ब्रेकिंग न्यूज़

Sarkari Naukri: बिहार के युवाओं के पास IMD में नौकरी पाने का मौका, आज आवेदन की अंतिम तिथि Bihar Gyan Post : महज 20 रुपये में देशभर में भेजें किताबें , डाकघर में शुरू हुई 'ज्ञान पोस्ट' सेवा; जानिए कैसे करें बुकिंग Bihar Traffic Rules: बिहार में गाड़ी चलाते समय यह गलती करवा देगी लाइसेंस रद्द, 10 हजार चालकों पर गाज गिराने की तैयारी Bihar Board : बिहार बोर्ड को मिला तीन ISO प्रमाणपत्र, देश का पहला बोर्ड बना; जानिए क्या है इससे फायदा IPL Jobs: आईपीएल में नौकरी पाने का यह है सबसे आसान तरीका, जानें वैकेंसी से लेकर योग्यता तक की हर डिटेल.. Electricity Bill : गलत बिजली बिल से मिलेगी छुटकारा, बदली जा रही है मीटर रीडिंग व्यवस्था; विभाग ने लिया बड़ा फैसला Tirhut Graduate MLC : MLC बंशीधर बृजवासी की गाड़ी का एक्सीडेंट, जानेलवा हमले का लगाया आरोप,कहा -गनीमत था की मैं ... Bihar Vidhan Sabha : बिहार विधानसभा में 19 समितियों का गठन, भाई वीरेंद्र को अहम जिम्मेदारी; पूर्व मंत्रियों को भी सौंपी गई कमान Bihar weather : बिहार में बर्फीली हवाओं का असर बरकरार, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठिठुरन पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए

Bihar News: बिहार में इस रेलखंड पर बिछेगी 53 किलोमीटर रेलवे लाइन, सर्वे का काम हुआ पूरा

Bihar News: Bihar News: बिहार के जमालपुर से भागलपुर तक 53 किलोमीटर लंबे रेलखंड पर तीसरी रेल लाइन बिछाने का काम अब तेजी से चल रहा है, जो 1094 करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है. जानें ..

Bihar News

07-May-2025 05:08 PM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के जमालपुर से भागलपुर तक 53 किलोमीटर लंबे रेलखंड पर तीसरी रेल लाइन बिछाने का काम अब तेजी से चल रहा है, और इस योजना के तहत चौथी रेल लाइन बिछाने की भी तैयारी की जा रही है। रेलवे ने इस दिशा में कड़ी मेहनत शुरू कर दी है और पांच वर्षों में दो लाख 30 हजार करोड़ रुपये के बजट से इस रेलखंड पर काम होगा।


रेलवे ने तीसरी लाइन के निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर लिया है, और अब चौथी लाइन पर भी कार्य शुरू करने की तैयारी है। रेलवे इंजीनियरिंग और ट्रैफिक विभाग ने सर्वे शुरू कर दिया है। चौथी रेल लाइन बिछाने से पहले, रेलखंड पर सभी संपर्क फाटकों को हटा दिया जाएगा, जिससे ट्रेनों की गति में तेजी आएगी और यात्रा सुगम होगी।


इस रेल रूट पर कुल 30 संपर्क फाटक हैं, जो ट्रेनों की स्पीड में बड़ी बाधा बनते हैं। अब रेल विभाग इन संपर्क फाटकों को बंद करने की दिशा में काम कर रहा है। फाटकों के स्थान पर आरओबी (रोबोटिक ओवरब्रिज) और अंडरपास बनाए जाएंगे, ताकि ट्रेनों का संचालन निर्बाध रूप से हो सके। इस पूरे कार्य के लिए 1094 करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है, और छह माह के भीतर तीसरी लाइन के साथ तीसरी सुरंग का निर्माण शुरू हो जाएगा।


जानकारी के मुताबिक, रेलवे का कहना है कि सरकार रेल विकास के लिए गंभीर है, और जमालपुर से किऊल तक तीसरी रेल लाइन के निर्माण के पहले सभी फाटक हटा दिए जाएंगे। चौथी लाइन का निर्माण भी जल्द ही शुरू होगा। यह परियोजना न केवल रेलवे के लिए आर्थिक लाभकारी होगी, बल्कि यात्रियों को भी बेहतर सुविधा प्रदान करेगी। इस परियोजना से रेलवे के परिचालन में सुधार होगा, साथ ही व्यापार और कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा। नई रेल लाइन बनने से मालगाड़ियों का संचालन अलग से किया जाएगा, जिससे समय की बचत होगी और यातायात की संरचना में सुधार होगा।


जमालपुर और रतनपुर के बीच पहले से दो रेल सुरंगें हैं। एक सुरंग ब्रिटिश काल में बनी थी और दूसरी 2022 में चालू हुई थी। इन दोनों सुरंगों से सिंगल रेलवे ट्रैक गुजरता है, लेकिन अब इन सुरंगों के दायें हिस्से में तीसरी सुरंग का निर्माण किया जाएगा। तीसरी सुरंग का डिजाइन पहले से बड़ी होगी, ताकि इसमें दो रेलवे ट्रैक बिछाए जा सकें। यह तीसरी और चौथी रेल लाइन के लिए उपयोगी होगी और रेल नेटवर्क को और मजबूत बनाएगी।


रेलवे की योजना के तहत जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ यात्रियों की संख्या में भी इज़ाफा किया जाएगा। तीसरी रेल लाइन की परियोजना से यातायात की संरचना में बड़ा बदलाव होगा, जिससे यात्रा और माल ढुलाई के दोनों क्षेत्रों में सुधार आएगा। इस परियोजना के तहत, रेलवे सुरक्षा मानकों में भी सुधार करेगा, ताकि यात्रियों के लिए यात्रा को और अधिक सुरक्षित और आरामदायक बनाया जा सके। रेलवे ट्रैक के साथ ही सिग्नल सिस्टम में भी अपग्रेडेशन किया जाएगा, ताकि ट्रेनों की रफ्तार और परिचालन क्षमता बढ़ सके।