ब्रेकिंग न्यूज़

क्या यही शराबबंदी है? शराब तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, डाक पार्सल वैन से 22 लाख की विदेशी वाइन बरामद बिहार में चोरों की करतूत: घर के सामने लगी स्कॉर्पियों को किया गायब, घटना की तस्वीर CCTV में कैद मुजफ्फरपुर नगर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, लापरवाही और कोर्ट आदेश की अवहेलना पड़ी भारी लव मैरिज के चार महीने बाद पत्नी की हत्या, पति ने थाने जाकर किया सरेंडर गया के बाराचट्टी में दर्दनाक सड़क हादसा, कंटेनर की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया का आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’ रचा इतिहास, यूट्यूब पर पूरे किए 1 बिलियन व्यूज Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया का आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’ रचा इतिहास, यूट्यूब पर पूरे किए 1 बिलियन व्यूज Bihar Crime News: बिहार में अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, छापेमारी 18 ट्रैक्टर जब्त; करीब एक करोड़ का जुर्माना Bihar Crime News: बिहार में अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, छापेमारी 18 ट्रैक्टर जब्त; करीब एक करोड़ का जुर्माना कटिहार से मुंबई के लिए नई अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत, तारिक अनवर और तारकिशोर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Bihar Transport News: बिहार के एक और DTO आए भ्रष्टाचार के लपेटे में ! कौन है हकीकत और सीमा...जिसके खाते में भेजा गया 1 लाख रू ?

Bihar Transport News: भोजपुर जिले में परिवहन विभाग एक बार फिर विवादों में आ गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) पर बालू से लदे ट्रक को छोड़ने के एवज में अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगा है।

Bihar Transport News,bihar news, bihar samachar, today bihar news, dto, mvi, बिहार परिवहन विभाग भ्रष्टाचार  भोजपुर डीटीओ खबर  बिहार ट्रांसपोर्ट न्यूज  बालू ट्रक वसूली मामला  भोजपुर डीटीओ जांच

28-Apr-2025 06:17 PM

By Viveka Nand

Bihar Transport News: बिहार के परिवहन विभाग में बड़े-बड़े खेल किए जाते हैं. एक बार फिर से विभाग के एक अधिकारी सवालों के घेरे में हैं. इस बार एक जिले के डीटीओ पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. पुलिस ने शुरूआती जांच में मामले को सही पाया. इसके बाच जिलाधिकारी ने भी जांच टीम गठित कर कार्रवाई की बात कही है.

भोजपुर में जिला परिवहन पदाधिकारी पर बालू का ट्रक छोड़ने के मामले में अवैध राशि लिए जाने का मामला सामने आने के बाद बवाल मच गया है. जानकारी मिलते ही डीएम ने पूरे मामले की जांच के लिए टीम बनाने का निर्देश दिया है। जनवरी महीने में कुलहड़िया टोल प्लाजा के समीप मोतिहारी के ट्रक मालिक अमित कुमार का ट्रक टोल प्लाजा से पार हो रहा था। खनन विभाग के नियम का हवाला देकर जिला परिवहन पदाधिकारी पर 1.24 लाख रुपये अवैध ढंग से लेने का आरोप लगाते हुए जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार ने कोईलवर थाने में आवेदन दिया था। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि 24 हजार रुपये लिए गए थे और एक लाख स्कैनर तथा यूपीआइ के माध्यम से लिए गए थे। 

भोजपुर पुलिस ने मामले की जांच की. शुरूआती जांच में मामला सही पाया गया है. भोजपुर डीएम ने पूरे मामले की एसपी से जानकारी ली और जांच पड़ताल कराने का निर्णय लिया है .हालांकि भोजपुर डीटीओ रवि रंजन ने इन आरोपों  को पूरी तरह से गलत बताया है. डीटीओ की तरफ से कहा गया है कि फंसाने की नीयत से इस तरह के गलत आरोप लगाए गए हैं.

कौन है हकीकत कुमार और सीमा कुमारी ? 

भोजपुर ट्रक ऑनर एसोशिएशन के जिला अध्यक्ष अजय कुमार के द्वारा आरोप लगाया गया है कि किसी हकीकत कुमार और सीमा कुमारी के नाम पर आनलाइन एक लाख रुपये की राशि 14 जनवरी 2025 की रात को भेजी गई . बड़ा सवाल यही है कि हकीकत कुमार और सीमा कुमारी कौन हैं? इनका जिला परिवहन कार्यालय से किस प्रकार का संबंध है? ये लोग डीटीओ कार्यालय भोजपुर के किस पदाधिकारी-कर्मचारियों के रिश्तेदार हैं ? यह सबकुछ जांच के बाद स्पष्ट होगा . 

भोजपुर जिलाधिकारी ने मीडिया को बताया था कि जिला परिवहन पदाधिकारी पर अवैध ढंग से राशि लेने के संदिग्ध मामले की जानकारी मिली है. इस मामले में जिला स्तरीय टीम का गठन कर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.