ब्रेकिंग न्यूज़

बारिश में भी चला RJD का जनसंपर्क अभियान, रामबाबू सिंह बोले..“बड़हरा में विकास और बदलाव दोनों तय हैं” देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बेटे ने हथियार लहराकर वायरल किया था वीडियो Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस DPO ने नहीं किया काम तो पहले हुए सस्पेंड...फिर मिला यह दंड, जानें.... Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार

Bihar news : 'तुझ में रब दिखता हैं यारा मैं क्या करूं ...', प्रेमी युगल का मोहल्लेवालों ने मंदिर में डलवाया सिंदूर, पुलिस रही बेबस

दरभंगा जिले के अलीनगर में छठ की रात प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पकड़कर भीड़ ने पहले पिटाई की, फिर मंदिर में जबरन शादी करवा दी। पुलिस मौके पर मौजूद रही, लेकिन भीड़ के आगे पूरी तरह बेबस नजर आई।

Bihar news : 'तुझ में रब दिखता हैं यारा मैं क्या करूं ...', प्रेमी युगल का मोहल्लेवालों ने मंदिर में डलवाया सिंदूर, पुलिस रही बेबस

29-Oct-2025 12:23 PM

By First Bihar

Bihar news : दरभंगा जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अलीनगर मोहल्ले में छठ पर्व की रात एक प्रेमी जोड़े की स्थानीय लोगों ने न केवल पकड़कर जमकर पिटाई की, बल्कि उन्हें जबरन मंदिर में शादी के बंधन में भी बांध दिया। इस पूरी घटना के दौरान पुलिस मौके पर मौजूद रही, लेकिन भीड़ के सामने पूरी तरह बेबस दिखी।


घटना के अनुसार, पकड़ा गया युवक सोनू मधुबनी जिले का रहने वाला है। वह छठ के मौके पर अपनी बहन के घर अलीनगर आया हुआ था। सोनू ने बताया कि उसका उस युवती से पिछले कई महीनों से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों अक्सर बात करते थे और एक-दूसरे से मिलने भी आते-जाते थे। छठ की शाम जब वह अपनी बहन के घर आया, तो मौका पाकर प्रेमिका से मिलने चला गया। इसी दौरान स्थानीय लोगों को इसकी भनक लग गई। लोगों ने दोनों को एक स्कूल के पास आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया।


देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। भीड़ ने पहले तो दोनों की बेरहमी से पिटाई कर दी, फिर “इज्जत बचाने” के नाम पर पास के ही मंदिर में खींचकर ले गए। वहां प्रेमिका की मांग में जबरन सिंदूर डलवाकर दोनों की शादी करवा दी गई। इस दौरान युवती रोती-बिलखती रही, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी। लोग पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाते रहे, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


सूचना मिलने पर विश्वविद्यालय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने दोनों को भीड़ से छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने किसी की एक न सुनी। पुलिसकर्मी बार-बार लोगों से समझाने की कोशिश करते रहे कि ऐसी जबरन शादी कानूनन अपराध है, मगर भीड़ के आगे पुलिस की एक न चली। पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस अधिकारी और जवान केवल दूर खड़े होकर स्थिति संभालने का प्रयास करते रहे।


मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी विशाल कुमार ने बताया कि युवक सोनू मधुबनी जिले का निवासी है और कई महीनों से मोहल्ले की ही एक लड़की से प्रेम करता था। मोहल्लेवालों को इस संबंध की पहले से जानकारी थी, लेकिन जब दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया तो गुस्से में आकर लोगों ने कानून अपने हाथ में ले लिया। उन्होंने कहा, “हमारे मोहल्ले में इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाती। इसलिए लोगों ने वहीं मंदिर में उनकी शादी करवा दी।”


घटना की खबर फैलते ही इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। कुछ लोग इसे “सामाजिक न्याय” बता रहे हैं, तो कुछ इसे पूरी तरह “भीड़ तंत्र की गुंडागर्दी” करार दे रहे हैं। कानून विशेषज्ञों का कहना है कि किसी की भी जबरन शादी कराना आईपीसी की कई धाराओं के तहत गंभीर अपराध है और इसमें सजा का प्रावधान है।


वहीं पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है। थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने केवल इतना कहा कि “दोनों पक्षों के परिजनों से बातचीत चल रही है, और आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी।” अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि लड़की या उसके परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है या नहीं।


इस घटना ने एक बार फिर समाज में बढ़ते “मॉरल पुलिसिंग” के चलन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां लोगों ने कानून को हाथ में लेकर अपनी मर्जी से फैसला सुनाया, वहीं पुलिस की निष्क्रियता ने प्रशासनिक संवेदनशीलता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। दरभंगा जैसी शिक्षा नगरी में ऐसी घटनाएं सामाजिक सोच और कानून व्यवस्था दोनों पर गहरी चोट करती हैं।


स्थानीय लोग कहते हैं कि यह पहली बार नहीं है जब इस इलाके में प्रेम-प्रसंग को लेकर इस तरह की घटना सामने आई हो। लेकिन छठ जैसी पवित्र रात में इस प्रकार की जबरन शादी ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दोनों परिवारों से पूछताछ कर रही है। घटना के बाद मोहल्ले में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।