कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में बवाल: मेसी के फैंस ने फेंकी कुर्सियां और बोतलें, क्यों फूटा दर्शकों का गुस्सा?

कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेसी के आगमन पर फैंस की भारी भीड़ और अव्यवस्था के चलते हंगामा मच गया। नाराज फैंस ने स्टैंड से बोतलें और कुर्सियां फेंकी, जिसके बाद सुरक्षा में मेसी को जल्दी बाहर निकाला गया।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 13 Dec 2025 01:34:33 PM IST

Messi Salt Lake Stadium

- फ़ोटो Google

Messi Salt Lake Stadium: कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के आगमन पर फुटबॉल फैंस की उत्सुकता हंगामे में बदल गई। हजारों फैंस GOAT इंडिया टूर के तहत मेसी को देखने स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन उन्हें उम्मीद के मुताबिक उनका करीबी दृश्य नहीं मिल सका। नाराज फैंस ने स्टैंड से बोतलें और कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।


ग्राउंड रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टेडियम के अंदर एंट्री, बैठने की व्यवस्था और विजिबिलिटी को लेकर अव्यवस्था थी। कई फैंस को लगा कि वे मेसी को करीब से देख पाएंगे, लेकिन अधिकतर दर्शक केवल संक्षिप्त झलक ही देख सके। स्थिति बिगड़ती देख सुरक्षा एजेंसियों ने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया और मेसी को अन्य वीवीआईपी मेहमानों के साथ स्टेडियम से बाहर ले जाया गया। मेसी स्टेडियम के भीतर 10 मिनट से भी कम समय तक मौजूद रहे।


इस घटना से फैंस में भारी निराशा है, जो घंटों इंतजार के बावजूद अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान को नजदीक से देखने से वंचित रह गए। सोशल मीडिया पर स्टेडियम के अंदर की तोड़फोड़ और अव्यवस्था के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।


लियोनेल मेसी का GOAT इंडिया टूर 13 दिसंबर को कोलकाता से शुरू हुआ। 2011 के बाद भारत वापसी पर मेसी के साथ इंटर मियामी के साथी खिलाड़ी लुइस सुवारेज़ और रोड्रिगो डी पॉल भी मौजूद रहे। टूर में चार शहरों में तीन दिनों तक फैन मीट, विशेष इवेंट और फुटबॉल क्लिनिक शामिल हैं।


कोलकाता में मेसी देर रात 2:30 बजे पहुंचे और सुबह करीब 11 बजे स्टेडियम में उनका हीरो जैसा स्वागत हुआ। भारी भीड़ और अव्यवस्था के कारण उनकी उपस्थिति संक्षिप्त रही। इससे पहले मेसी ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान से भी मुलाकात की।


टूर का अगला कार्यक्रम हैदराबाद में 13 दिसंबर की शाम को राजीव गांधी स्टेडियम में एग्जिबिशन मैच और फुटबॉल क्लिनिक रहेगा। 14 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इवेंट और फैशन शो आयोजित होगा। टूर का समापन 15 दिसंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ होगा।