ब्रेकिंग न्यूज़

शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट..

बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार

मोबाइल पर बात करते-करते अपने होने वाले दामाद के साथ एक सास का भागना वो भी उस वक्त जब 9 मई को बेटी की शादी होने वाली थी। जो अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह सवाल खड़ा हो रहा है कि पारिवारिक रिश्तों की मर्यादा इतनी आसानी से क्यों टूट रही है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 28 Apr 2025 10:09:08 PM IST

bihar

मोबाइल बना जी का जंजाल - फ़ोटो google

UP NEWS: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से पिछले दिनों एक चौंकाने वाली घटना सामने आई थी, जिसमें बेटी की शादी से महज दस दिन पहले दूल्हा अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया था। ठीक उसी तरह का मामला दोबारा यूपी में सामने आया है. इस बार उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से यह हैरान करने वाला मामला सामने आया है जो अब चर्चा में आ चुका है। यहां भी एक मां अपनी बेटी के होने वाले पति के साथ फरार हो गई है। 


अलीगढ़ की तरह ही इस बार भी मोबाइल फोन इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार बना। मोबाइल पर बात करते करते होने वाली सास अपने होने वाले दामाद के साथ घर से भाग गयी। अब इस बात की चर्चा इलाके में खूब हो रही है। जिसे जानकर लोग भी हैरान हैं। 9 मई को बेटी की शादी होने वाली थी लेकिन बिटिया की शादी से पहले मां ने खुद होने वाले दामाद से शादी कर ली। 


गोंडा के खोड़ारे थाना क्षेत्र की यह घटना तब सामने आई जब दुबौलिया थाना क्षेत्र का रहने वाला 25 वर्षीय युवक, जिसकी शादी चार महीने पहले गोंडा जिले की एक युवती से तय हुई थी, अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया। शादी की तारीख 9 मई निर्धारित थी, और बारात आने की पूरी तैयारी थी, लेकिन इससे पहले ही युवक और युवती की मां ने घर से भागने की योजना बना ली।


मोबाइल पर शुरू हुआ प्रेम, घंटों बात करते थे दोनों

शादी तय होने के बाद युवक की लड़की के परिवार से बातचीत शुरू हुई। शुरुआत में लड़की से बात होती थी, लेकिन धीरे-धीरे वह लड़की की मां से बातचीत करने लगा। मोबाइल पर दोनों के बीच घंटों बात होने लगी, जो घरवालों को जल्द ही अजीब लगने लगी। जब घरवालों को दोनों के रिश्ते पर शक हुआ, तब उन्होंने अलीगढ़ जैसी घटना से सबक लेते हुए अपनी बेटी की शादी कहीं और तय कर दी। शादी टूटने के बावजूद युवक और महिला के बीच बातचीत बंद नहीं हुई।


तीन दिन पहले घर से फरार, अयोध्या में की शादी, बेंगलुरु भागने की आशंका

बेटी की शादी में अब केवल दो हफ्ते ही बचे थे कि तीन दिन पहले युवक और महिला अचानक घर से गायब हो गए। परिवार वालों ने पहले अपनी ओर से तलाश की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला, तो खोड़ारे थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।


पुलिस को सूचना मिली है कि दोनों ने अयोध्या के एक मंदिर में शादी कर ली है और अब वे बेंगलुरु चले गए हैं। हालांकि, इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और दोनों की तलाश की जा रही है।


पुलिस कर रही जांच, परिजन सकते में

महिला के परिजनों ने युवक के गांव जाकर उसकी तलाश की, लेकिन वह भी गायब मिला। दुबौलिया थाने की पुलिस ने युवक से संपर्क की कोशिश की, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ मिला।


सामाजिक चर्चा का विषय बनी घटना

यह मामला सोशल मीडिया से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक तेजी से चर्चा का विषय बन गया है। लोग अलीगढ़ और गोंडा की इन घटनाओं को लेकर हैरानी जता रहे हैं और यह सवाल खड़ा हो रहा है कि पारिवारिक रिश्तों की मर्यादा इतनी आसानी से क्यों टूट रही है। यह घटना न केवल एक व्यक्तिगत या पारिवारिक विवाद है, बल्कि समाज में रिश्तों की बदलती परिभाषा और डिजिटल संवाद के प्रभाव को भी उजागर करती है। अब देखना होगा कि पुलिस इस प्रेम-प्रसंग की गुत्थी कितनी जल्दी सुलझा पाती है।

https://firstbihar.com/crime/the-end-of-mother-in-law-and-son-in-law-s-love-story-police-caught-them-before-they-could-escape-to-nepal-633824