NAWADA: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर एक्शन, थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग: गोली लगने से दुल्हन के फुफेरे भाई की दर्दनाक मौत बिहार फ़िल्म सिटी परियोजना में निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अहम बैठक पश्चिम चंपारण में 2 नाव की टक्कर: गंडक नदी में नाव पलटने से 15 लोग डूबे, 2 बच्चियां लापता GOPALGANJ: भाजपा नेता की पत्नी को मिली धमकी, BJP MLC गप्पू सिंह पर गंभीर आरोप Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा सुपौल के पिपरा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला, सड़क पर उतरे लोगों ने किया प्रदर्शन Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश
22-Apr-2025 12:14 PM
By RAKESH KUMAR
Bihar News: खबर आरा से है, जहां एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी स्वर्ण व्यवसायी का कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे गुस्साआए परिजन और व्यवसायियों ने मिलकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया है। आक्रोशित लोगों ने धरहरा इलाके में सड़क जाम कर आगजनी की और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी लगाई है।
अपहृत व्यवसायी की पहचान राजेश कुमार सोनी के रूप में हुई है। वे आरा के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के उदवंतनगर बाजार में “मां वैष्णवी ज्वेलर्स” नाम से दो महीने पहले ही एक नया स्वर्ण आभूषण का प्रतिष्ठान खोले थे। परिजनों के अनुसार, 17 अप्रैल को दोपहर लगभग 3:30 बजे राजेश सोनी अपने प्रतिष्ठान से जेवर लेकर अपने जीजा की दुकान जा रहे थे, जो इसाढी बाजार में स्थित है, वहां जाने निकले थे। रास्ते में असनी में एक दुकान पर करीब 10 मिनट तक रुके, फिर वहां से आगे बढ़ गए। लेकिन इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल सका।
शाम 6:30 बजे तक जब वे जीजा के दुकान पर नहीं पहुंचे तो परिवार वालों ने उनकी खोजबीन शुरू की। शाम 7:30 बजे तक उनका मोबाइल चालू था और रिंग भी हो रही थी, लेकिन किसी ने कॉल नहीं उठाया। बाद में मोबाइल बंद हो गया। इसके बाद परिजन उदवंतनगर थाना पहुंचे और वहां शिकायत दर्ज कराई। अगले दिन यानी 18 अप्रैल को सुबह परिजनों ने राजेश कुमार सोनी की बाइक को उदवंतनगर हाल्ट के पास पाया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसने बाइक को जब्त कर लिया। कुछ देर बाद मोबाइल फिर से स्विच ऑफ हो गया।
परिजनों का कहना है कि यह केवल गुमशुदगी नहीं है, बल्कि साफ तौर पर अपहरण का मामला है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रही और अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। घटना को छह दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है जिससे परिजनों में डर और गहरी चिंता का माहौल है।
इस घटना के बाद आरा में व्यवसायियों के बीच भी काफी आक्रोश है। शनिवार को बड़ी संख्या में स्वर्ण व्यवसायी भोजपुर एसपी से मिलने पहुंचे और इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे के अंदर राजेश सोनी को सकुशल नहीं लाया गया, तो वे और बड़ा आंदोलन करेंगे। उनका कहना है कि पुलिस अगर समय रहते कार्रवाई नहीं करती है तो कोई बड़ी घटना हो सकती है।
इस मामले ने आरा और आस-पास के क्षेत्रों में सनसनी फैला दी है। लोग डरे हुए हैं और राजेश सोनी की सलामती की दुआ कर रहे हैं। परिजनों को अब यह डर सता रहा है कि कहीं उनके साथ कोई अनहोनी न हो गई हो। प्रशासन पर लगातार दबाव बनता जा रहा है कि वह जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाए और राजेश सोनी को सही सलामत वापस लाए।