IPL 2026 Auction: कौन हैं IPL 2026 के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी? 19–20 साल के युवा खिलाड़ियों पर भी लगी भारी बोली

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का रोमांच खत्म हो चुका है। मंगलवार को अबू धाबी में आयोजित मिनी ऑक्शन में कुल 77 खिलाड़ियों पर बोली लगी, जिसमें 10 फ्रेंचाइजी ने मिलकर 215.45 करोड़ रुपये खर्च किए।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 17 Dec 2025 07:33:41 AM IST

IPL 2026 Auction

आईपीएल 2026 ऑक्शन - फ़ोटो GOOGLE

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का रोमांच खत्म हो चुका है। मंगलवार को अबू धाबी में आयोजित मिनी ऑक्शन में कुल 77 खिलाड़ियों पर बोली लगी, जिसमें 10 फ्रेंचाइजी ने मिलकर 215.45 करोड़ रुपये खर्च किए। इस बार की नीलामी में खास बात यह रही कि कई युवा और अनकैप्ड खिलाड़ियों पर टीमों ने जमकर पैसा लुटाया और 19–20 साल के खिलाड़ी करोड़पति बन गए। आइए जानते हैं IPL 2026 ऑक्शन के 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से


कैमरन ग्रीन
आईपीएल 2026 ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था। इसके साथ ही इस सीजन के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। केकेआर को उनसे बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी में भी बड़ी उम्मीदें होंगी।


मथीशा पथिराना
श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना पर भी जमकर बोली लगी। केकेआर ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। दो करोड़ बेस प्राइस वाले पथिराना आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए हैं। अपनी अनोखी गेंदबाजी शैली के कारण वह पहले से ही टी20 क्रिकेट में खास पहचान बना चुके हैं।


कार्तिक शर्मा
राजस्थान के 19 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज कार्तिक शर्मा इस ऑक्शन के सबसे बड़े सरप्राइज रहे। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने उन्हें 14 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा। सिर्फ 30 लाख के बेस प्राइस वाले कार्तिक संयुक्त रूप से आईपीएल के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। युवा होने के बावजूद उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने फ्रेंचाइजी का ध्यान खींचा।


प्रशांत वीर
उत्तर प्रदेश के 20 साल के ऑलराउंडर प्रशांत वीर भी आईपीएल 2026 ऑक्शन में करोड़पति बने। सीएसके ने उन्हें 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस भी 30 लाख रुपये था। प्रशांत और कार्तिक दोनों पहली बार आईपीएल खेलते नजर आएंगे, जिससे सीएसके ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए बड़ा दांव खेला है।


लियम लिविंगस्टोन
इंग्लैंड के विस्फोटक ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन इस सूची में पांचवें स्थान पर रहे। सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने उन्हें 13 करोड़ रुपये में खरीदा। दो करोड़ के बेस प्राइस वाले लिविंगस्टोन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और पार्ट-टाइम गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।


मुस्तफिजुर रहमान
बांग्लादेश के अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान आगामी सीजन में केकेआर की जर्सी में नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा। डेथ ओवरों में अपनी कटर गेंदों के लिए मशहूर मुस्तफिजुर से टीम को अहम मौकों पर सफलता की उम्मीद होगी।


जॉश इंग्लिस
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉश इंग्लिस को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने 8 करोड़ 60 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। दो करोड़ के बेस प्राइस वाले इंग्लिस को आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है और वह टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती देंगे।


आकिब डार
जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब डार की किस्मत भी इस ऑक्शन में चमकी। 30 लाख बेस प्राइस वाले आकिब को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा। उनके लिए आरसीबी और एसआरएच के बीच भी कड़ी टक्कर देखने को मिली।


रवि बिश्नोई
भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई आगामी सीजन में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के लिए खेलते नजर आएंगे। दो करोड़ बेस प्राइस वाले बिश्नोई को आरआर ने 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा। अपनी तेज और सटीक गेंदबाजी के कारण वह टी20 में भरोसेमंद स्पिनर माने जाते हैं।


वेंकटेश अय्यर
सूची में दसवें नंबर पर भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर रहे, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस दो करोड़ था। गौरतलब है कि आईपीएल 2025 ऑक्शन में केकेआर ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके थे। अब आरसीबी के साथ वह नई शुरुआत करने उतरेंगे। कुल मिलाकर, IPL 2026 ऑक्शन में युवाओं पर भरोसा और विदेशी सितारों पर बड़ा निवेश देखने को मिला, जिससे आने वाला सीजन बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।