ब्रेकिंग न्यूज़

NAWADA: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर एक्शन, थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग: गोली लगने से दुल्हन के फुफेरे भाई की दर्दनाक मौत बिहार फ़िल्म सिटी परियोजना में निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अहम बैठक पश्चिम चंपारण में 2 नाव की टक्कर: गंडक नदी में नाव पलटने से 15 लोग डूबे, 2 बच्चियां लापता GOPALGANJ: भाजपा नेता की पत्नी को मिली धमकी, BJP MLC गप्पू सिंह पर गंभीर आरोप Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा सुपौल के पिपरा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला, सड़क पर उतरे लोगों ने किया प्रदर्शन Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश

Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी

Bihar News: इस तिलक समारोह में गायक टुनटुन यादव स्टेज पर गाना गा रहे थे, तभी कुछ लोग स्टेज पर चढ़े जिनके हाथ में बंदूक थी, इनमें से एक ने देखते ही देखते गोली चला दी, अब पुलिस आई एक्शन के मोड में. एक गिरफ्तार, बाकी हुए फरार.

Bihar News

30-Apr-2025 07:59 PM

By First Bihar

Bihar News: बिहार में शादी समारोह व तिलकोत्सव में हर्ष फायरिंग की घटनाएं आम बात हैं. हालांकि, अब पहले के मुकाबले इन घटनाओं में कमी जरूर आई है, मगर ये पूरी तरह से बंद नहीं हुई हैं. ताजा मामले में अब भोजपुर जिले के शाहपुर से एक घटना सामने आ रही है. जहाँ, लोकप्रिय गायक टुनटुन यादव के प्रोग्राम के दौरान फायरिंग की गई. इस समारोह में जब टुनटुन यादव स्टेज पर चढ़कर गाना गा रहे थे, तभी यह घटना घटी, जिसे फोन में रिकॉर्ड कर लिया गया.


हालांकि, पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए मामला दर्ज कर लिया और अब तक एक आदमी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. यह गिरफ्तार व्यक्ति मुख्य आरोपी बताया जाता है. इस पूरी घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें टुनटुन यादव गाना गा रहे हैं “उठवाई लेहम दिन में, थाना बाटे हमरा जमीन में..” जिसके बाद लोग इस गायक पर नोटों की बारिश करते देखे जा रहे हैं और इसी दौरान फायरिंग भी की गई.


इस वायरल वीडियो में यह साफ़ देखा जा रहा है कि सफ़ेद रंग की शर्ट पहने एक व्यक्ति स्टेज पर अचानक से चढ़ जाता है और अपने हाथ में बंदूक लेकर उसमें गोली लोड कर फिर फायरिंग कर देता है. वहीं, एक दूसरा व्यक्ति भी दिखाई दे रहा है, जो अपने हाथों में एक बंदूक लिए है. जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला है कि यह वीडियो शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नगर स्थित एक तिलक समारोह का है और यह घटना 26 अप्रैल की बताई जाती है.


इस वीडियो के सामने आने के बाद शाहपुर के थाना अध्यक्ष कुमार रजनीकांत के आदेश पर बिहिया थाना क्षेत्र के भीम पट्टी गाँव निवासी विनोद यादव उर्फ़ रवि यादव उर्फ़ पहलवान, पटना जिला के विक्रम पाली थाना क्षेत्र के धाना रानी तालाब के निवासी रामाकांत यादव, शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नगर वार्ड नंबर 5 निवासी पंकज कुमार राय और जिनर सिंह उर्फ़ जितेंद्र सिंह को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई.


इस बारे में बात करते हुए थाना अध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने बताया कि “28 अप्रैल को शाम में हमें सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो और वीडियो प्राप्त हुई. इस वीडियो और फोटो का जब सत्यापन कराया गया तो पता चला कि यह घटना 26 अप्रैल को शाहपुर में एक तिलक समारोह की है. जिसके बाद इनमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.


आगे इस बारे में बात करते हुए शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने यह भी बतलाया है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मुख्य आरोपी विनोद यादव उर्फ़ रवि यादव को गिरफ्तार कर लिया है, तो वहीं अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.