ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: मधुबनी में डायरिया से 10 वर्षीय बच्ची की मौत, आधा दर्जन बच्चें बीमार Life Style: मैंगो शेक के हैं शौकीन तो जान लीजिए इसके फायदें और नुकसान, जानिए.. किन लोगों को नहीं पीना चाहिए? Patna School News: पटना में इस दिन रहेगी सभी स्कूलों की छुट्टी, जानिए.. क्या है वजह? Bihar Crime New :फोन कॉल बना जानलेवा! महिला ने बुलाया और पति ने कर दिया खून-खराबा Cricket News: "काश वो ऑस्ट्रेलियन होता..", इस भारतीय क्रिकेटर पर जान छिड़कते हैं ट्रैविस हेड, कह दी ऐसी बात कि गदगद हुए फैंस Summer health tips: गर्मियों में नींबू पानी पीने का सही समय और जबरदस्त फायदे – जानिए पूरी जानकारी Bihar Teacher News: बकाए वेतन को लेकर शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को मिला इतने दिनों का अल्टीमेटम Movie Masala: बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धमाल मचाने वाली इस फिल्म पर बवाल, लगे यह गंभीर आरोप Contempt of Court: बिना गाउन और खुले बटन के कोर्ट पहुचें वकील ,जज ने सीधा भेजा जेल! Bollywood News: उर्वशी रौतेला ने शाहरुख़ खान से की अपनी तुलना तो भड़के SRK फैंस, कहा “अपनी हद पहचानो”

Ram Navami 2025: पटना में राम नवमी की तैयारियां हुईं तेज, दो लाख हनुमान चालीसा बांटेगा महावीर मन्दिर

Ram Navami 2025

27-Mar-2025 05:52 PM

By FIRST BIHAR

Ram Navami 2025: पटना के प्रसिद्ध महावीर मन्दिर द्वारा रामनवमी के दिन दो लाख भक्तों के बीच हनुमान चालीसा का वितरण किया जाएगा। 6 अप्रैल को रामनवमी के दिन महावीर मन्दिर में लाखों भक्तों के पहुंचने की संभावना है। इसको देखते हुए महावीर मन्दिर प्रबंधन की ओर से तैयारी की जा रही है। 


महावीर मन्दिर के अधीक्षक के. सुधाकरन ने बताया कि हनुमान जी के दो विग्रहों वाले पटना के प्रसिद्ध महावीर मन्दिर में रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। एक दिन पूर्व से ही श्रद्धालु पंक्तिबद्ध होकर महावीर मन्दिर के गर्भगृह में विराजमान हनुमानजी के दोनों विग्रहों और राम दरबार के दर्शन और नैवेद्यम प्रसाद चढ़ाने के लिए घंटों इंतजार करते हैं। भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महावीर मन्दिर द्वारा कई इंतजाम किए जा रहे हैं। 


उन्होंने बताया कि पटना जंक्शन स्थित महावीर मन्दिर से वीर कुंवर सिंह पार्क तक लोहे के रेलिंग के साथ पंडाल बनाया जा रहा है। महावीर मन्दिर से वीर कुंवर सिंह पार्क तक बन रहे टेंट आच्छादित भक्त मार्ग में सैकड़ों लाइट और पंखे लगाये जा रहे हैं। रामनवमी के दिन भक्तों के लिए रास्ते भर कई जगहों पर पानी और शरबत की व्यवस्था रहेगी। जगह-जगह चलंत शौचालय की व्यवस्था की जा रही है। महावीर मन्दिर के सामने से लेकर वीर कुंवर सिंह पार्क के भीतर तक कुल 13 नैवेद्यम काउंटर लगाए जाएंगे।


तैयार होगा 20 हजार किलो नैवेद्यम

भारत सरकार का भोग सर्टिफिकेट प्राप्त नैवेद्यम महावीर मन्दिर का मुख्य प्रसाद है। महावीर मन्दिर के नैवेद्यम प्रभारी आर शेषाद्री ने बताया कि रामनवमी के लिए 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया जाएगा। तिरुपति के लगभग 100 दक्ष कारीगरों की टीम गाय के शुद्ध घी में नैवेद्यम तैयार करेगी। रामनवमी के दिन भक्तों की सहायता के लिए महावीर मन्दिर द्वारा 100 से अधिक निजी सुरक्षाकर्मी और लगभग एक हजार स्वयंसेवक तैनात किए जाएंगे। 


महावीर मन्दिर से वीर कुंवर सिंह पार्क से आगे तक दो किलोमीटर से अधिक लंबी लाइन में इंतजार करने वाले भक्तों को गर्भगृह में विराजमान हनुमानजी के दोनों विग्रहों और राम दरबार के लाइव दर्शन के लिए जगह-जगह कुल 14 एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरे से पूरी व्यवस्था की निगरानी की जाएगी। रामनवमी के दिन जिला प्रशासन से पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी और दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए जाने का अनुरोध किया गया है।