ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: वन विभाग के भ्रष्ट रेंजर को 28 सालों बाद मिली सजा, 1500 रुपये लेते हुआ था गिरफ्तार Bihar News: वन विभाग के भ्रष्ट रेंजर को 28 सालों बाद मिली सजा, 1500 रुपये लेते हुआ था गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार में नाबालिक छात्रा से दुष्कर्म, लड़की को कमरे में बंद कर जबरन किया गंदा काम सत्यदेव हॉस्पिटल ने किया फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन, मरीजों को दी गई मुफ्त चिकित्सीय सलाह सत्यदेव हॉस्पिटल ने किया फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन, मरीजों को दी गई मुफ्त चिकित्सीय सलाह Inland Water Transport: बिहार में अंतर्देशीय जल परिवहन को मिलेगा बड़ा विस्तार, गंगा की तरह विकसित होंगे ये राष्ट्रीय जलमार्ग Inland Water Transport: बिहार में अंतर्देशीय जल परिवहन को मिलेगा बड़ा विस्तार, गंगा की तरह विकसित होंगे ये राष्ट्रीय जलमार्ग Bihar Crime News: घर से गायब महिला का नाले से मिला शव, पति पर हत्या करने का आरोप Bihar Crime News: घर से गायब महिला का नाले से मिला शव, पति पर हत्या करने का आरोप बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी: प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर रचाई शादी, वीडियो शेयर कर लगा रहे यह गुहार

Bihar News: बिहार में थाने से फरार हुए 4 आरोपी, पुलिस पर लगा दुर्व्यवहार का आरोप

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद में देवकुंड थाना से चोरी के चार आरोपी खिड़की तोड़कर फरार हो गए। पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठे, वहीं महिलाओं ने पुलिस पर धमकी और बदसलूकी का आरोप लगाया है।

Bihar News

02-Aug-2025 10:10 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले के देवकुंड थाना में शुक्रवार तड़के उस समय हड़कंप मच गया, जब चोरी के आरोप में बंद चार लोग थाना की खिड़की तोड़कर फरार हो गए। फरार होने वालों में 2 नाबालिग भी शामिल थे। इसके बाद पुलिस की कार्रवाई को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है। आरोपियों के परिजनों में कुछ महिलाओं ने पुलिस पर धमकी और बदसलूकी के गंभीर आरोप लगाए हैं। यह मामला स्थानीय लोगों के बीच अब चर्चा का विषय बन गया है।


कैसे हुई फरारी, क्या है पूरा मामला?

पुलिस सूत्रों के अनुसार, चार आरोपियों सोनू कुमार, आदित्य उर्फ रम्भु और दो नाबालिगों को लॉकेट चोरी और उससे जुड़े अपराधों के लिए बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। सोनू पर चोरी का आरोप था, जबकि दो नाबालिग उसकी मदद करने और आदित्य पर चोरी का लॉकेट खरीदने का आरोप था। इन सभी को थाना के एक कमरे में बंद कर पूछताछ की जा रही थी। गुरुवार रात को परिजन आरोपियों के लिए खाना लेकर थाना पहुंचे थे, तब सभी आरोपी मौजूद थे। लेकिन शुक्रवार सुबह पता चला कि वे रात में ही खिड़की तोड़कर भाग चुके हैं।


आरोपियों के फरार होने के बाद पुलिस ने उनकी तलाश में छापेमारी शुरू की, लेकिन इस दौरान परिजनों के साथ पुलिस के व्यवहार ने नया विवाद खड़ा कर दिया। आदित्य की पत्नी खुशबू कुमारी ने दावा किया कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ घर आकर गाली-गलौज की और धमकी दी कि अगर उनके पति को नहीं लाया गया तो उन्हें ही जेल भेज दिया जाएगा।


खुशबू ने यह भी कहा कि पुलिस ने उनका मोबाइल फोन जबरन छीन लिया। इसी तरह, सोनू की पत्नी गुलशन देवी ने बताया कि पुलिस ने पहले भी बिना वारंट के उनके घर की तलाशी ली थी और अब पूरे परिवार को डराया-धमकाया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह कानून है कि पति की गलती की सजा परिवार को दी जाए?


देवकुंड थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने इस घटना के लिए चौकीदार सुरेश यादव की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की निगरानी की जिम्मेदारी चौकीदार को दी गई थी, लेकिन उनकी चूक के कारण यह घटना हुई। थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि सभी फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें सक्रिय हैं और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि, महिलाओं के आरोपों पर पुलिस ने अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।