ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस बिहार में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर और पिकअप वैन की सीधी टक्कर में चार लोगों की मौत, कई घायल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar News: बिहार में होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र में डेढ़ दर्जन से अधिक महिला जवानों की तबीयत बिगड़ी, ट्रेनिंग सेंटर में मची अफरातफरी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार इस जिले को देंगे 1.5 अरब की सौगात, 77 पंचायत भवन और 43 विवाह मंडपों का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1 अक्टूबर को भोजपुर जिले को 1.5 अरब की लागत से बने 77 पंचायत सरकार भवन और विवाह मंडपों की सौगात देंगे। इसका उद्घाटन पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा।

Bihar News

29-Sep-2025 12:02 PM

By FIRST BIHAR

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 1 अक्टूबर को भोजपुर को 1.5 अरब रुपये की लागत से बने 77 पंचायत सरकार भवन और 43 नए विवाह मंडपों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में किया जाएगा।


इस अवसर पर जिले के कुल 34 पंचायत सरकार भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा। इनमें पीरो प्रखंड में आठ, तरारी और बड़हरा में चार-चार, जगदीशपुर में छह, सहार और कोईलवर में तीन-तीन तथा अगिआंव, चरपोखरी और बिहिया में दो-दो भवन शामिल हैं। इनमें से तरारी में दो, जगदीशपुर में पांच, सहार और कोईलवर में एक-एक, जबकि बड़हरा, चरपोखरी और बिहिया में दो-दो भवनों का उद्घाटन किया जाएगा। शेष भवनों का शिलान्यास किया जाएगा।


वहीं जिले के 43 पंचायतों में नए विवाह मंडपों के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। पंचायती राज विभाग द्वारा इन योजनाओं की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संबंधित पंचायतों में अधिकारियों और कर्मियों की विशेष तैनाती कर दी गई है।


जानकारी के अनुसार, जिले के सभी पंचायतों में विवाह मंडप बनाने की योजना के तहत पहले चरण में 43 पंचायतों का चयन किया गया है। इनमें सर्वाधिक नौ पंचायत जगदीशपुर और आठ पंचायत उदवंतनगर से हैं। इसके अलावा पीरो, शाहपुर और आरा सदर प्रखंड से चार-चार, संदेश से तीन, कोईलवर, सहार, चरपोखरी और तरारी से दो-दो तथा गड़हनी और बड़हरा से एक-एक पंचायत शामिल हैं।


उल्लेखनीय है कि इन विवाह मंडपों के लिए स्थानीय अंचल अधिकारियों से भूमि की मांग की गई थी। 43 अंचलाधिकारियों द्वारा भूमि उपलब्ध कराने के बाद प्रस्ताव को मंजूरी दी गई, जिसका शिलान्यास अब मुख्यमंत्री के हाथों संपन्न होगा। जिले में विकास की रफ्तार को गति देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रशासनिक स्तर पर इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।