ब्रेकिंग न्यूज़

धरती के भगवान की करतूत: प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा मौत, गुस्साए परिजनों ने नर्सिंग होम में किया हंगामा, डॉक्टर पर गंभीर आरोप मधुबनी में ट्रैक्टर से 301 KG गांजा बरामद, 75 लाख की खेप के साथ युवक गिरफ्तार जदयू प्रदेश सचिव साकेत कुमार सिंह ने राज्यपाल से की मुलाकात, अरेराज के महंत शिव शंकर गिरी महाविद्यालय में बी.एड और पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की मांग Purnea Jail Raid: पूर्णिया के सेट्रल जेल में छापेमारी से हड़कंप, कैदियों के बीच मची अफरा-तफरी Bihar News: बिहार के इन जिलों में दूर होगी पेयजल की किल्लत, सरकार समाधान में जुटी Road Accident: सड़क हादसे में व्यापारी की मौत, आरोपी ड्राइवर फरार Bihar News: संपत्ति के चक्कर में भतीजे ने चाची को चाक़ू से गोदा, हालत गंभीर Bihar News: जैसलमेर में शहीद हुए बिहार के जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई Chandan Mishra Murder Case: पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या के वक्त कमरे में 2 अन्य साथी थे, एक को लगी थी गोली...दूसरा बाथरूम में बंद हो गया था Bihar Crime News: बिहार में अब चर्चित डॉक्टर को अपाचे सवार बदमाशों ने जबड़े में मारी गोली, हालत गंभीर

Bihar Accident: सड़क किनारे खेल रहे बच्चों पर पलटा ट्रैक्टर, एक की मौत; छह घायल

Bihar Accident: बिहार के भागलपुर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई, जबकि छह अन्य बच्चे घायल हो गए है.

Bihar Accident

28-Apr-2025 02:49 PM

By Ajit Kumar

Bihar Accident: बिहार के भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के रत्तीपुर बैरिया पंचायत अंतर्गत रसीदपुर गांव के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गेहूं लादकर लौट रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से एक 14 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य बच्चे घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।


हादसे में विनोद मंडल के 14 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार की मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी बच्चे रसीदपुर गांव से गेहूं ट्रॉली पर लादकर लौट रहे थे, तभी ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर एक नाबालिग चालक चला रहा था, जिसकी पहचान अजमेरीपुर गांव निवासी रुदल मंडल के 14 वर्षीय पुत्र कृष्णा के रूप में की गई है। वाहन जैसे ही गांव के बाहर पहुंचा, संतुलन बिगड़ गया और ट्रॉली पलट गई।


घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। नारायण मंडल का पुत्र रोहित कुमार की हालत गंभीर है, जिसे मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य घायल बच्चों का इलाज स्थानीय क्लीनिकों में चल रहा है। हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घटनास्थल से ट्रैक्टर हटवा दिया और मामले की जांच में जुट गई है। इस दर्दनाक घटना ने ग्रामीणों को झकझोर दिया है और प्रशासन की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं।


स्थानीय ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन धड़ल्ले से जारी है। जेसीबी मशीनों और भारी वाहनों के जरिए खेतों से मिट्टी निकाली जा रही है। फिर इस मिट्टी को ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर मुख्य सड़कों से गुजरते हुए गंतव्य तक पहुंचाया जाता है। 


अधिकतर कारोबारी बिना रॉयल्टी चुकाए, विभागीय मिलीभगत से यह कारोबार कर रहे हैं। इस कारण सड़कों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, ओवरलोड ट्रैक्टर, नाबालिग चालक और असुरक्षित परिवहन सामान्य बात हो गई है। राहगीर और स्कूली बच्चों को भी जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है।


प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अब तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। लोगों को डर है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में और बड़े हादसे हो सकते हैं।