1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 10 Dec 2025 09:05:13 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने कटक के बाराबती स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इतिहास रच दिया है। नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने मार्को यान्सन की गेंद पर चौका लगाकर टी20आई में अपने 1000 रन पूरे कर लिए।
मात्र 23 साल और 31 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर तिलक टी20आई में 25 साल से पहले 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा के नाम था, जिन्होंने नवंबर 2025 में 25 साल की उम्र में यह मुकाम हासिल किया था।
तिलक का जलवा उनके अंतरराष्ट्रीय सफर की शुरुआत से ही चमत्कारिक रहा है। अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने वाले तिलक ने अब तक 81 टी20आई में 1000 रन बना लिए हैं। वे टी20आई में 1000 रन बनाने वाले 13वें भारतीय बल्लेबाज हैं। इस पारी में तिलक ने 4 रनों के साथ यह रिकॉर्ड पूरा किया और टीम को मजबूत फिनिश दी। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी कर 6 विकेट पर 175 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका 12.3 ओवर में 74 रन पर ढेर हो गई। भारत ने 101 रनों से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे इनका अन्य कोई बल्लेबाज कुछ ख़ास कर नहीं पाया। अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए। तिलक का आक्रामक अंदाज और दबाव में रन बनाने की क्षमता उन्हें टी20 क्रिकेट का उभरता सितारा बनाती है।