव जीत गए हैं। गया शहरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. प्रेम कुमार 20 हजार मतों से जीत हासिल की है। प्रेम कुमार की जीत से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मनाने में लगे हैं। प्रेम कुमार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
गयाजी जिले के गया टाउन सीट से डॉ. प्रेम कुमार 9वीं बार विधायक बनकर नया रिकॉर्ड बनाया है। कांग्रेस के अखौरी ओंकार नाथ को प्रेम कुमार ने भारी मतों से हरा दिया है। 2020 में भी उन्होंने कुल मतदान के 49.73% वोटों के साथ जीत हासिल की थी, उस वक्त भी कांग्रेस के अखौरी ओंकारनाथ को 66932 वोटों से हराया था।
प्रेम कुमार बिहार विधानसभा चुनाव में गया टाउन विधानसभा क्षेत्र से 9वीं बार चुनाव जीते गये हैं। 1999 में मगध विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल की थी। अक्टूबर 2015 में विधानसभा चुनाव के बाद विधानसभा में प्रेम कुमार नेता विपक्ष रहे। बीजेपी का ईबीसी चेहरा बने प्रेम कुमार 1990 में पहली बार बिहार विधान सभा पहुंचे थे। तब से वो लगातार जीतते आ रहे हैं, प्रेम कुमार कभी नहीं हारे। प्रेम कुमार नीतीश सरकार में कृषि एवं पशुपालन मंत्री हैं।