1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 10 Dec 2025 08:23:33 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
IND vs SA: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कटक में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इतिहास रच दिया है। तीन ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लेते हुए उन्होंने टी20आई में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। यह उपलब्धि उन्हें अर्शदीप सिंह के बाद टी20आई में 100 विकेट लेने वाला दूसरा भारतीय गेंदबाज बनाती है। इस मैच में भारत ने 101 रन से शानदार जीत हासिल की है।
ब्रेविस का विकेट लेते ही बुमराह ने न केवल टी20आई का सेंचुरी विकेट हासिल किया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 या इससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की खास सूची में पांचवां स्थान भी हासिल कर लिया है। उनसे पहले श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, न्यूजीलैंड के टिम साउदी और पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी यह कमाल कर चुके हैं। बुमराह के पास अब टेस्ट में 234, वनडे में 149 और टी20आई में 101 विकेट हैं।
टी20आई में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीयों की सूची में बुमराह अब दूसरे नंबर पर हैं। अर्शदीप सिंह के 107 विकेट के बाद बुमराह के 100 विकेट हैं। हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल दोनों के नाम 99-99 विकेट हैं, जबकि भुवनेश्वर कुमार 90 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर हैं। बुमराह की यह उपलब्धि उनकी निरंतरता और घातक गेंदबाजी का प्रमाण है।
यह मैच बुमराह के लिए मील का पत्थर साबित हुआ, जहां उन्होंने केशव महाराज का भी विकेट लिया। दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से हराने वाली भारतीय टीम अब सीरीज में 1-0 से आगे है। बुमराह की फिटनेस और फॉर्म को देखते हुए भविष्य में और कई रिकॉर्ड उनके नाम होने की उम्मीद है।