अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल MUNGER: अपने पैतृक गांव तारापुर पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, 17620.90 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास Bihar Crime News: हत्या या आत्महत्या? बिहार में ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका Bihar Crime News: हत्या या आत्महत्या? बिहार में ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका Bihar News: बिहार के विकास दर में ऐतिहासिक छलांग, सम्राट चौधरी बोले- 10 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही GDP Bihar News: बिहार के विकास दर में ऐतिहासिक छलांग, सम्राट चौधरी बोले- 10 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही GDP Nepal Protest: बिहार बॉर्डर तक पहुंची नेपाल हिंसा की आग, चेकपोस्ट पर आगजनी; अलर्ट पर पुलिस और SSB Nepal Protest: बिहार बॉर्डर तक पहुंची नेपाल हिंसा की आग, चेकपोस्ट पर आगजनी; अलर्ट पर पुलिस और SSB
09-Sep-2025 10:00 AM
By First Bihar
Ashwini Choubey Viral Video : बिहार की राजनीति हमेशा सुर्खियों में रहती है। चुनावी मौसम हो या फिर कोई पार्टी सम्मेलन, यहां का हर दृश्य लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है। इसी क्रम में गया जिले के शेरघाटी के रंग लाल हाई स्कूल में आयोजित एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। इस सम्मेलन में कई बड़े नेताओं की मौजूदगी रही, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे का स्टेज पर गिर जाना बन गया।
एनडीए की ओर से आयोजित यह सम्मेलन आगामी चुनावी तैयारियों के मद्देनजर बेहद अहम माना जा रहा था। कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने और संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से इस सम्मेलन का आयोजन किया गया था। रंग लाल हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की भीड़ जुटी। मंच पर भाजपा और एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद थे।
कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। इसी भीड़ और गहमागहमी के बीच जैसे ही पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे मंच पर पहुंचे और अपनी कुर्सी पर बैठने लगे, तभी पीछे से किसी व्यक्ति ने उनकी कुर्सी खींच ली। अचानक कुर्सी खिसक जाने की वजह से चौबे असंतुलित होकर सीधे मंच पर गिर पड़े। यह दृश्य देखते ही वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। स्टेज पर मौजूद अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तुरंत उन्हें उठाने की कोशिश की। इस दौरान चौबे के गिरने से उनके हाथ और पीठ पर चोट लगने की जानकारी सामने आई। हालांकि, उन्होंने भीड़ और माहौल को देखते हुए अपनी चोट की परवाह किए बिना तुरंत खुद को संभाला और फिर से कुर्सी पर बैठ गए।
इस घटना के बाद सम्मेलन स्थल पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। मंच पर बैठे नेताओं और नीचे खड़े कार्यकर्ताओं के बीच शोरगुल बढ़ गया। कई लोग चौबे की हालत देखने के लिए मंच की ओर दौड़ पड़े। लेकिन कार्यक्रम की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए नेताओं ने जल्द ही कार्यकर्ताओं को शांत कराया और माहौल को सामान्य बनाने की कोशिश की।
इस पूरी घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जैसे ही चौबे बैठने वाले थे, किसी ने उनकी कुर्सी खींच ली और वह धड़ाम से गिर पड़े। सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गया। कई लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।कुछ लोग इसे जानबूझकर किया गया काम बता रहे हैं तो वहीं कई लोग इसे महज एक हादसा मान रहे हैं।
बिहार में आने वाले चुनावों से पहले इस घटना ने राजनीतिक हलचल को और तेज कर दिया है। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं को एकजुट करना और चुनावी रणनीति पर चर्चा करना था। लेकिन चौबे के स्टेज पर गिरने की घटना ने कार्यक्रम की पूरी चर्चा अपने नाम कर ली। अब देखना यह होगा कि भाजपा और एनडीए इस घटना को किस तरह से संभालते हैं और आगे इसकी क्या राजनीतिक परिणति निकलती है।