मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
07-May-2025 05:08 PM
By First Bihar
Bihar News: बिहार के जमालपुर से भागलपुर तक 53 किलोमीटर लंबे रेलखंड पर तीसरी रेल लाइन बिछाने का काम अब तेजी से चल रहा है, और इस योजना के तहत चौथी रेल लाइन बिछाने की भी तैयारी की जा रही है। रेलवे ने इस दिशा में कड़ी मेहनत शुरू कर दी है और पांच वर्षों में दो लाख 30 हजार करोड़ रुपये के बजट से इस रेलखंड पर काम होगा।
रेलवे ने तीसरी लाइन के निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर लिया है, और अब चौथी लाइन पर भी कार्य शुरू करने की तैयारी है। रेलवे इंजीनियरिंग और ट्रैफिक विभाग ने सर्वे शुरू कर दिया है। चौथी रेल लाइन बिछाने से पहले, रेलखंड पर सभी संपर्क फाटकों को हटा दिया जाएगा, जिससे ट्रेनों की गति में तेजी आएगी और यात्रा सुगम होगी।
इस रेल रूट पर कुल 30 संपर्क फाटक हैं, जो ट्रेनों की स्पीड में बड़ी बाधा बनते हैं। अब रेल विभाग इन संपर्क फाटकों को बंद करने की दिशा में काम कर रहा है। फाटकों के स्थान पर आरओबी (रोबोटिक ओवरब्रिज) और अंडरपास बनाए जाएंगे, ताकि ट्रेनों का संचालन निर्बाध रूप से हो सके। इस पूरे कार्य के लिए 1094 करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है, और छह माह के भीतर तीसरी लाइन के साथ तीसरी सुरंग का निर्माण शुरू हो जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, रेलवे का कहना है कि सरकार रेल विकास के लिए गंभीर है, और जमालपुर से किऊल तक तीसरी रेल लाइन के निर्माण के पहले सभी फाटक हटा दिए जाएंगे। चौथी लाइन का निर्माण भी जल्द ही शुरू होगा। यह परियोजना न केवल रेलवे के लिए आर्थिक लाभकारी होगी, बल्कि यात्रियों को भी बेहतर सुविधा प्रदान करेगी। इस परियोजना से रेलवे के परिचालन में सुधार होगा, साथ ही व्यापार और कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा। नई रेल लाइन बनने से मालगाड़ियों का संचालन अलग से किया जाएगा, जिससे समय की बचत होगी और यातायात की संरचना में सुधार होगा।
जमालपुर और रतनपुर के बीच पहले से दो रेल सुरंगें हैं। एक सुरंग ब्रिटिश काल में बनी थी और दूसरी 2022 में चालू हुई थी। इन दोनों सुरंगों से सिंगल रेलवे ट्रैक गुजरता है, लेकिन अब इन सुरंगों के दायें हिस्से में तीसरी सुरंग का निर्माण किया जाएगा। तीसरी सुरंग का डिजाइन पहले से बड़ी होगी, ताकि इसमें दो रेलवे ट्रैक बिछाए जा सकें। यह तीसरी और चौथी रेल लाइन के लिए उपयोगी होगी और रेल नेटवर्क को और मजबूत बनाएगी।
रेलवे की योजना के तहत जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ यात्रियों की संख्या में भी इज़ाफा किया जाएगा। तीसरी रेल लाइन की परियोजना से यातायात की संरचना में बड़ा बदलाव होगा, जिससे यात्रा और माल ढुलाई के दोनों क्षेत्रों में सुधार आएगा। इस परियोजना के तहत, रेलवे सुरक्षा मानकों में भी सुधार करेगा, ताकि यात्रियों के लिए यात्रा को और अधिक सुरक्षित और आरामदायक बनाया जा सके। रेलवे ट्रैक के साथ ही सिग्नल सिस्टम में भी अपग्रेडेशन किया जाएगा, ताकि ट्रेनों की रफ्तार और परिचालन क्षमता बढ़ सके।