ब्रेकिंग न्यूज़

क्या यही शराबबंदी है? शराब तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, डाक पार्सल वैन से 22 लाख की विदेशी वाइन बरामद बिहार में चोरों की करतूत: घर के सामने लगी स्कॉर्पियों को किया गायब, घटना की तस्वीर CCTV में कैद मुजफ्फरपुर नगर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, लापरवाही और कोर्ट आदेश की अवहेलना पड़ी भारी लव मैरिज के चार महीने बाद पत्नी की हत्या, पति ने थाने जाकर किया सरेंडर गया के बाराचट्टी में दर्दनाक सड़क हादसा, कंटेनर की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया का आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’ रचा इतिहास, यूट्यूब पर पूरे किए 1 बिलियन व्यूज Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया का आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’ रचा इतिहास, यूट्यूब पर पूरे किए 1 बिलियन व्यूज Bihar Crime News: बिहार में अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, छापेमारी 18 ट्रैक्टर जब्त; करीब एक करोड़ का जुर्माना Bihar Crime News: बिहार में अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, छापेमारी 18 ट्रैक्टर जब्त; करीब एक करोड़ का जुर्माना कटिहार से मुंबई के लिए नई अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत, तारिक अनवर और तारकिशोर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पर्यावरण दिवस पर भाजपा नेता अजय सिंह ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

उन्होंने कहा, “हमारा कर्तव्य है कि हम पर्यावरण के प्रति संवेदनशील रहें। यदि एक पेड़ कटता है तो उसके बदले 10 पेड़ लगाने का संकल्प लें।

bihar

05-Jun-2025 09:23 PM

By First Bihar

 BHOJPUR: आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता, उद्योगपति और समाजसेवी अजय सिंह ने भोजपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने भाजपा कार्यालय परिसर में कई पौधे लगाए और अपने द्वारा पूर्व में किए गए वादे को निभाया।


कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने भाजपा कार्यालय के नवीनीकरण के दौरान मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से यह आश्वासन दिया था कि परिसर को हराभरा और छायादार बनाने के लिए पौधे लगाए जाएंगे। आज उन्होंने इस संकल्प को पूरा कर दिखाया। इससे यह स्पष्ट हो गया कि अजय सिंह न केवल पर्यावरण के प्रति सजग हैं, बल्कि वे लगातार इस दिशा में सक्रिय रहते हैं।


कार्यक्रम के दौरान अजय सिंह ने कहा कि वे हर साल पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाते ही हैं, लेकिन जब भी समय मिलता है, वे अपने गांव या फैक्टरी के परिसर में भी पौधे लगाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के चलते कई पेड़ काटने की नौबत आती है। ऐसे में यह हमारी जिम्मेदारी है कि जितने पेड़ कटे, उससे कहीं अधिक पेड़ लगाए जाएं।


उन्होंने कहा, “हमारा कर्तव्य है कि हम पर्यावरण के प्रति संवेदनशील रहें। यदि एक पेड़ कटता है तो उसके बदले 10 पेड़ लगाने का संकल्प लें। इसी तरह हम भविष्य में पर्यावरणीय खतरों का सामना कर पाएंगे और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ, सुंदर एवं सशक्त पर्यावरण की बहाली सुनिश्चित कर सकेंगे।” अजय सिंह ने बताया कि वे आज बक्सर स्थित अपनी एथेनॉल फैक्टरी में भी 250 से 300 पौधे लगाने का कार्य कर रहे हैं।

आज 5 जून 2025, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समाजसेवी और उद्योगपति भारत प्लस इथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी (चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर) अजय सिंह ने अपनी फैक्टरी परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने फैक्टरी परिसर और कंपाउंड में सैकड़ों पौधे लगाए।


इस अभियान में फैक्टरी के सभी अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए। अजय सिंह ने एक विशेष संकल्प लेते हुए घोषणा की कि हर कर्मचारी एक पौधा गोद लेगा, और उस पौधे पर उस कर्मचारी का नाम दर्ज किया जाएगा। पौधे की देखभाल और सुरक्षा की जिम्मेदारी उस कर्मचारी की होगी, जबकि वृक्षारोपण की देखरेख के लिए अलग टीम लगातार काम करती रहेगी।


अजय सिंह ने बताया कि फैक्टरी परिसर में पहले ही लगभग 1500 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं, जो अब बड़े और हरे-भरे हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनकी फैक्टरी न केवल हजारों लोगों को रोजगार देती है, बल्कि देश और राज्य की अर्थव्यवस्था में भी अहम योगदान दे रही है।


उन्होंने जोर देकर कहा, “हमारे उद्योग के विकास के पीछे इसी धरती और पर्यावरण का आशीर्वाद है। इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि हम पर्यावरण की रक्षा और सशक्तिकरण के लिए वृक्षारोपण को और तेज़ी से बढ़ाएं। विकास कार्यों के चलते पेड़ कटने पड़ते हैं, तो हमें उसका मुआवजा ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर देना होगा। जब एक पेड़ कटे, तो कम से कम 10 पेड़ लगाएं। इसी तरह हम पर्यावरणीय खतरों का सामना कर पाएंगे और अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और सुंदर पर्यावरण बहाल कर पाएंगे।”


अजय सिंह ने कहा कि वे हर साल पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाते हैं और जब भी समय मिलता है, अपने गांव और फैक्टरी परिसर में पौधारोपण करते रहते हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि वे भी पर्यावरण के प्रति अपने दायित्व को समझें और अधिकाधिक वृक्षारोपण करें।