Bihar politics : “जिसे कुछ करना ही नहीं है, उसके घोषणा पत्र की क्या कीमत...," बोले ललन सिंह- तेजस्वी कर रहे जनता के साथ मज़ाक Begusarai road accident : बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा: डीटीओ, सीओ और ओएसडी गंभीर रूप से घायल, सिमरिया घाट से लौटते समय हुआ हादसा Bihar election : चुनावी सरगर्मी के बीच मचा हड़कंप, होटल से 10.36 लाख रुपये नकद बरामद; सीएम नीतीश के गृह क्षेत्र से जुड़ा है मामला IRCTC update : अब ट्रेन टिकट कैंसिल नहीं, बस बदलें डेट; जानिए रेलवे का नया नियम यात्रियों के लिए बनेगा राहत की सौगात Bihar accident : रील बनाने के चक्कर में बड़ा हादसा, दो किशोरों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल; छठ की खुशियां मातम में बदलीं Bihar News: बिहार में जनसुराज पार्टी की प्रचार गाड़ी पर हमला, ड्राइवर को भी पीटा Bihar election : राहुल गांधी की 11, प्रियंका गांधी की 6 और खरगे की 3 सभाएं तय, तेजस्वी संग आज से प्रचार अभियान की जोरदार शुरुआत Bihar voter list : बिहार में SIR के बाद घटी महिला मतदाताओं की संख्या, बिहार के इन 11 जिलों में लिंगानुपात बेहतर Bihar political news : राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी फिर एक मंच पर, बिहार में संयुक्त रैलियों से देंगे NDA सरकार को चुनौती Bihar News: बिहार के इस शहर की सड़कों पर फैला 100 टन से अधिक कचरा, स्थानीय निवासी परेशान
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 29 Oct 2025 08:20:02 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Unlucky Cricketers: भारतीय क्रिकेट के 51 साल के वनडे इतिहास में 251 खिलाड़ी मैदान पर उतर चुके हैं। सचिन तेंदुलकर और अनिल कुंबले जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भारत को इस खेल में महाशक्ति बनाया, लेकिन इस सफर में कुछ गेंदबाजों के साथ अन्याय भी हुआ। दो ऐसे गेंदबाज जिन्होंने अपने आखिरी वनडे में 5 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने, लेकिन फिर कभी प्लेइंग-11 में उन्हें जगह नहीं मिली। ये दोनों हैं 2007 टी20 वर्ल्ड कप विजेता इरफान पठान और लेग स्पिनर अमित मिश्रा।
इरफान पठान ने 2004 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। स्विंग और ऑलराउंड क्षमता से उन्होंने 120 मैचों में 173 विकेट लिए और 1,544 रन बनाए। 2012 में श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में उनका आखिरी वनडे था। यह मैच भारत 20 रन से जीता और पठान ने 10 ओवर में 61 रन देकर 5 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच बने, लेकिन इसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें दरकिनार कर दिया। फिटनेस, फॉर्म और युवा गेंदबाजों के उदय ने उनकी वापसी रोक दी। पठान ने बाद में कमेंट्री और कोचिंग में हाथ आजमाया, लेकिन वनडे की नीली जर्सी फिर नहीं पहनी।
अमित मिश्रा की कहानी और भी दर्दनाक है। अप्रैल 2003 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू करने वाले इस लेग स्पिनर ने 36 वनडे में 64 विकेट लिए, जिसमें 5 विकेट हॉल भी शामिल है। 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में उनका आखिरी मैच था। उन्होंने 6 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 5 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने। भारत यह सीरीज भी जीता, लेकिन मिश्रा को फिर कभी मौका नहीं मिला। अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने स्पिन विभाग पर कब्जा जमा लिया और मिश्रा IPL में चमकते रहे लेकिन अंतरराष्ट्रीय वनडे से दूर हो गए।
ये दोनों उदाहरण भारतीय क्रिकेट की कठोर सच्चाई को उजागर करते हैं कि बेहतरीन प्रदर्शन भी आपके टीम में बने रहने की गारंटी नहीं देता। चयन नीति, फॉर्म, फिटनेस और प्रतिस्पर्धा ने इनकी किस्मत बदल दी। क्या ऐसे खिलाड़ियों को और मौके मिलने चाहिए थे? यह सवाल आज भी क्रिकेट प्रेमियों के मन में गूंजता है। पठान और मिश्रा की तरह कई अन्य प्रतिभाएं भी हैं जो चमककर गायब हो गईं, फैंस का मानना है कि इन पर और भरोसा किया जा सकता था, कम से कम तब तक जब तक ये लोग उम्दा प्रदर्शन जारी रख रहे थे।