जमुई में 15 लाख की डकैती: पुलिस की वर्दी में सरकारी स्कूल के शिक्षक के घर में घुसे आधा दर्जन अपराधी राज्य की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर सम्राट चौधरी ने दिये कड़े निर्देश, अधिकारियों से क्या कहा जानिये? नीतीश सरकार ने जारी की IAS अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की दूसरी लिस्ट, कई वरिष्ठ अधिकारियों का हुआ तबादला BIG BREAKING: बिहार में नई सरकार के बाद बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों में नए DM की पोस्टिंग मुख्यमंत्री से मिले ओवैसी के विधायक, कहा..नीतीश कुमार मेरे राजनीतिक गुरु गोपालगंज: शादी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, मुखिया पुत्र पर केस दर्ज, पुलिस ने शुरू की सघन जांच दो दिन में 5 करोड़ पहुंचाओ वर्ना दीपक महतो की तरह मारे जाओगे: पटना के बड़े बिल्डर से मांगी गयी रंगदारी, कुख्यात लाली सिंह पर आरोप Bihar News: सृजन घोटाले में खजाना लूटने वाले को मिली सजा...4.50 करोड़ की अवैध निकासी मामले में भ्रष्ट 'अफसर' पर नीतीश सरकार का ‘बड़ा वार’ जमुई SP के हाथ जोड़ने और फूल देने का भी नहीं हुआ असर, सघन जांच अभियान चलाकर वाहन चालकों से वसूला गया 3.08 लाख जुर्माना समर्थक ने तेज प्रताप पर लगाया पिटाई का आरोप, कहा..सुबोध राय-सत्येंद्र राय और भुट्टू को गाली देने का बनाया गया दबाव
08-Jun-2025 07:55 AM
By First Bihar
Bihar News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में "ऑपरेशन सिंदूर" के दौरान पाकिस्तान के ड्रोन हमले में वीरगति को प्राप्त हुए बिहार के वीर सपूत हवलदार सुनील कुमार सिंह यादव का अंतिम संस्कार आज बक्सर जिले के चौसा स्थित उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
शनिवार की रात पौने आठ बजे उनका पार्थिव शरीर इंडिगो के विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, डीजीपी विनय कुमार, एसपी अवकाश कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों और आम नागरिकों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। सेना के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
हवलदार सुनील सिंह यादव ऑपरेशन सिंदूर के तहत राजौरी में तैनात थे, जहां पाकिस्तान की ओर से भेजे गए ड्रोन से हुए हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें उधमपुर के सैन्य अस्पताल में एयरलिफ्ट कर ले जाया गया, लेकिन छह जून को इलाज के दौरान वे वीरगति को प्राप्त हो गए।
शहीद सुनील सिंह यादव किसान पिता जगनारायण यादव और सेवानिवृत्त शिक्षिका मां के सबसे बड़े बेटे थे। उनके दो छोटे भाई चंदन सिंह और अनिल यादव भी गांव में रहते हैं। सुनील के दो बेटे हैं: 14 वर्षीय सौरभ और 7 वर्षीय किशोर। उनके शहीद होने की खबर से पूरे गांव में शोक और गर्व का माहौल है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके शहीद होने पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि, शहीद हवलदार सुनील कुमार सिंह की शहादत को देश कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने देश की रक्षा के लिए जो बलिदान दिया है, वह अमर रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से निकटतम आश्रित को अनुमन्य सम्मान राशि, सरकारी नौकरी, और शहीद के नाम पर गांव में स्मृति द्वार या सड़क का नामकरण करने पर विचार किया जाएगा। साथ ही, अंतिम संस्कार पुलिस सम्मान और राजकीय सम्मान के साथ कराया जाएगा। सुबह से ही चौसा गांव में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। दूर-दराज से लोग शहीद को अंतिम विदाई देने पहुंच रहे हैं। जिला प्रशासन, सेना, और स्थानीय जनप्रतिनिधि व्यवस्था संभाल रहे हैं। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा है, लेकिन हर कोई गर्व से कह रहा