Bihar Vidhan Sabha : बिहार विधानसभा में 19 समितियों का गठन, भाई वीरेंद्र को अहम जिम्मेदारी; पूर्व मंत्रियों को भी सौंपी गई कमान Bihar weather : बिहार में बर्फीली हवाओं का असर बरकरार, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठिठुरन पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU
12-May-2025 04:00 PM
By HARERAM DAS
BIHAR: बिहार के बेगूसराय जिले में अंधाधुंध गोलीबारी की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मटिहानी थाना क्षेत्र के महाजी रामदीरी गांव में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की इस घटना में एक 6 साल की मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची की पहचान कैलाश कुमार की पुत्री जानकी कुमारी के रूप में हुई है, जिसे इलाज के लिए तत्काल बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
हमले के पीछे था मामूली विवाद
पुलिस द्वारा दी गई प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गोलीबारी की यह घटना गांव में भूसा ढोने को लेकर हुए आपसी विवाद के बाद गाली-गलौज और मारपीट से शुरू हुई, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई। इसी दौरान कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को निशाना बनाकर 15 से 20 राउंड फायरिंग की। इसी गोलीबारी की चपेट में जानकी कुमारी आ गई, जिसे जांघ में गोली लगने की पुष्टि की गई है।
गांव में मची अफरा-तफरी, पुलिस जांच में जुटी
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना दिन के समय हुई जब अधिकांश लोग अपने-अपने कामों में लगे हुए थे। अचानक हुए फायरिंग से पूरे गांव में भगदड़ मच गई। ग्रामीणों ने घायल बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही सदर डीएसपी-2 के नेतृत्व में मटिहानी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। एसपी मनीष कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
घटनास्थल से मिले पांच खोखे
पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखे (कारतूस के खोल) बरामद किए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि फायरिंग में किन हथियारों का इस्तेमाल किया गया और हमले का मुख्य निशाना कौन था।
बच्ची की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती
जानकी कुमारी की हालत गंभीर बताई जा रही है और डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, गोलीबारी के कारण उसे गहरी चोट आई है और यदि समय पर इलाज न हुआ होता तो स्थिति और बिगड़ सकती थी।
प्रशासन की सख्ती, अपराधियों की तलाश तेज
वही घटना के बाद से बेगूसराय पुलिस अलर्ट मोड पर है। आसपास के इलाकों में गश्ती और तलाशी अभियान तेज कर दिए गए हैं। पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा। बेगूसराय पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ती जारी कर घटना की जानकारी दी। बताया कि मटिहानी थाना को आज दिनांक-12.05.25 को दिन में एक सूचना मिली की ग्राम रामदिरी महाजी टोला में आपसी विवाद के दौरान हुई फायरिंग में एक 06 वर्षीय बच्ची को गोली लगी है।
प्राप्त सूचना पर अविलंब मटिहानी थाने के पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल मटिहानी थाना के द्वारा सूचनानुसार ग्राम रामदिरी महाजी टोला स्थित स्थल के पास पहुँचकर मामलें की जाँच पड़ताल की गयी। आसपास जुटे स्थानीय लोगों से पुछताछ करने पर बताया गया कि जख्मी बच्ची का नाम जानकी कुमारी उम्र करीब-06 वर्ष पे०-कैलाश मिश्र सा०-रामदिरी महाजी टोला थाना-मटिहानी जिला-बेगूसराय है।
साथ ही उपस्थित परिजनों के द्वारा घटना के संबंध में बताया गया कि गाँव के ही कुछ लोगों के द्वारा भूसा ढोने को लेकर मना करते हुए गाली-गलौज एवं मारपीट करने लगा विरोध करने पर दो-तीन लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया तथा फायरिंग किया गया जिसमें पास में ही मौजूद इनकी बच्ची जानकी कुमारी को जाँघ में गोली लग गयी एवं सभी लोग फायरिंग करते हुए भाग गये। तत्पश्चात् पुलिस टीम के द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से बच्ची को ईलाज हेतु सदर अस्पताल, बेगूसराय भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के द्वारा घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए तथा निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-02, बेगूसराय के नेतृत्व में मटिहानी थाने की पुलिस टीम के द्वारा घटना के सभी पहलुओं पर छानबीन करते हुए घटनास्थल से 05 गोली का खोखा बरामद हुआ है जिसे विधिवत जप्त किया गया है। अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतू छापेमारी करते हुए विधि-सम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।