ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में थिनर के गोदाम में लगी भीषण आग, रोहतास में नल-जल योजना का प्लास्टिक पाइप जलकर राख, लाखों का नुकसान महापौर विभा कुमारी ने सरहुल पूजा पर पूर्णियावासी को हाईमास्ट और तिरंगा लाइट का दिया तोहफा, बोलीं..नगर निगम मेरा परिवार 50 साल के जीजा से नाबालिग ने शादी नहीं किया तो कर दी हत्या, चाचा ने 10 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया प्रसव के दौरान नवजात की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा, नर्स पर लापरवाही का आरोप अररिया के सांसद प्रदीप सिंह ने शकील सैफी से भेंटकर ईद की दी बधाई, अररिया में निवेश को दिया न्योता Bihar politics: अमित शाह के ‘बाढ़ मुक्त बिहार’ के दावे पर लालू का पलटवार बिहार की राजनीति की मुख्य धारा से आउट हुए प्रशांत किशोर, PU छात्र संघ इलेक्शन के रिजल्ट से फिर वोटकटवा ही साबित हुए थाने में घुसकर किन्नरों ने किया हंगामा, गिरफ्तार दो साथियों को जबरन छुड़ाया Chaiti Chhath Puja 2025: सीएम नीतीश ने प्रदेशवासियों को चैती छठ की दी बधाई, नहाय-खाय के साथ कल से महापर्व की होगी शुरुआत Bihar News: बखोरापुर में भोजपुरी कलाकारों ने बांधा समां, हिंदू नववर्ष के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

ये कैसी शराबबंदी? : वेंडर के साथ होटल में शराब पार्टी करते शिक्षा विभाग का क्लर्क गिरफ्तार

वेंडरों के साथ होटल में बैठकर शराब पार्टी करते शिक्षा विभाग के क्लर्क को उत्पाद विभाग की टीम ने दबोचा है। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब पीने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

BIHAR POLICE

26-Mar-2025 08:48 PM

BANKA: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू किये 9 साल हो गये हैं लेकिन ना तो शराब तस्कर अपनी करतूतों से बाज आ रहे हैं और ना ही पीने वाले ही सुधरने का नाम ले रहे हैं। ताजा मामला बिहार के बांका जिले का है जहां होटल में शराब पार्टी करते शिक्षा विभाग के क्लर्क को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बांका के एक होटल में शिक्षा विभाग का वरीय लिपिक वेंडरों के साथ शराब पार्टी कर रहा था जिसकी भनक उत्पाद विभाग की टीम को लग गई। 


बांका में शिक्षा विभाग के लिपिक को वेंडर के साथ शराब पार्टी करते उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार देर रात को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार योजना एवं लेखा शिक्षा विभाग के उच्च वर्गीय लिपिक पंकज कुमार को पुलिस ने पकड़ा है। उसके साथ शराब की पार्टी कर रहे भागलपुर जगदीशपुर बैजानी निवासी जगदीश तिवारी, अमरपुर के विश्वभरचक निवासी दिलीप कुमार, राकेश कुमार, सौरभ कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। 


गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची उत्पाद विभाग की टीम ने सभी को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया। इसके बाद बांका के जिला शिक्षा पदाधिकारी कुंदन कुमार ने भी इसे लेकर पत्र जारी किया है। उत्पाद विभाग को वायरल फोटो और वीडियो के आधार पर कार्रवाई करने की अनुशंसा करते हुए विभाग को पत्र लिखा है। 


मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में शिक्षा विभाग में लाखों का खेल हो रहा है। बिल्डिंग मरम्मती से लेकर कई प्रकार की कार्य हो रहे हैं। जिसकी निकासी विभाग के योजना लेखा और समग्र शिक्षा कार्यालय से हो रहा है। जिसमें पदाधिकारियेां और लिपिकों की मिलीभगत से वेंडरों का भुगतान हो रहा है। जिसमें बड़े पैमाने पर राशि का भुगतान हो रहा है और इसके बदले मोटी कमीशन भी कर्मचारी ले रहे हैं और शराब पार्टी भी कर रहे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर शराब पार्टी करते इन लोगों को पकड़ा। 


पुलिस ने बताया कि सभी को जुर्माना के बाद छोड़ दिया गया है लेकिन एक वेंडर सौरभ कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब पीने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते पुलिस पदाधिकारी और कर्मचारी भी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं।