ब्रेकिंग न्यूज़

GRAP-2 implemented in Delhi: दिल्ली में दिवाली से पहले खराब हुई हवा, GRAP-2 लागू; इन गतिविधियों पर रहेगी रोक GRAP-2 implemented in Delhi: दिल्ली में दिवाली से पहले खराब हुई हवा, GRAP-2 लागू; इन गतिविधियों पर रहेगी रोक Diwali 2025: 100 साल बाद दिवाली पर बनेगा महालक्ष्मी राजयोग, जानिए.. शुभ मुहूर्त और पूजन के खास उपाय Diwali 2025: 100 साल बाद दिवाली पर बनेगा महालक्ष्मी राजयोग, जानिए.. शुभ मुहूर्त और पूजन के खास उपाय Bihar Crime News: बिहार पुलिस के तीन पैंथर जवान अरेस्ट, शराब के नशे में करते थे अवैध उगाही Bihar Crime News: बिहार पुलिस के तीन पैंथर जवान अरेस्ट, शराब के नशे में करते थे अवैध उगाही अयोध्या दीपोत्सव 2025: रामनगरी में 26 लाख दीयों से जगमगाई सरयू, सीएम योगी ने किया श्रीराम का राज्याभिषेक अयोध्या दीपोत्सव 2025: रामनगरी में 26 लाख दीयों से जगमगाई सरयू, सीएम योगी ने किया श्रीराम का राज्याभिषेक चुनाव से पूर्व जांच में ₹1.58 लाख कैश बरामद, पश्चिम चम्पारण में दो चेक पोस्टों पर कार्रवाई Narak Chaturdashi 2025: यम का दीपक जलाते समय डाले ये चीजें, यमराज को प्रसन्न करने के लिए इस शुभ मुहूर्त में जलाएं दीप

बेगूसराय में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना, 65 वर्षीया बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया। इसी दौरान चौकीदार की लापरवाही से आरोपी ने हथकड़ी छुड़ाकर भागने की कोशिश की। वह अस्पताल के गेट तक पहुंच गया, लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।

बिहार

25-Sep-2025 10:10 PM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI: बेगूसराय से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में शौच के लिए गई 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस दौरान स्थानीय लोगों को आते देख आरोपी मौके से फरार हो गया।


घटना से पीड़िता और उसके परिजन काफी आहत थे। उन्होंने गांव में पंचायत बुलाकर इस मामले को उठाया। पंचायत में जब आरोपी के पिता मोहम्मद रूहुल अमीन से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कह दिया कि उनका बेटा घर से फरार है और उससे उनका कोई लेना-देना नहीं है। पंचायत में कोई ठोस समाधान नहीं निकलने पर परिजनों ने मुफस्सिल थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी।


पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। छापेमारी के दौरान आरोपी मोहम्मद मुकर्रम को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान चिलमिल गांव वार्ड संख्या 6 निवासी मोहम्मद रूहुल अमीन के 45 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मुकर्रम के रूप में हुई है।


घटना के संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार ने बताया कि “घटना की जानकारी मिली है। यह मामला पीड़िता के द्वारा बताया गया कि बुधवार रात करीब 8 से 9 बजे के बीच की है। आज शाम परिजनों ने थाना को सूचना दी। आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेडिकल जांच के बाद जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। जानकारी के अनुसार, वह फोर-व्हीलर का मैकेनिक है और शहर के हरहर महादेव चौक पर दुकान में काम करता है। आरोपी सात बच्चे का पिता है। 


मेडिकल के दौरान फरार होने की कोशिश

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया। इसी दौरान चौकीदार की लापरवाही से आरोपी ने हथकड़ी छुड़ाकर भागने की कोशिश की। वह अस्पताल के गेट तक पहुंच गया, लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने आरोपी को दोबारा काबू में कर मेडिकल प्रक्रिया पूरी कराई।


जानकारी के मुताबिक, आरोपी को मेडिकल के लिए एक सब-इंस्पेक्टर अर्चना सिंह, एक बीएमपी सिपाही और एक चौकीदार अशोक पासवान की मौजूदगी में लाया गया था। इस शर्मनाक वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। लोग गुस्से में हैं और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की त्वरित जांच कर न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।