मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
28-Apr-2025 02:49 PM
By Ajit Kumar
Bihar Accident: बिहार के भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के रत्तीपुर बैरिया पंचायत अंतर्गत रसीदपुर गांव के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गेहूं लादकर लौट रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से एक 14 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य बच्चे घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे में विनोद मंडल के 14 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार की मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी बच्चे रसीदपुर गांव से गेहूं ट्रॉली पर लादकर लौट रहे थे, तभी ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर एक नाबालिग चालक चला रहा था, जिसकी पहचान अजमेरीपुर गांव निवासी रुदल मंडल के 14 वर्षीय पुत्र कृष्णा के रूप में की गई है। वाहन जैसे ही गांव के बाहर पहुंचा, संतुलन बिगड़ गया और ट्रॉली पलट गई।
घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। नारायण मंडल का पुत्र रोहित कुमार की हालत गंभीर है, जिसे मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य घायल बच्चों का इलाज स्थानीय क्लीनिकों में चल रहा है। हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घटनास्थल से ट्रैक्टर हटवा दिया और मामले की जांच में जुट गई है। इस दर्दनाक घटना ने ग्रामीणों को झकझोर दिया है और प्रशासन की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन धड़ल्ले से जारी है। जेसीबी मशीनों और भारी वाहनों के जरिए खेतों से मिट्टी निकाली जा रही है। फिर इस मिट्टी को ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर मुख्य सड़कों से गुजरते हुए गंतव्य तक पहुंचाया जाता है।
अधिकतर कारोबारी बिना रॉयल्टी चुकाए, विभागीय मिलीभगत से यह कारोबार कर रहे हैं। इस कारण सड़कों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, ओवरलोड ट्रैक्टर, नाबालिग चालक और असुरक्षित परिवहन सामान्य बात हो गई है। राहगीर और स्कूली बच्चों को भी जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है।
प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अब तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। लोगों को डर है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में और बड़े हादसे हो सकते हैं।