Bihar weather : बिहार में बर्फीली हवाओं का असर बरकरार, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठिठुरन पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य
13-Dec-2025 08:56 PM
By First Bihar
ARRAH: आरा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नए साल में रेलवे पटना–आरा–दिल्ली मार्ग पर स्लीपर वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही पटना से मुंबई के बीच भी वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है। दोनों ही ट्रेनों का आरा जंक्शन पर आधिकारिक ठहराव दिया जाएगा, जिससे भोजपुर जिले के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
फिलहाल इस रूट पर पटना से गोमतीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है, जिसका ठहराव आरा में है। इस ट्रेन में आरा से यात्रियों की बुकिंग भी अच्छी मानी जा रही है। अब स्लीपर वंदे भारत के शुरू होने से लंबी दूरी की यात्रा और अधिक सुविधाजनक हो जाएगी।
स्लीपर वंदे भारत में आधुनिक सुरक्षा और सुविधाएं
स्लीपर वंदे भारत ट्रेन में सुरक्षा और आधुनिक तकनीक का विशेष ध्यान रखा गया है। इसमें ‘कवच’ सिस्टम लगाया गया है, जो किसी भी संभावित हादसे की स्थिति में ट्रेन को अपने-आप रोक देता है। सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यात्रियों को ऑडियो और वीडियो के माध्यम से लोकेशन, अगला स्टेशन, स्टॉपेज और अन्य जरूरी जानकारियां मिलती रहेंगी।
ट्रेन के दो कोचों को जोड़ने वाला गैंगवे पूरी तरह सील रहेगा, जिससे बाहर की धूल अंदर नहीं आएगी। इसके अलावा ऑटोमेटिक प्लग डोर लगाए गए हैं, जो ट्रेन चलने से 10 सेकेंड पहले अपने-आप बंद हो जाते हैं। इससे चोरी और छीना-झपटी जैसी घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।
लग्जरी इंटीरियर और तेज इंटरनेट की सुविधा
स्लीपर वंदे भारत का इंटीरियर पूरी तरह आधुनिक और आरामदायक होगा। यात्रियों को लग्जरी सुविधाओं के साथ-साथ तेज रफ्तार इंटरनेट की सुविधा भी मिलेगी, जिससे यात्रा का अनुभव और बेहतर होगा।
पटना–मुंबई वंदे भारत भी एक जनवरी से संभावित
रेलवे एक जनवरी से पटना–आरा–मुंबई वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी में भी जुटा है। इस ट्रेन को राजधानी एक्सप्रेस के बाद समयबद्ध तरीके से चलाया जाएगा और नई समय-सारिणी में इसे शामिल किया जा रहा है। इस ट्रेन का भी आरा जंक्शन पर ठहराव होगा, जिससे बिहार के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
हाजीपुर रेलवे जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत दो ट्रेनों के संचालन के लिए रेल मंत्रालय से अनुमति मांगी गई है। जीएम स्तर से रिपोर्ट भेज दी गई है। अंतिम रूप से कौन-सा रूट तय होगा, यह रेल मंत्रालय से अधिकृत पत्र आने के बाद ही स्पष्ट होगा। अब आरा से दिल्ली और मुंबई के बीच तेज, सुरक्षित और आधुनिक रेल यात्रा का नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद है।