मातम में बदली खुशियां, खाई में गिरी शादी से लौट रही तेज रफ़्तार कार; 4 की मौत

मातम में बदली खुशियां, खाई में गिरी शादी से लौट रही तेज रफ़्तार कार; 4 की मौत

DESK : देश के अंदर सड़क हादसे के मामले में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे की वजह से लोगों की जान नहीं जाति हो। ऐसे में अब एक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा -तफरी का माहौल कायम हो गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बलिया में शादी में शामिल होने जा रहे लोगों के साथ बड़ी दुर्घटना घटी है। इस दौरान 5 शख्स गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे। लेकिन इस बीच कार अनियंत्रित हो गई और सड़क के नीचे खाई में गिर गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 


बताया जा रहा है कि घटना बलिया के फेफना थाना के पास 24 अप्रैल की रात करीब 10:30 बजे की है। यहां राजू ढाबा से कुछ ही दूरी पर गाड़ी नंबर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई। यह कार चितबड़ागांव की ओर जा रही थी. इस कार में 5 व्यक्ति सवार थे, जो कि एक शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। 


इस दौरान कार फुल स्पीड से जा रही थी.इसी वजह से कार अनियंत्रित हो गई और पलक झपकते ही यह कार पलटकर सड़क के नीचे खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। इस दौरान वहां चींख-पुकार मच गई थी, जिसके बाद वहां स्थानीय लोगों ने कार में बैठे युवकों को जैसे-तैसे मशक्कत कर कार से बाहर निकाला और पुलिस को कॉल कर सूचना दी।