मुजफ्फरपुर के डीएम के नाम से फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल, प्रशासन ने जारी की चेतावनी भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप ने सासाराम में मनाया जन्मदिन, AB क्रिकेट अकादमी में हुआ खास आयोजन सुपौल के लोहियानगर रेलवे गुमटी पर बड़ा हादसा, ऑटो की टक्कर से टूटा फाटक, भीषण जाम की स्थिति बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद श्यामा मंदिर में संजय सरावगी ने की पूजा, नेतृत्व के विश्वास पर खड़ा उतरने का लिया संकल्प Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला, दो वेटिंग फॉर पोस्टिंग; सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला, दो वेटिंग फॉर पोस्टिंग; सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar Crime News: घर के बरामदे में सो रहे शख्स की हत्या, बदमाशों ने बैक टू बैक मारी तीन गोलियां Bihar Crime News: घर के बरामदे में सो रहे शख्स की हत्या, बदमाशों ने बैक टू बैक मारी तीन गोलियां Ration Card: अगर अबतक नहीं किया यह काम तो रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, बिहार में शुरू होने जा रहा विशेष अभियान Ration Card: अगर अबतक नहीं किया यह काम तो रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, बिहार में शुरू होने जा रहा विशेष अभियान
25-Oct-2025 03:52 PM
By First Bihar
DARBHANGA: RJD नेता तेजस्वी यादव के नायक पोस्टर पर चुटकी लेते हुए बिहार भाजपा के प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि बिहार का एक ही जननायक है, वो भारत रत्न स्व.कर्पूरी ठाकुर जी हैं, इनके अलावे दूसरा कोई जननायक नहीं है।
बिहार में विधानसभा चुनाव का प्रचार जारी है। पटना में राष्ट्रीय जनता दल के दफ्तर के बाहर तेजस्वी यादव के पोस्टर लगाए गए। जिन पर तेजस्वी को ‘बिहार का नायक’ बताया गया। इसे लेकर बिहार भाजपा के प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान ने चुटकी लेते हुए तेजस्वी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार का एक ही जननायक है।
भारत रत्न स्व कर्पूरी ठाकुर। उसको कोई नकल करने की कोशिश करें तो उसे जनता स्वीकार नहीं करेंगी। नायक कहने से नहीं होता है। काम करने से होता है। अभी तो एनडीए के नेतृत्व में नायकत्व चल रहा है। हमारे आदर्श देश के जननायक कर्पूरी ठाकुर है।
वही केरल के मुख्यमंत्री सहित शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य हमेशा के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 का विरोध नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि समय के साथ शिक्षा प्रणाली में बदलाव और नई नीतियों के साथ तालमेल आवश्यक है। शिवनकुट्टी का यह बयान उस समय आया है जब केरल सरकार अब तक NEP के कई प्रावधानों पर आपत्ति जताती रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था को राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे सुधारों से अलग नहीं रखा जा सकता और व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है।
वही दरभंगा पहुंचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शिवनकुट्टी के इस रुख का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, “मैं केरल के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की भावना को समझते हुए सकारात्मक संकेत दिए हैं। शिक्षा राजनीति से ऊपर है, यह देश के भविष्य से जुड़ा विषय है।”प्रधान ने कहा कि NEP 2020 पूरे देश में समान शिक्षा के अवसर और कौशल विकास को बढ़ावा देने का प्रयास है, और सभी राज्यों का सहयोग इस दिशा में महत्वपूर्ण होगा। राजनीतिक गलियारों में शिवनकुट्टी का यह बयान केरल सरकार के रुख में संभावित नरमी का संकेत माना जा रहा है। वहीं भाजपा इसे केंद्र की शिक्षा नीति की स्वीकृति के रूप में देख रही है।