AI Tools: Grok और ChatGPT जैसे AI टूल्स का ज़्यादा स्मार्ट होना इंसानों के लिए कितना ख़तरनाक? जानें.. Sikandar Movie : “इस बार तूने हद पार कर दी है”.. बड़बोले समीक्षक KRK को मारने ढूंढ रहे सलमान खान के फैंस, ये बयान बनी वजह Bihar Vidhanparishad: राजद MLC ने उठाया सवाल तब सभापति बोले- आप बिहार को बदनाम करना चाहते हैं ? बड़ी मुश्किल से प्रतिष्ठा बढ़ी है... IPL 2025 : नस्लीय टिप्पणी के बाद बुरे फंसे हरभजन सिंह, फैंस ने की तुरंत कमेंट्री पैनेल से हटाने की मांग Bihar News : बिहार के इस जिले से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, हैरान रह गई उत्पाद विभाग की पुलिस Bihar Vidhansabha: बिहार विधानसभा में नारेबाजी...वेल में पहुंचे विधायक, ...स्पीकर ने हंगामा कर रहे विधायकों को दी चेतावनी Bihar Bullet Train : पटना के 58 गांवों से 350 किमी की रफ़्तार से फर्राटे मारेगी बुलेट ट्रेन, आमजनों के साथ-साथ जमीन मालिकों की भी बल्ले-बल्ले Bihar Budget Session : सदन में आज फिर हंगामे के आसार, इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगेगा विपक्ष वाह रे बिहार पुलिस ! '500 रुपया और दो किलो लहसुन लेकर आयो तभी काम होगा ...',लापता युवक को खोजने के लिए अनोखी डिमांड, पिता ने बताया सच Bihar News : बिहार में हो रहा बड़ा खेल, करोड़ों का माल डकार गए अधिकारी, हुआ खुलासा तो मची खलबली
22-Mar-2025 12:56 PM
Bihar Bhumi : जमीन रजिस्ट्री से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके बाद अब लोग राहत की सांस लेंगे. अब से अनुमंडल कार्यालय परिसर में स्थित निबंधन कार्यालय में लोग बिना वसीका नवीस के ही जमीन की रजिस्ट्री करा पाएंगे. आपको अगर खुद इसकी जानकारी है तो बढ़िया, वरना आप किसी साइबर कैफे की मदद लेकर दस्तावेज की सभी प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं.
अतिरिक्त खर्चे ख़त्म
अवर निबंधन पदाधिकारी अमित प्रकाश के अनुसार जमीन से सम्बंधित न्यूनतम मूल्य के चयन का अब कोई विकल्प नहीं है. जमीन संबंधित विवरण भरते समय कॉलम खुद ही इसे स्वीकार कर लेगा. जिसके बाद आपको रजिस्ट्री टैक्स देना पड़ता है. बाकी यहाँ एम्पावरमेंट, डीड और प्रविष्टियाँ समेत सभी विकल्प मिल जाएँगे. इसके बाद अब आपके अतिरिक्त खर्चे नहीं होंगे, ना ही खरीददार के और ना ही जमीन विक्रेता के.
दस्तावेज की प्रक्रिया ऑनलाइन
इसके अलावा भूमि से जुड़े चालान का भी भुगतान ऑनलाइन ही किया जा सकता है. चाहें तो बैंक के जरिए जमा कराकर उसकी एंट्री करा सकते हैं. केवल यही नहीं बल्कि अवभार समेत कई अन्य दस्तावेज भी ऑनलाइन ही जमा किए जा सकते हैं. इससे बहुत सारे लोगों को काफी ज्यादा राहत मिलेगी.
शुल्कों का विवरण
शुल्कों के बारे में बात करें तो स्टांप ड्यूटी में 6 प्रतिशत, जबकि निबंधन में 2 प्रतिशत शुल्क लगता है. अगर विक्रेता स्त्री और क्रेता पुरुष हो तो स्टांप शुल्क 6.3 प्रतिशत, जबकि निबंधन शुल्क 2.1 प्रतिशत लगता है. वहीं विक्रेता पुरुष और क्रेता स्त्री हो तो यही स्टांप शुल्क 5.7 प्रतिशत और निबंधन शुल्क 1.9 प्रतिशत हो जाया करेगा.
अब तक 2,900 सफल निबंधन
अवर निबंधन पदाधिकारी अमित प्रकाश ने यह भी जानकारी दी है कि 2024 के 29 अक्टूबर से सभी रजिस्ट्री ऑनलाइन ही हो रहीं हैं. संख्या कि अगर बात की जाए तो नए सॉफ्टवेयर से अब तक 2,900 निबंधन किए जा चुके हैं. पुराना सॉफ्टवेयर पब्लिक डोमेन में उपलब्ध नहीं था. जबकि नया वाला सॉफ्टवेयर अब पब्लिक डोमेन में आ चुका है और सारे निबंधन इसी के जरिए हो रहे हैं. इसी के जरिए आमलोग, अधिवक्ता या डीड राइटर अपनी आईडी बनाकार प्रविष्टि दाखिल करते हैं, जिसके बाद उन्हें निबंधन के लिए समय दिया जाता है.