केंद्र सरकार ने गैलेंट्री अवॉर्ड्स का किया ऐलान, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में बहादुरी दिखाने वाले सैनिकों को मिला वीर चक्र सम्मान कैमूर में आपसी विवाद में चली चाकू, 15 वर्षीय किशोर की इलाज के दौरान मौत बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती: युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक बोले..‘श्रीबाबू में थी प्रधानमंत्री बनने की क्षमता’ कटिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर: 30 साल बाद राजद से छिनी परंपरागत सीट, अब वीआईपी के खाते में Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त आरा में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो दोस्तों की मौके पर मौत जमुई विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: AK-47 का मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद Rakhi Sawant Trolled: दिवाली की रात मां की कब्र पर शैंपेन की बोतल लेकर पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत, वीडियो देखकर भड़के यूजर्स Rakhi Sawant Trolled: दिवाली की रात मां की कब्र पर शैंपेन की बोतल लेकर पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत, वीडियो देखकर भड़के यूजर्स
08-Jun-2025 07:55 AM
By First Bihar
Bihar News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में "ऑपरेशन सिंदूर" के दौरान पाकिस्तान के ड्रोन हमले में वीरगति को प्राप्त हुए बिहार के वीर सपूत हवलदार सुनील कुमार सिंह यादव का अंतिम संस्कार आज बक्सर जिले के चौसा स्थित उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
शनिवार की रात पौने आठ बजे उनका पार्थिव शरीर इंडिगो के विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, डीजीपी विनय कुमार, एसपी अवकाश कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों और आम नागरिकों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। सेना के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
हवलदार सुनील सिंह यादव ऑपरेशन सिंदूर के तहत राजौरी में तैनात थे, जहां पाकिस्तान की ओर से भेजे गए ड्रोन से हुए हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें उधमपुर के सैन्य अस्पताल में एयरलिफ्ट कर ले जाया गया, लेकिन छह जून को इलाज के दौरान वे वीरगति को प्राप्त हो गए।
शहीद सुनील सिंह यादव किसान पिता जगनारायण यादव और सेवानिवृत्त शिक्षिका मां के सबसे बड़े बेटे थे। उनके दो छोटे भाई चंदन सिंह और अनिल यादव भी गांव में रहते हैं। सुनील के दो बेटे हैं: 14 वर्षीय सौरभ और 7 वर्षीय किशोर। उनके शहीद होने की खबर से पूरे गांव में शोक और गर्व का माहौल है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके शहीद होने पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि, शहीद हवलदार सुनील कुमार सिंह की शहादत को देश कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने देश की रक्षा के लिए जो बलिदान दिया है, वह अमर रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से निकटतम आश्रित को अनुमन्य सम्मान राशि, सरकारी नौकरी, और शहीद के नाम पर गांव में स्मृति द्वार या सड़क का नामकरण करने पर विचार किया जाएगा। साथ ही, अंतिम संस्कार पुलिस सम्मान और राजकीय सम्मान के साथ कराया जाएगा। सुबह से ही चौसा गांव में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। दूर-दराज से लोग शहीद को अंतिम विदाई देने पहुंच रहे हैं। जिला प्रशासन, सेना, और स्थानीय जनप्रतिनिधि व्यवस्था संभाल रहे हैं। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा है, लेकिन हर कोई गर्व से कह रहा