ब्रेकिंग न्यूज़

NAWADA: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर एक्शन, थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग: गोली लगने से दुल्हन के फुफेरे भाई की दर्दनाक मौत बिहार फ़िल्म सिटी परियोजना में निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अहम बैठक पश्चिम चंपारण में 2 नाव की टक्कर: गंडक नदी में नाव पलटने से 15 लोग डूबे, 2 बच्चियां लापता GOPALGANJ: भाजपा नेता की पत्नी को मिली धमकी, BJP MLC गप्पू सिंह पर गंभीर आरोप Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा सुपौल के पिपरा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला, सड़क पर उतरे लोगों ने किया प्रदर्शन Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश

Bihar Transport News: बिहार के एक और DTO आए भ्रष्टाचार के लपेटे में ! कौन है हकीकत और सीमा...जिसके खाते में भेजा गया 1 लाख रू ?

Bihar Transport News: भोजपुर जिले में परिवहन विभाग एक बार फिर विवादों में आ गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) पर बालू से लदे ट्रक को छोड़ने के एवज में अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगा है।

Bihar Transport News,bihar news, bihar samachar, today bihar news, dto, mvi, बिहार परिवहन विभाग भ्रष्टाचार  भोजपुर डीटीओ खबर  बिहार ट्रांसपोर्ट न्यूज  बालू ट्रक वसूली मामला  भोजपुर डीटीओ जांच

28-Apr-2025 06:17 PM

By Viveka Nand

Bihar Transport News: बिहार के परिवहन विभाग में बड़े-बड़े खेल किए जाते हैं. एक बार फिर से विभाग के एक अधिकारी सवालों के घेरे में हैं. इस बार एक जिले के डीटीओ पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. पुलिस ने शुरूआती जांच में मामले को सही पाया. इसके बाच जिलाधिकारी ने भी जांच टीम गठित कर कार्रवाई की बात कही है.

भोजपुर में जिला परिवहन पदाधिकारी पर बालू का ट्रक छोड़ने के मामले में अवैध राशि लिए जाने का मामला सामने आने के बाद बवाल मच गया है. जानकारी मिलते ही डीएम ने पूरे मामले की जांच के लिए टीम बनाने का निर्देश दिया है। जनवरी महीने में कुलहड़िया टोल प्लाजा के समीप मोतिहारी के ट्रक मालिक अमित कुमार का ट्रक टोल प्लाजा से पार हो रहा था। खनन विभाग के नियम का हवाला देकर जिला परिवहन पदाधिकारी पर 1.24 लाख रुपये अवैध ढंग से लेने का आरोप लगाते हुए जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार ने कोईलवर थाने में आवेदन दिया था। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि 24 हजार रुपये लिए गए थे और एक लाख स्कैनर तथा यूपीआइ के माध्यम से लिए गए थे। 

भोजपुर पुलिस ने मामले की जांच की. शुरूआती जांच में मामला सही पाया गया है. भोजपुर डीएम ने पूरे मामले की एसपी से जानकारी ली और जांच पड़ताल कराने का निर्णय लिया है .हालांकि भोजपुर डीटीओ रवि रंजन ने इन आरोपों  को पूरी तरह से गलत बताया है. डीटीओ की तरफ से कहा गया है कि फंसाने की नीयत से इस तरह के गलत आरोप लगाए गए हैं.

कौन है हकीकत कुमार और सीमा कुमारी ? 

भोजपुर ट्रक ऑनर एसोशिएशन के जिला अध्यक्ष अजय कुमार के द्वारा आरोप लगाया गया है कि किसी हकीकत कुमार और सीमा कुमारी के नाम पर आनलाइन एक लाख रुपये की राशि 14 जनवरी 2025 की रात को भेजी गई . बड़ा सवाल यही है कि हकीकत कुमार और सीमा कुमारी कौन हैं? इनका जिला परिवहन कार्यालय से किस प्रकार का संबंध है? ये लोग डीटीओ कार्यालय भोजपुर के किस पदाधिकारी-कर्मचारियों के रिश्तेदार हैं ? यह सबकुछ जांच के बाद स्पष्ट होगा . 

भोजपुर जिलाधिकारी ने मीडिया को बताया था कि जिला परिवहन पदाधिकारी पर अवैध ढंग से राशि लेने के संदिग्ध मामले की जानकारी मिली है. इस मामले में जिला स्तरीय टीम का गठन कर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.